महिला करने लगी वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें, व्यक्ति को गंवाने पड़े साढ़े छह लाख रुपये
नवीन समाचार, देहरादून, 18 अप्रैल 2023। (Woman started doing obscene acts on video call, person had to lose six and a half lakh rupees) एक शख्स को अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर कॉल की। इसके बाद उसी नंबर से अज्ञात महिला भी वीडियो कॉल करने लगी। आरोप है कि इस दौरान महिला ने अश्लील हरकतें करते हुए पीड़ित व्यक्ति के साथ वीडियो बनाया। इसके बाद अज्ञात नंबर से कॉल आई। संबंधित ने खुद को क्राइम ब्रांच का आईपीएस अधिकारी बताकर शिकायत दर्ज होने की बात कही और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का झांसा देकर अज्ञात के बैंक खाते में करीब साढ़े छह लाख रुपये की रकम डलवा ली। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी: पत्नी के हाथों हुई पति की मौत…
कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना जयपाल सिंह निवासी सत्तीवाला, डोईवाला के साथ हुई। पीड़ित की शिकायत पर डोईवाला पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ आईटी ऐक्ट और धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। यह भी पढ़ें : नैनीताल के रहस्यमय परी ताल में डूबकर पर्यटक की मौत….