नवीन समाचार, नैनीताल, 17 अप्रैल 2023। (Nainital tourist broke a bottle of liquor and hit his hand, bleeding profusely, referred) दिल्ली से नैनीताल घूमने आए एक पर्यटक ने नशे में शराब की बोतल तोड़कर अपना हाथ काट लिया। तेजी से खून बहने पर उसे तत्काल बीडी पांडे जिला चिकित्सालय लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसके हाथ की बुरी स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। यह भी पढ़ें : नैनीताल में अचानक छात्र-छात्राओं से खाली कराये जा रहे हैं किराये के कमरे, प्रशासन को दखल देने की जरूरत…
प्राप्त जानकारी के अनुसार नई दिल्ली के कटवरिया सराय निवासी 30 वर्षीय कृष्णा कुमार अपने दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने आया था और यहां पंगोट के एक रिजॉर्ट में ठहरा हुआ था। बताया गया है कि वहां दोस्तों के साथ शराब की पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर उसने शराब की बोतल तोड़कर अपने हाथ की कलाई पर उससे प्रहार कर दिया। इससे काफी खून बहने लगा। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी: पत्नी के हाथों हुई पति की मौत…
इस पर उसके दोस्त उसे तत्काल बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले आए। जिला चिकित्सालय के डॉ. प्रतीक ने बताया कि पर्यटक के बाएं हाथ में दो जगह पर गहरा घाव था। इस पर दर्जनभर टांके लगाने एवं प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। यह भी पढ़ें : नैनीताल के रहस्यमय परी ताल में डूबकर पर्यटक की मौत….
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।