हल्द्वानी: पत्नी के हाथों हुई पति की मौत…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 17 अप्रैल 2023। (Haldwani: Husband died by the hands of his wife) हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित देवलचौड़ बंदोबस्ती क्षेत्र में एक व्यक्ति की पत्नी के हाथों मौत हो गई है। बताया गया है कि मृतक शराब पीने का आदी था। घटना के दौरान पत्नी को गाली-गलौज कर रहा था। इस पर पत्नी ने उस पर परदे लटकाने वाली लोहे ही पाइप जैसी रॉड से वार कर दिया। इस पर वह संभल नहीं पाया और उसकी मौत हो गई। यह भी पढ़ें : नैनीताल में अचानक छात्र-छात्राओं से खाली कराये जा रहे हैं किराये के कमरे, प्रशासन को दखल देने की जरूरत…
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार देवलचौड़ बंदोबस्ती निवासी 46 वर्षीय लक्ष्मण सिंह पास की कॉलोनी में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था। उसकी हत्यारोपित पत्नी गीता के बयानों के अनुसार सोमवार दोपहर वह नशे में धुत्त होकर घर पहुंचा और छत से नीचे आ रही पत्नी गीता से गालीगलौज करने लगा। यह भी पढ़ें : प्रशासन ने सख्ती से हटाईं सभी फूड वैन, संचालकों को दी चेतावनी भी…
पत्नी उसे चुप कराने की कोशिश करने लगी तो वह पत्नी से हाथापाई करने लगा। इस पर गीता ने पर्दे के पाइप से लक्ष्मण पर वार कर दिया। इससे उसके सिर और छाती पर चोट लगी और वह लहूलुहान होकर वहीं सीढ़ियों पर गिर गया और शराब के नशे व कमजोरी की वजह से पस्त होकर वहीं ढेर हो गया। यह भी पढ़ें : शादीशुदा महिला के घर पर 20 वर्षीय युवक ने किया विषपान, मौत…
गीता यह देख डर गई और उसने उसे कंबल से ढक दिया। कुछ देर बाद स्कूल से उनका बेटा शिवांशु घर लौटा और पिता का लहूलुहान देख परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी दी। परिजनों ने जब उसकी नब्ज देखी तो वह थम चुकी थी। इस पर उसे अस्पताल ले जाने की जगह उसके अंतिम संस्कार की तैयार की जाने लगी। लेकिन किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड कोरोना अपडेट: 13 में से 10 जिलों में आए नए मामले, 300 के पार पहुंची सक्रिय संक्रमितों की संख्या..
सूचना मिलने पर एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी, कोतवाल हरेंद्र चौधरी और यातायात नगर चौकी प्रभारी पंकज जोशी, एसएसआई विजय मेहता और कुमकुम धानिक आदि पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। सोमवार देर रात पुलिस ने गीता को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। यह भी पढ़ें : सामिया ग्रुप: ऐसा कोई सगा नहीं-जिन्हें इन्होंने ठगा नहीं, नैनीताल के सगीर से भी ठगे सवा चार लाख
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।