Mata-Pita : हल्द्वानी: 1 पिता के 3 ऐसे कपूत, करते हैं पिता से मारपीट, तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0

Mata-Pita, Amidst the celebration of Father’s Day, a heart-wrenching story of neglect and cruelty towards a 90-year-old father has emerged in Roorkee. Despite having three sons and daughters-in-law, the elderly man was forced to starve for several days. In desperation, he sought help from the police, shedding tears as he narrated his pain. The police, appalled by the situation, reprimanded the sons and warned them of legal consequences. This heartbreaking tale sheds light on the unfortunate mistreatment of an aging parent.

Mata Pita
समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 23 अगस्त 2023 (Mata-Pita)। हल्द्वानी कोतवाली के काठगोदाम थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने तीन कपूतों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। बेबस पिता ने आरोप लगाया है कि उसके तीनों बेटे उससे मारपीट करते हैं। इस पर काठगोदाम थाना पुलिस ने तीनों आरोपित पुत्रों के खिलाफ पिता की तहरीर पर अभियोग दर्ज कर लिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बदरीपुरा काठगोदाम निवासी प्रेम सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उनके तीन बेटे हैं। उनके नाम तिलक सिंह उर्फ डैनी, हेमंत सिंह उर्फ मोनू व राहुल सिंह उर्फ सन्नी हैं। ये तीनों आए दिन उनके साथ मारपीट करते हैं।

यह भी आशंका जताई है कि वह मकान में कब्जे की नीयत से उन्हें कभी भी मार सकते हैं। लिहाजा उन्होंने पुलिस से सुरक्षा दिलाने की गुहार लगाई है। इस मामले में काठगोदाम के थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया मामले में अभियोग दर्ज जांच शुरू कर दी गई है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : Mata-Pita : 3 बच्चों की मां, 90 वर्षीय वृद्धा से बेटे-बहु व पोते ने की मारपीट, हाथ तोड़ डाला

नवीन समाचार, ऋषिकेश, 5 अगस्त 2023 (Mata-Pita)। नरेन्द्र नगर के डौर गांव में एक 90 वर्ष से अधिक उम्र की वृद्धा रोशनी देवी के साथ उनके बेटे, बहु व नाती के द्वारा मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। घटना की जानकारी मिलने पर उत्तराखंड राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल संज्ञान लेते हुए ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती रोशनी देवी से मिलने अस्पताल पहुंची तथा पीड़िता से मिलकर उनका हाल जाना। 

Mata-Pita पीड़ित वृद्धा से मिली जानकारी के अनुसार उनके तीन बेटे हैं। इनमें से एक बेटे ने अपनी पत्नी व बेटे के साथ मिलकर वृद्धा से मारपीट की। इससे उनका हाथ टूटा है। हाथ में प्लास्टर लगा हुआ है। इस मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने तत्काल एसएसपी टिहरी को दूरभाष पर वृद्धा के साथ मारपीट व उन्हें परेशान करने वालांे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की मानसिकता से ग्रसित लोग परिवार की अहमियत को भूल चुके हैं। अपने वृद्ध माता-पिता के साथ ऐसा गलत व्यवहार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के साथ उन्हें दंडित किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : (Mata-Pita) इधर मनाया ‘फादर्स डे’, उधर 90 वर्षीय तीन बेटे-बहु होने के बावजूद कई दिनों से भूखा रहने को मजबूर, रुला देगी कहानी

नवीन समाचार, रुड़की, 26 जून 2023। (Mata-Pita) देश-प्रदेश में इसी पखवाड़े ‘फादर्स डे’ मनाया गया है, लेकिन शहर में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक 90 वर्षीय सेवानिवृत्त बुजुर्ग पिता को तीन बेटे और तीन पुत्रवधुऐं हैं। लेकिन बुजुर्ग कई दिनों से भूखा रहने को मजबूर हैं। परेशान होने बुजुर्ग ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को अपना दर्द बयां किया तो उनकी आंखों से आंसू निकल आए। बुजुर्ग की पीड़ा सुनकर पुलिस भी अचरज में पड़ गई। इसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग के दोनों बेटों को कोतवाली बुलाकर जमकर फटकार लगाई और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।

Mata Pitaजिस पिता ने बच्चों को अंगुली पकड़कर चलना सिखाया, तपती धूप और बारिश में बच्चों के लिए हाड मांस गंवाया, आज उन्हीं बेटों के कारण एक बुजुर्ग पिता खाने-पीने के लिए तरस रहा है। बुजुर्ग की बेचारगी का आलम यह है कि उसे पुलिस का दरवाजा खटखटाना पड़ा। मामला रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र का है। जहां एक पिता अपने ही बेटों की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा।

सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे 90 वर्षीय बुजुर्ग ने पुलिस को अपनी पीड़ा सुनाते हुए बताया कि वह स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हैं। उनके तीन बेटे हैं। तीनों की शादी हो चुकी है। एक बेटा बाहर रहता है, जबकि दो रुड़की में रहकर दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया दोनों बेटे और पुत्रवधु आए दिन उन्हें परेशान करते हैं। खाना और पानी मांगने पर उनके साथ अभद्रता करते हैं। साथ ही वे उन्हें घर से निकालने की भी धमकी देते हैं। वे कई दिनों तक उन्हें भूखा रखते हैं।

अपना दर्द बयां करते हुए बुजुर्ग की आंखों से आंसू निकल आए। बुजुर्ग की पीड़ा सुनकर पुलिस भी अचरज में पड़ गई। जिसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग के दोनों बेटों को कोतवाली बुलाया और बुजुर्ग पिता के साथ किए जा रहे गलत व्यवहार पर बेटों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही पुलिस ने बेटों को भविष्य में ऐसा करने की चेतावनी भी दी।

सिविल लाइन कोतवाली के एसआई बीएस चौहान ने बताया बुजुर्ग के दोनों बेटों को गलत व्यवहार करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

About Author

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग कौन हैं रीवा जिन्होंने आईपीएल के फाइनल मैच के बाद भारतीय क्रिकेटर के पैर छुवे, और गले लगाया… चर्चा में भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना
%d bloggers like this: