‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 21, 2024

‘सतझड़’ की ओर पहाड़ ! 38 सड़कें बंद, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर मंडराया खतरा

0
Mausam Kharab

नवीन समाचार, नैनीताल, 7 जुलाई 2024 (Mountains towards Satjhad-38 Roads closed-Danger)। प्रदेश के पिछले बृहस्पतिवार से यानी पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही है, और इसके साथ पहाड़ों पर लगातार सात दिनों तक पड़ने वाली बारिश ‘समझड़’ के इस बार फिर से लौटने की संभावना भी नजर आ रही है। हालांकि कुछ लोग चार दिन व तीन रात या तीन दिन और चार रात की बारिश को भी ‘सतझड़’ कहते हैं। अलबत्ता लगातार तेज बारिश के बाद सोमवार को अपराह्न में करीब 2 बजे के बाद बारिश रुक गई है। 

मौसम विभाग ने सोमवार से चेतावनी को लाल व नारंगी रंग से सामान्य के पीले रंग में डाल दिया था, लेकिन इसके बावजूद पहाड़ों पर सोमवार को भी लगातार बारिश जारी है। इससे जनजीवन भी लगातार पांच दिनों से प्रभावित है। लोगों के पिछले पांच दिनों दैनिक बाहरी कार्य नहीं हो पा रहे हैं और गीले कपड़े भी नहीं सूख पा रहे हैं।

(Mountains towards Satjhad-38 Roads closed-Danger)
मुक्तेश्वर पुलिस ने पेड़ को काटकर यातायात को सुचारू कर दिया

बहरहाल, लगातार हो रही बारिश से नैनीताल जनपद में 4 राज्य मार्ग, खुटानी-धानाचूली-ओखलकांडा, मौरनोला-भीड़ापानी-पतलोट, शहीद बलवंत सिंह मार्ग व हल्द्वानी-कालाढुंगी-रामनगर तथा 3 प्रमुख जिला मार्ग भुजान-बेतालघाट, अमृतपुर-बानना व लमजाला तथा एक अन्य जिला मार्ग नौकुचियाताल-जंगलियागांव के साथ अन्य 30 ग्रामीण मार्ग बंद हो गये हैं। सभी मार्गों पर जेसीबी काम कर रही हैं, और सभी के आज ही खुलने की संभावना भी जतायी गयी है। इधर आज सुबह भवाली-मुक्तेश्वर मार्ग पर पेड़ गिरने से यातायात बंद हो गया था। मुक्तेश्वर पुलिस ने पेड़ को काटकर यातायात को सुचारू कर दिया है।

इतनी हुई जनपद में बारिश

vaBarish1इधर बारिश की बात करें तो सुबह 8 बजे तक जिला मुख्यालय नैनीताल में 79 मिलीमीटर, हल्द्वानी-काठगोदाम में सर्वाधिक 206, धारी में 100, कोश्या कुटौली में 57, बेतालघाट में 25, कालाढुंगी में 109, रामनगर में 21, मुक्तेश्वर में 65.9 मिमी बारिश हुई है। बारिश के कारण नैनीताल व ओखलकांडा के कुछ क्षेत्रों में विद्युत एवं ओखलकांडा में पेयजल आपूर्ति बाधित चल रही है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर मंडराया खतरा (Mountains towards Satjhad-38 Roads closed-Danger)

हल्द्वानी में गौला नदी में पानी का बहाव 28980 क्यूसेक तक बढ़ गया है। जल स्तर बढ़ने से गौलापार की ओर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की ओर कटाव करने लगी है। जानकारी मिलने पर आज सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, सहायक खेल निदेशक राशिका सिद्दीकी व तहसीलदार सचिन कुमार ने अधिकारियों सहित गौला नदी के पश्चिमी छोर का निरीक्षण किया।

साथ ही जलस्तर कम होने पर इस हिस्से में बाढ़ सुधारात्मक कार्य करने व खेल विभाग के अधिकारियों को लगातार इस पर नजर रखने के निर्देश दिये हैं। उधर कोसी नदी में बहाव 8747 व चोरगलिया में नंधौर नदी का बहाव 29263 क्यूसेक हो गया है। इस प्रकार गौला व नंधौर नदियां खतरे के स्तर से ऊपर बह रही हैं। (Mountains towards Satjhad-38 Roads closed-Danger)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Mountains towards Satjhad-38 Roads closed-Danger, Nainital, Nainital Weather, Nainital Mausam, Weather, Mausam, Barish, Barsat, Rains, Mountains, Satjhad, Roads closed, Danger looms over International Cricket Stadium, International Cricket Stadium, Haldwani,)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page