नैनीताल: कार दुर्घटना में कपकोट के पूर्व विधायक के पांच परिजन घायल

नवीन समाचार, नैनीताल, 21 मार्च 2025 (Nainital-5 Family Members of Former MLA Injured)। नैनीताल जनपद में कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग पर लाल मिट्टी मोड़ के पास एक लग्जरी कार अनियंत्रित होकर जंगल में पलट गई, जिसमें कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण की मां व भाई सहित पांच परिजन घायल हो गए। इनमें में तीन लोगों को गंभीर चोटें बताई गई हैं, जबकि दो को मामूली चोटें लगी हैं। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना की जाँच शुरू की है और इसके कारणों का पता लगाने में जुटी है।
कार के ब्रेक फेल होने से हुई दुर्घटना (Nainital-5 Family Members of Former MLA Injured)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना कालाढूंगी-नैनीताल राजमार्ग पर घटगड़ से नीचे अपने संकरे और जोखिम भरे मोड़ों के लिए कुख्यात लाल मिट्टी मोड़ के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार के ब्रेक फेल होने से यह दुर्घटना हुई और कार अचानक नियंत्रण से बाहर हो कर सड़क से नीचे जंगल में जा गिरी और एक पेड़ से टकरा गयी। टक्कर की तीव्रता से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
चिकित्सालय में पूछताछ के बाद घायलों की पहचान ग्राम बड़ौत गरुड़ जिला बागेश्वर निवासी कपकोट के विधायक ललित फर्स्वाण की माता भागीरथी देवी (70 वर्ष), कार चला रहे भाई शैलेंद्र फर्स्वाण (40 वर्ष), महेंद्र फर्स्वाण (38 वर्ष), बहन मीनाक्षी (46 वर्ष) पत्नी प्रकाश वर्मा और भांजे गौतम के रूप में हुई। दुर्घटना में शैलेंद्र, महेंद्र और मीनाक्षी की हालत गंभीर बतायी गयी है, जबकि भागीरथी देवी और गौतम को मामूली चोटें आई हैं।
चिकित्सकों ने बताया कि शैलेंद्र और महेंद्र के सिर और सीने में गहरी चोटें हैं, वहीं मीनाक्षी की रीढ़ की हड्डी प्रभावित हुई है। परिवार के अन्य सदस्य सूचना मिलते ही हल्द्वानी पहुँचे। थाना कालाढूंगी के प्रभारी निरीक्षक पंकज जोशी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची।
घायलों को कार से निकालकर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी ले जाया गया। वहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल शैलेंद्र, महेंद्र और मीनाक्षी को हल्द्वानी के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। भागीरथी देवी और गौतम का इलाज जारी है, लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। चिकित्सकों ने गंभीर घायलों की स्थिति पर नजर रखने के लिए विशेष व्यवस्था की है। (Nainital-5 Family Members of Former MLA Injured)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital-5 Family Members of Former MLA Injured, Nainital News, Accident, Accident at Nainital-Kaladhungi Road, Accident at Ghatgarh, Nainital-Kaladhungi Road, Nainital: Five family members of former Kapkot MLA injured in car accident, former Kapkot MLA Lalit Farswan, former Kapkot MLA, Former MLA, Car Accident,)