Nainital Chori : नैनीताल में पहली बार पेट्रोल पम्प के ताले तोड़कर करीब 75 हजार की नगदी चोरी…

नवीन समाचार, नैनीताल, 25 जुलाई 2023। (Nainital Chori) जिला मुख्यालय नैनीताल में पहली बार नगर के तल्लीताल फांसी गधेरा स्थित पेट्रोल पंप में शटर का ताला तोड़कर अंदर से करीब 75 हजार की नगदी चोरी होने की घटना हुई है। घटना का सीसीटीवी भी पुलिस ने बरामद किया है, जिसमें घटना को सुबह करीब 4 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने अंजाम दिया है। सीसीटीवी में एक व्यक्ति कुल्हाड़ी से ताला तोड़ता दिख रहा है। पेट्रोल पंप संचालक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तल्लीताल पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फांसी गधेरा स्थित भारत भूषण साह के पेट्रोल पंप का संचालन सुखदीप सिंह करते हैं। सोमवार रात वह रोज की तरह अपने कर्मचारियों के साथ पेट्रोल पंप तथा स्टोर को बंद कर घर चले गए थे। इधर मंगलवार सुबह करीब सात बजे जब कर्मचारी जयंत बिष्ट पेट्रोल पम्प को खोलने के लिए पहुंचे तो पंप के स्टोर के शटर पर लगे दोनों ताले टूटे और स्टोर में रखी करीब 75 हजार रुपए की नगदी गायब मिली।
इस पर उन्होंने तत्काल पंप संचालक को और संचालक ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सचना पर तल्लीताल थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर पंप और स्टोर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक युवक सुबह करीब 4 बजे से पहले पेट्रोल पंप के आगे से घुसने का प्रयास करते और फिर पीछे केएमवीएन के पर्यटक आवास गृह की ओर से छत के रास्ते घुसते और कुल्हाड़ी से 5-6 बार वार कर स्टोर के ताले तोड़ता हुए दिख रहा है।
उसने सीसीटीवी का रुख भी दूसरी ओर कर दिया। तल्लीताल थाने के प्रभारी संदीप नेगी ने बताया कि अभियोग पंजीकृत कर एसआई नरेंद्र कुमार को जांच सोंपी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(डॉ. नवीन जोशी)आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Nainital Chori : नगर में फिर चोरी…
नवीन समाचार, नैनीताल, 5 अप्रैल 2023। (Nainital Chori) हाल में नैनीताल पुलिस ने कुछ चोरों को सींखचों के अंदर किया है। इसके बावजूद नगर में चोरी की घटनाओं का सिलसिला का सिलसिला जारी है। अब नगर के तल्लीताल क्षेत्र से एक स्कूटी व एक बाइक के चोरी होने का मामला सामने आया है। यह भी पढ़ें : दो पुलिस कर्मियों ने महिला से किया दुष्कर्म, इनमें से एक उम्रदराज और अब सेवानिवृत्त भी…
प्राप्त जानकारी के अनुसार तल्लीताल थाना क्षेत्र में सिपाही धारा निवासी गोपाल बोरा की बाइक व पुलिस लाइन क्षेत्र के रजब अहमद ने बीती रात्रि अपनी स्कूटी घर के पास सड़क से गायब होने की शिकायत करते हुए तल्लीताल थाने में शिकायती पत्र दिया है। यह भी पढ़ें :हल्द्वानी में हुए बवाल के मामले में नया मोड़, करीब 800 लोगों के विरुद्ध अभियोग दर्ज
(Nainital Chori) दोनों ने थाना पुलिस से उनके वाहन ढूंढने में मदद करने की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी रोहिताश सागर ने बताया कि मामले में अज्ञात के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर वाहनों की तलाश शुरू कर दी है। तल्लीताल के थाना प्रभारी रोहताश सिंह सागर ने बताया कि पुलिस की जांच सही दिशा में चल रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : पिछले कुछ घंटों में 2 बार डोली उत्तराखंड की धरती, आपने महसूस की ?
संबंधित समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
(डॉ. नवीन जोशी)आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।