Nainital

नैनीताल : दुकान में दिनदहाड़े चोरी, घटना का सीसीटीवी वीडियो भी आया सामने

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, नैनीताल, 25 अप्रैल 2023। (Nainital: Theft in the shop in broad daylight, CCTV video of the incident also surfaced) नगर के तल्लीताल बाजार में दिन दहाड़े एक दुकान से चोरी की घटना सामने आई है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। घटना गत 22 अप्रैल की है, लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है। यह भी पढ़ें : नाबालिग किशोरी से 25 वर्षीय युवक 6 माह तक करता रहा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, अब शादी से मुकरा तो…. देखें वीडियो:

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अपराह्न करीब 2.53 बजे एक चोर दुकान के बाहर दुकान का नजारा लेता है। भांपता है कि उसे कोई देख तो नहीं रहा है। इसके बार खाली पड़ी दुकान में घुसकर सामान चोरी कर ले आता है, और इत्मीनान से से अपना थैला उठाकर चला जाता है। यह भी पढ़ें : दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत…

बताया गया है कि चोरी की घटना एक टेलर की दुकान में हुई है। इस दौरान दुकान से कपड़े की थान, दो कमीज और एक वास्केट चोरी हुई है। बताया गया है कि घटना के दौरान दुकान स्वामी विजय कुमार दुकान को खुला छोड़कर कहीं आसपास चले गये थे। इसी बीच में चोर ने दुकान में हाथ साफ कर लिया। यह भी पढ़ें : हद हो गई, सगी बहन से नशा करवाकर हर रोज दुष्कर्म करता है कलयुगी भाई….

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply