नैनीताल: एक पिता से मांगी गयी बेटी के अपहरण की बात कह 10 लाख रुपये की फिरौती
नवीन समाचार, नैनीताल, 16 जुलाई 2024 (Nainital-Father asked to pay ransom of 10 lakhs)। नैनीताल निवासी एक व्यक्ति से उसकी बेटी के अपहरण का झांसा देकर साइबर ठगों के द्वारा 10 लाख रुपये की फिरौती मामले की घटना सामने आयी है। इस मामले में पीड़ित की शिकायत को पुलिस को साइबर सेल को जांच के लिये भेज दिया है।
बेटी व परिजनों के ठीक-ठीक नाम बताये
yunप्राप्त जानकारी के अनुसार वेलड्रॉफ कंपाउंड निवासी व्यक्ति ने मंगलवार को कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि गत 11 जुलाई को मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उसकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है। उसे छुड़ाने के लिये 10 लाख रुपये देने होंगे। व्यक्ति को इस बात का यकीन नहीं हुआ तो उसने बेटी व अपने अन्य परिजनों के नाम पूछे तो फोन करने वाले व्यक्ति ने सभी नाम सही-सही बता दिये।
5 हजार रुपये डाले, बेटी मिली कोचिंग में (Nainital-Father asked to pay ransom of 10 lakhs)
इस पर व्यक्ति ने इतनी बड़ी धनराशि नहीं होने की बात कही तो दूसरी ओर से कहा कि फिलहाल जितना पैसा है वही बताये गये खाते में डाल दे। इस पर पीड़ित ने बताए गये खाते में पांच हजार रुपये डाल दिये। लेकिन घबराहट कम होने के बाद पीड़ित ने बेटी के नंबर पर संपर्क किया तो उसने कोचिंग में होने की बात कही। इससे पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। मल्लीताल कोतवाली के एसएसआई पीएस मेहरा ने बताया कि शिकायत साइबर सेल भेज दी है। (Nainital-Father asked to pay ransom of 10 lakhs)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital-Father asked to pay ransom of 10 lakhs, Nainital, Ransom, Firauti, Apharan, Pretext of kidnapping, Father, Daughter, Kidnap, Firoti, Beti)