‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

दीपावली के शुभकामना संदेशों के लिए विशेष योजना : यहां आपके विज्ञापन को होर्डिंग की तरह कोई फाड़ेगा नहीं : हर 10 विज्ञापनों पर लकी ड्रॉ से 1 विज्ञापन मुफ़्त योजना भी लागू*। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको गंभीरता से भी लिया जाएगा । विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। हमें सहयोग करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

November 6, 2024

नैनीताल ने किया एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश के लिये पहला स्वर्ण पदक प्राप्त कर इतिहास रचने वाली दीपाली थापा को सम्मानित

Samman

नवीन समाचार, नैनीताल, 5 नवंबर 2024 (Nainital Honored Asian Champion Deepali Thapa) नैनीताल की होनहार मुक्केबाज दीपाली थापा ने एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश के पहली बार 36 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास बनाया है। इस शानदार उपलब्धि पर उनके सम्मान में नगर के विभिन्न संगठनों ने एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर नैनीताल के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने नगर में रैली निकालकर दीपाली का स्वागत किया। इसके पश्चात डीएसए मैदान में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।

(Nainital Honored Asian Champion Deepali Thapa)समारोह में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी वंदना सिंह ने दीपाली थापा का फूलमालाओं से स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को खेलों से जोड़ने के लिए अभिभावकों को विशेष ध्यान देना चाहिए और उन्हें खेल गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने जानकारी दी कि डीएसए मैदान में अन्य खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए संसाधन विकसित किए जा रहे हैं और एक बॉक्सिंग रिंग के लिए प्रोजेक्ट भी तैयार किया जा रहा है।

एशियन बॉक्सिंग चौंपियनशिप में दीपाली की उपलब्धि (Nainital Honored Asian Champion Deepali Thapa)

गौरतलब है कि दीपाली थापा ने सितम्बर में दुबई के अबू धाबी में आयोजित एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 35 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में यूक्रेन की बॉक्सर को 5-0 से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया और देश व प्रदेश का मान बढ़ाया। वर्तमान में दीपाली आर्मी इंस्टीट्यूट पुणे में प्रशिक्षण ले रही हैं।

इस अवसर पर दीपाली की दादी कमला थापा, माता आशा थापा, और पिता रणजीत थापा के साथ ही पद्मश्री अनूप शाह, डीएसए महासचिव अनिल गडिया, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष श्याम नारायण, भारतीय बॉक्सिंग टीम के चयनकर्ता मुखर्जी निर्वाण और एसडीएम प्रमोद कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। 

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Nainital Honored Asian Champion Deepali Thapa, Nainital, Samman, Award, Deepali Thapa, Boxer Deepali Thapa, Nainital honoured Deepali Thapa who created history by winning the first gold medal for the country in the Asian Boxing Championship, Asian Boxing Championship, first gold medal for Boxing in 35 Kg Catagory, Deepali Thapa, Asian Boxing Championship, Nainital News, Sports News, Uttarakhand News,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page