नैनीताल में अतिक्रमण टूटने पर बेघर हुये व्यक्ति को किराये पर घर देना बुजुर्ग को पड़ा महंगा

नवीन समाचार, नैनीताल, 17 अप्रैल 2024 (Nainital me kiraydar ne di Makan Malik ko dhamki)। नैनीताल के मेट्रोपोल कंपाउंड में अतिक्रमण हटाने के दौरान बेघर हुए परिवार को किराए पर मकान देना तल्लीताल के हरिनगर निवासी एक बुजुर्ग को महंगा पड़ गया। आरोप है कि किराएदार ने मकान मालिक से 50 हजार रुपये उधर ले लिये, लेकिन वह यह रुपये तो दूरे किराया भी नहीं दे रहा। उल्टे किराया मांगने पर मकान मालिक को फंसाने की धमकी दे रहा है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरीनगर निवासी नरोत्तम जोशी ने तल्लीताल थाने में शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि मेट्रोपोल कंपाउंड में अतिक्रमण टूटने के बाद अनुज अग्रवाल अपनी पत्नी बच्चे के साथ उनके घर पहुंचा था। उसे उन्होंने अपने घर का ऊपरी तल पांच हजार रुपये मासिक किराये में दिया। कुछ माह तक अनुज नियमित किराया देते रहा।
50 हजार रुपये भी उधार ले लिये (Nainital me kiraydar ne di Makan Malik ko dhamki)
इस बीच उसने भवन के पीछे की ओर दुकान खोलने के लिए निर्माण कार्य कराने के लिए उनसे दो किश्तों में 50 हजार रुपये भी उधार ले लिये, और इसके बाद कई माह से भवन का किराया भी नहीं दिया। इस पर उन्होंने उससे उधार दी गई रकम व किराया मांगा तो अनुज उसे फंसाने की धमकी देने लगा। इस पर जोशी ने 112 पर पुलिस को सूचना दी। (Nainital me kiraydar ne di Makan Malik ko dhamki)
तल्लीताल थाना प्रभारी रमेश बोहरा के अनुसार शिकायत पर किरायेदार अनुज अग्रवाल के विरुद्ध पुलिस एक्ट में चालान की कार्रवाइ की गई है। साथ ही तत्काल किराया व उधार ली गई रकम वापस कर भवन खाली कराने के निर्देश भी दिये हैं। (Nainital me kiraydar ne di Makan Malik ko dhamki)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital me kiraydar ne di Makan Malik ko dhamki)