‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 6, 2024

ईद की नमाज, अमेरिकी विवि के प्रोफेसर का व्याख्यान, प्रह्लाद मेहरा के निधन पर शोक, मतदान जागरूकता रैली व लेक सिटी वेलफेयर क्लब का वार्षिकोत्सव..

0
Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

डीएसए मैदान में पढ़ी गयी ईद की नमाज, मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ में उठे जायरीनों के हाथ (Nainital News 11 April 2024 Navin Samachar)

नवीन समाचार, नैनीताल, 11 अप्रैल 2024 (Nainital News 11 April 2024 Navin Samachar)। सर्व धर्म की नगरी सरोवर नगरी के डीएसए मैदान मल्लीताल में गुरुवार को हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद उल फितर की नमाज पढ़ी। पेश इमाम मुफ्ती अजमल कासमी ने उन्हें जामा मस्जिद के सामने स्थित डीएसए मैदान में नमाज अदा कराई। इस दौरान मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ भी की गई इस पर जायरीनांे के हाथ ही दुआ में हाथ उठे। इसके बाद सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई और शुभकामनाएं दीं।

(Nainital News 11 April 2024 Navin Samachar) ईद की नमाज में मुल्क की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ में उठे जायरीनों के  हाथ - ataltv.comसुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हुई ईद की नमाज के लिये नमाजी काफी पहले से आने प्रारंभ हो गये थे। उल्लेखनीय है कि पूरे 1 महीने रमजान के पाक महीने में रोजा रखने के साथ मुस्लिम समाज के इबादत करते हैं और चांद देखने के बाद उसकी खुशी में ईद मनाते हैं। इस दौरान पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाएं काफी चाक-चौबंद रहीं। पुलिस कोतवाली व मस्जिद के सामने के मार्ग को पुराने घोड़ा स्टेंड से मस्जिद तिराहे तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रखी गयी। अंजुमन कमेटी ने शांति पूर्वक ईद की नमाज के लिये जिला और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

ईद की नमाज अदा करने वालों में अंजुमन इस्लामिया के सदर शुहेल शम्सी, महासचिव जमाल सिद्दीकी, मोहम्मद हामिद, हारून खान पम्मी, सोहेल सिद्दीकी, युसूफ खान, अफजल हुसैन फौजी, सैयद नदीम मून, वसी कुरैशी, अकरम शाह, इकबाल कुरैशी, एजाज कुरैशी, फैसल कुरैशी, शमी कुरैशी, जकी कुरैशी, इजहार सिद्दीकी, इकबाल सिद्दीकी, नईम अहमद, मो. इमरान, जावेद हुसैन, इलियाज अहमद, अजमल हुसैन, मो. आरिश सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। ईद के बाद घरों में सिवई सहित अन्य पकवानों के साथ मीठी ईद मनायी गयी। बच्चों में भी ईद के प्रति खासा उत्साह देखा गया।

अमेरिकी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने कुमाऊं विश्वविद्यालय में दिया ऑनलाइन माध्यम से व्याख्यान (Nainital News 11 April 2024 Navin Samachar)

-जहरीली गैस कार्बन मोनो ऑक्साइड के लाभ भी बताये
(Nainital News 11 April 2024 Navin Samachar) स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया यूएसए के प्रोफेसर डॉक्टर बी वांग ने ज़हरीली  गैस कार्बन मोनोऑक्साइड से इलाज के बताए कारगर तरीके - Naini Liveनैनीताल। अमेरिका की ‘स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया’ के मेडिसिनल केमिस्ट्री के प्रोफेसर डॉ. बी वांग ने बुधवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय में ऑनलाइन माध्यम से व्याख्यान दिया। इस दौरान उन्होंने “डिफाइंग कन्वेंशनल विजडमरू स्टडीइंग कार्बन मोनोऑक्साइड ऐज ए पोटेंशियल थेरप्यूटिक एजेंट’ विषय पर बोलते हुये जहरीली गैस-कार्बन मोनोऑक्साइड से इलाज के कारगर तरीके बताए।

कुलपति प्रो.दीवान रावत की पहल पर आयोजित इस व्याख्यान में प्रो.वांग ने कई शोधों का हवाला देते हुए समझाया कि जहरीली कार्बन मोनो ऑक्साइड का इस्तेमाल यकृत, कैंसर व मधुमेह जैसी बीमारियों के इलाज के लिए किया जा सकता है। बताया गया कि चीन में जन्मे प्रो.वांग कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों से जुड़े कई महत्वपूर्ण शोध कर रहे हैं। वह मेडिसिनल केमिस्ट्री के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ माने जाते हैं। उनके 340 से ज्यादा शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं और दुनिया भर में 240 से ज्यादा व्याख्यान दे चुके हैं।

डॉ.वांग ने कहा की कार्बन मोनोऑक्साइड का प्रयोग कीमोथेरेपी, जीन थेरेपी और इम्यूनोथेरेपी जैसी कई उपचार पद्धतियों के लिए अपनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऑटोफिगी अवरोधकों के साथ कार्बन मोनोऑक्साइड के संयोजन से मानव में प्रोस्टेट, फेफड़ों और अग्नाशय की कैंसर कोशिकाओं में महत्वपूर्ण कैंसर विरोधी प्रभाव देखने को मिलता है।

प्रो.वांग के व्याख्यान को सुनने के लिए उत्तराखंड व दूसरे राज्यों के रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जीव विज्ञान, जैव प्रोद्योगिकी के शिक्षक, शोधार्थी और विद्यार्थी उपस्थित रहे। कुलपति प्रो. रावत ने प्रो.वांग को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके व्याख्यान से प्रतिभागियों की समझ का स्तर बेहतर हुआ है। वहीं डीएसबी परिसर की विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो.चित्रा पांडे ने शोधार्थियों को प्रो.वांग के वृहद अकादमिक परिचय से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन अतिथि निदेशालय के निदेशक प्रो.ललित तिवारी ने किया।

कार्यक्रम में प्रो.नीता बोरा शर्मा प्रो.सुषमा टम्टा, प्रो.एनजी साहू, प्रो.गीता तिवारी, डॉ.ललित मोहन, प्रो.तपन नैलवाल, प्रो.अनिता सिंह, प्रो.वीना पांडे, डॉ.संतोष उपाध्याय, डॉ.कपिल खुल्बे, डॉ.राजेश्वर, डॉ.नवीन पांडे, डॉ.मयंक पांडे, स्वाति जोशी, प्रो.पुष्पा जोशी, डॉ.नंदन बिष्ट, डॉ.आशीष बहुगुणा, डॉ.तीरथ कुमार, डॉ.पूनम, डॉ.राजेंद्र फर्त्याल व लता नितवाल सहित 166 शिक्षक व शोधार्थी उपस्थित रहे।

लोक गायक प्रह्लाद मेहरा के असामयिक निधन पर शोक (Nainital News 11 April 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ-कूटा ने प्रसिद्ध कुमाउनी लोक गायक प्रह्लाद मेहरा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। कूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी ने कहा है कि प्रह्लाद मेहरा कुमाऊं के एक प्रसिद्ध लोक गायक के साथ कुमाऊं की संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे थे।

उनके प्रसिद्ध गीतों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के नारे की प्रेरणा पर बेटी बचाने के लिए ‘गर्भ भितेरा बेटी ना मारा’ गीत भी शामिल है। उनका गीत ऐजा मेरा दानपुरा व चांदी को बटना कुर्ती कॉलर मां लोगों की जुबान पर चढ़ गये थे। शोक व्यक्त करने वालों में कूटा के महासचिव डॉ.विजय कुमार, प्रो.नीलू लोधियाल डॉ.दीपक कुमार, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.दीपाक्षी जोशी, डॉ.दीपिका गोस्वामी, प्रो.अनिल बिष्ट, डॉ.उमंग सैनी, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.सीमा चौहान, डॉ.दीपिका पंत, डॉ.नागेंद्र शर्मा, डॉ.युगल जोशी व डॉ.रितेश साह आदि भी शामिल हैं। (Nainital News 11 April 2024 Navin Samachar)

इसके अलावा नगर के मल्लीताल बड़ा बाजार में आयोजित एक शोक सभा में स्वर्गीय मेहरा के निधन पर गहरा शोक तथा दुःख व्यक्त किया गया और उनके निधन को उत्तराखंड की लोक संस्कृति के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि प्रहलाद मेहरा पहाड़ में आयोजित होने वाले हर कौतिक और तीज त्यौहारों में अपनी मधुर आवाज से हर कार्यक्रम में रंग भर देते थे, उनका असमय जाना एक स्तब्ध कर देने वाली घटना है। (Nainital News 11 April 2024 Navin Samachar)

शोक सभा में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा नैनीताल के नगर अध्यक्ष शाकिर अली, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप दुम्का, राम नारायण, आन सिंह मेहरा, दया जोशी, गौरव मेहरा, विजय साह व नवीन उप्रेती आदि उपस्थित रहे। (Nainital News 11 April 2024 Navin Samachar)

शत-प्रतिशत मतदान जागरूकता के लिये सीआरएसटी के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली (Nainital News 11 April 2024 Navin Samachar)

(Nainital News 11 April 2024 Navin Samachar) CRST students took out an awareness rally - सीआरएसटी के छात्रों ने निकाली  जागरूकता रैली, हल्द्वानी न्यूजनैनीताल। नगर के सबसे पुराने सीआरएसटी इंटर कालेज के छात्रों ने गुरुवार को जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे के निर्देशों पर बैनर, पोस्टर, तख्तियों तथा स्लोगनों के साथ नगर में मतदान के प्रति जागरूकता रैली निकाली। मल्लीताल बड़ा बाजार, जय लाल साह बाजार, रिक्शा स्टैंड आदि क्षेत्रों में निकाली गयी रैली के माध्यम से छात्रों ने मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिये प्रेरित किया। (Nainital News 11 April 2024 Navin Samachar)

इससे पूर्व रैली का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण से करते हुए प्रधानाचार्य मनोज पांडे ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए विश्वास जताया कि मत प्रतिशत बढ़ाने तथा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए छात्रों का यह अभियान अपने इच्छित लक्ष्य को प्राप्त करेगा। रैली में राजेश कुमार, मनीष साह, रितेश साह, राजेश लाल, ललित जीना, शैलेंद्र चौधरी, हिमांशु जोशी, तारा जोशी व गीता बिष्ट आदि शिक्षक भी उपस्थित रहे। (Nainital News 11 April 2024 Navin Samachar)

धूमधाम से मनाया जाएगा लेक सिटी वेलफेयर क्लब का वार्षिकोत्सव (Nainital News 11 April 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। नगर की महिलाओं के सामाजिक संगठन लेक सिटी वेलफेयर क्लब की कार्यकारिणी की बैठक में आगामी 28 अप्रैल को क्लब का 15वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम की सफलता के लिए अध्यक्ष ज्योति ढोंढियाल को संयोजक तथा दीपा पांडे, हेमा भट्ट व मधुमिता को सह संयोजक मनोनीत किया गया। (Nainital News 11 April 2024 Navin Samachar)

क्लब की सचिव दीपा पांडे ने बताया कि क्लब द्वारा आगे स्वास्थ्य शिविर, मदर्स डे, माता की चौकी, हरेला महोत्सव, अंतरविद्यालयी नृत्य प्रतियोगिता, डांडिया महोत्सव, व्यंजन प्रतियोगिता, फैंसी शो, तिरंगा यात्रा, तीज महोत्सव, मेहंदी प्रतियोगिता, वृक्षारोपण एवं निर्धन वर्ग के लोगों के लिये कंबल वितरण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी संयोजकों की घोषणा कर दी गई है। बैठक में हेमा भट्ट, रानी साह सहित अमिता साह, सीमा सेठ, तनु सिंह, कविता त्रिपाठी, रमा भट्ट, जीवंती भट्ट, दीपिका बिनवाल व सरिता त्रिपाठी आदि सदस्य उपस्थित रहे। (Nainital News 11 April 2024 Navin Samachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News 11 April 2024 Navin Samachar)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page