‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 22, 2024

नैनीताल के आज 19 फरवरी 2024 के चुनिंदा ‘नवीन समाचार’

0

Nainital News of 19th February 2024

Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

पालिका ने कहा-दुकानों के बाहर झाप निकालने को अनुमति लें, व्यापार मंडल भड़का, कहा-अनुमति लेने की जरूरत नहीं (Nainital News of 19th February 2024)

नवीन समाचार, नैनीताल, 19 फरवरी 2024 (Nainital News of 19th February 2024)। नगर पालिका की ओर से बाजार की दुकानों में झापों के लिये अनुमति लेने की उद्घोषणा कराई गयी। इस पर माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल ने सोमवार को आर्य समाज मंदिर के सत्संग हॉल में आपात बैठक की तथा बैठक के बाद पालिका के प्रशासक केएन गोस्वामी से तुरंत मुलाकात की।

Nainital News of 19th February 2024
मां नयना देवी व्यापार मंडल नैनीताल के अध्यक्ष पुनीत टंडन

स्पष्टता से कहा कि 2010 में नगर पालिका द्वारा दुकानदारों को 5 फिट झांप बाहर निकालने की अनुमति दी गयी है। सभी बाजारों के सभी दुकानें अपनी हद में हैं और झापें नियमानुसार दायरे के अंदर हैं। इसलियेकिसी भी दुकानदार को अपनी दुकान की कोई भी फोटो या झाप लगाने के लिए लिखित में आवेदन करने की जरूरत नहीं है।

यह भी बताया कि सभी व्यापारियों द्वारा मैन्युअल फोल्डिंग वाली धूप और बारिश से बचने के लिये लगायी जाने वाली झापों को भी अंदर कर लिया गया है। इस पर पालिका प्रशासक ने आश्वासन दिया कि अगर सब नियमानुसार है और पूर्व में पालिका द्वारा दी गयी अनुमति के दायरे में है तो कोई अनुमति या आवेदन की आवश्यकता नहीं है।

व्यापार मंडल अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा कि सभी व्यापारी किसी भी भय या किसी के डर या दबाव में ना आयें। माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल बाजारों में व्यापारियों के साथ कोई भी अन्याय या असमानता से हुई किसी भी कार्यवाही के खिलाफ खड़ा रहेगा और कोई भी नाइंसाफी बाजारों में व्यापारियों के साथ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कुमाऊं विवि को ‘बहु विषयक शिक्षा एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय’ से मिला 100 करोड़ रुपये का अनुदान, भट्ट ने जतायी खुशी (Nainital News of 19th February 2024)

Nainital News of 19th February 2024नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय को भारत सरकार के ‘बहु विषयक शिक्षा एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय’ द्वारा नयी शिक्षा नीति के तहत 100 करोड़ रुपये का अनुदान देने की घोषणा हुई है। इस पर खुशी व्यक्त करते हुए केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री एवं नैनीताल उधमसिंहनगर लोक सभा क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व केंद्र सरकार का आभार जताया है।

श्री भट्ट ने कहा कि इस अनुदान से कुमाऊं विश्वविद्यालय को नई शिक्षा नीति के तहत आपदा प्रबंधन, शहरी विकास, उद्यमिता विकास व उद्यमिता केंद्र आदि 9 नए विषयों को शुरू करने व आधारभूत ढांचा बनाने में मदद मिलेगी, साथ ही इस अनुदान से कुमाऊं विश्वविद्यालय को नई पहचान मिलेगी।

उन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत के नेतृत्व में इस अनुदान को प्राप्त करने हेतु बहु विषयक शिक्षा और अनुसंधान विश्व विद्यालय’ के समक्ष दिए गए मॉडल प्रस्तावों के प्रस्तुतीकरण की सराहना भी की, जिसके आधार पर कुमाऊं विश्वविद्यालय को यह अनुदान मिला है।

केपीएल का फाइनल जोग्यूड़ा सेवन स्टार ने 31 रनों से जीता, रोहित बने मैन आफ द सीरीज (Nainital News of 19th February 2024)

नैनीताल। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती खुर्पाताल के डायनेस्टी ग्राउंड में खेली जा रही केपीएल यानी खुर्पाताल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता जोग्यूड़ा सेवन स्टार ने जीत ली है। फाइनल मुकाले में जोग्यूड़ा ने पहाड़ी ब्वाय मनस्वाड को 31 रनों से हरा दिया। प्रतियोगिता में 6 विकेट लेने के साथ 1 शतक सहित 296 रन बनाने वाले रोहित कनवाल को फाइनल मुकाबले के साथ प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनाव गया।

वहीं सेमीफाइनल में शतक सहित कुल 315 रन बनाने वाले मनीष कनवाल प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वाधिक 14 विकेट लेने वाले के भास्कर कनवाल सर्वश्रेष्ठ गैंदबाज और दीपक कनवाल सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक चुने गये। विधायक पुत्र मोहित आर्या ने बतौर मुख्य अतिथि विजेताओं एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

फाइनल मुकाबले में जोग्यूड़ा सेवन स्टार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मनीष कनवाल के सर्वाधकि 36 व रोहित कनवाल ने 26 रनों की मदद से 15 ओवर में 120 रन बनाये। जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए पहाड़ी ब्वाय मनस्वाड़ की टीम सूरज के सर्वाधिक 25 व अमित बगडवाल के 18 रनों के साथ 89 रन ही बना सकी। जोग्यूड़ा की ओर से दीपक ने दो तथा संजय, रोहित तथा अर्जुन ने एक-एक विकेट लिया।

इस अवसर पर उद्घोषक के रूप में हेमंत बिष्ट, दर्शन कनवाल व दीपक कंडारी ने योगदान दिया। आयोजकों ने विशेष सहयोग के लिए जिला विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय का आभार प्रकट किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में विक्रम कनवाल, विजय सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान मोहिनी देवी, तारा कनवाल व खुशाल कनवाल आदि ने सहयोग दिया।

गोलवलकर के जन्मदिवस को राष्ट्रीय साहित्य बिक्री दिवस के रूप में मनाया गया (Nainital News of 19th February 2024)

नैनीताल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर के जन्मदिवस को जिला मुख्यालय में राष्ट्रीय साहित्य बिक्री दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर नगर के तल्लीताल डांठ पर राष्ट्रीय साहित्य के बिक्री स्टॉल लगाया गया और यहां संघ परिचय, डॉ हेडगेवार, वीर सावरकर की जीवनी और भारत की महान नारियां, प्रेरक बाल कथाएं, पर्यावरण प्रेमी, हिंदू दृष्टि, उत्तराखंड की महान विभूतियां, परमवीर चक्र प्राप्त विभूतियां व श्रीराम का साहित्य आदि उपलब्ध कराया गया। (Nainital News of 19th February 2024)

आरएसएस के जिला प्रचार प्रमुख नवीन भट्ट ने बताया कि संघ के द्वितीय सरसंघचालक की जयंती को संघ साहित्य बिक्री दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके जीवन से स्वयंसेवको को नई दिशा मिलती है। बुक स्टॉल का शुभारम्भ नगर कार्यवाह उमेश सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि संघ साहित्य समाज की वैचारिक गरीबी दूर कर सामाजिक समरसता का निर्माण करता है। और समस्त समाज राष्ट्रभक्त हो ऐसा प्रयास करता है। इस अवसर पर संघ के नगर विस्तारक कमलेश, नगर प्रचार प्रमुख चंदन जोशी, पंकज भट्ट, दीपक मेलकानी व भावेश सिंह आदि मौजूद रहे। (Nainital News of 19th February 2024)

प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने के लिये लंबित ई-केवाईसी को पूरा करने के लिये चलेगा अभियान (Nainital News of 19th February 2024)

नैनीताल। जनपद में प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि का लाभ प्राप्त करने के लिये भारत सरकार के निर्देशानुसार लंबित ई-केवाईसी को पूरा करने के लिए कामन सर्विस सेंटरों के माध्यम से 12 से 21 फरवरी तक 10 दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है। जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम को प्रभावी रूप से सफल बनाने हेतु एवं किसानों की ई-केवाईसी को पूरा करने के लिये ग्राम नोडल अधिकारी और कामन सर्विस सेंटर के सहयोग से ग्राम स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। (Nainital News of 19th February 2024)

बताया कि भारत सरकार द्वारा ग्राम नोडल अधिकारियों को इस कार्य हेतु प्रत्येक लंबित ई-केवाईसी पर 10 रुपए एवं (100 से अधिक लंबित ई-केवाई को करने पर 500 रुपये अतिरिक्त एवं 200 से अधिक लंबित ई-केवाईसी पूरा करने पर 1000 रुपये अतिरिक्त प्रोत्साहन धनराशि योजना के प्रशासनिक मद से मुख्य कृषि अधिकारी नैनीताल द्वारा दी जायेगी। साथ ही प्रत्येक भू-आलेख का सत्यापन पर 10 रुपये एवं नये पात्र कृषकों के पंजीकरण पर 15 रुपये देय होंगे। (Nainital News of 19th February 2024)

उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को जिले में सभी विधानसभा स्तर पर मेले का आयोजन किया जाएगा। कहा कि जिन ग्राम नोडल अधिकारियों ने अपना कार्य पूर्ण कर लिया है, वह अपने नाम 23 फरवरी तक मुख्य कृषि अधिकारी नैनीताल के कार्यालय में जानकारी उपलब्ध कराएं। श्री पांडेय ने बताया कि भारत सरकार की इस बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना के तहत कृषकों को डीबीटी के माध्यम से तीन समान किस्तों में भारत सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि की 6 हजार रुपये की धनराशि सीधे उनके बैंक खाते में दी जायेगी। (Nainital News of 19th February 2024)

कुमाऊं विवि की वार्षिक पद्धति की परीक्षाओं के लिये मंगलवार से खुलेगा पोर्टल (Nainital News of 19th February 2024)

Kumaun University Kumaon application processनैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय की वार्षिक पद्धति की बीए, बीएससी व बीकॉम की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की मुख्य परीक्षाओं के लिये परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने के लिये अपने पोर्टल को 20 फरवरी से 5 मार्च तक खोलेगा। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा ने परीक्षार्थियों से इस अवधि में विवि की वेबसाइट से आवेदन पत्र एवं परीक्षा शुल्क ऑनलाइन भरने को कहा है। (Nainital News of 19th February 2024)

हम आज के अन्य समाचार भी इसी पोस्ट में अपडेट करेंगे। इसलिये आज के अन्य समाचार पढ़ने के लिये भी इसी लिंक को रिफ्रेश करते रहें। (Nainital News of 19th February 2024)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News of 19th February 2024)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page