April 27, 2024

Nainital News September 2023-नैनीताल के आज के चुनिंदा ‘नवीन समाचार’

0

Nainital News September 2023

Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

Nainital News September 2023 : कुमाऊं मंडल के सभी होमस्टे, ग्रोथ सैंटरों व स्टार्ट अप्स का सर्वेक्षण किया जायेगा

नवीन समाचार, नैनीताल, 27 सितंबर 2023 (Nainital News September 2023)। कुमाऊं मंडल के सभी 257 होमस्टे, 44 ग्रोथ सैंटर एवं 15स्टार्ट अप योजनाओं का सर्वेक्षण कार्य अर्थ एवं संख्या विभाग के कार्मिकों द्वारा किया जायेगा। संयुक्त निदेशक अर्थ एवं संख्या राजेंद्र तिवारी ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य से गांवों मं मौजूद होम स्टे, ग्रामों से पलायन रोकने मे उनके योगदान, बंद ग्रोथ सेंटरों की जानकारी हासिल करना है।

श्री तिवारी ने शासकीय विभागों के साथ ही सभी पंजीकृत होम स्टे संचालकों एवं संस्थाओं से सर्वेक्षण कर्ताओं को सहयोग करने की अपील की है। बताया कि इस दौरान टेबलेट एवं जीआईएस गूगल मैपिंग के माध्यम से योजनाओ की जानकारी ली जायेगी। होम-स्टे संचालकों की आवासीय स्थिति, स्वच्छता व अन्य सुविधाओ की जानकारी के साथ ही आवागमन के संसाधनों पर व्यय व प्राप्तियों का आंकलन भी किया जायेगा।

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

(Nainital News September 2023) क्षेत्र स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

नैनीताल। नगर के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 23 से लेकर 25 सितम्बर के मध्य केशव माधव सरस्वती विद्या मन्दिर ककोड बुलंदशहर में आयोजित 35वीं क्षेत्र स्तरीय ताईक्वांडो कराटे प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों द्वारा किये गए बेहतर प्रदर्शन के लिय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

स अवसर पर इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विद्यालय के 17 छात्रों में से हंशल चौधरी, यश चौहान, सजल, सिद्धांत पटेल, कर्णव चड्ढा, देवांश चौधरी, दक्ष तिवारी, हर्षित वर्मा, देव चौहान, प्रद्युम्न बघेल को स्वर्ण व कृष्ण कुमार वंशल व यथार्थ शुक्ल को रजत एवं युवराज भंडारी, अर्णव व आास्तिक चौधरी को कांस्य पदक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ.सूर्य प्रकाश, प्रबंधक अरुण कुमार, ताइक्वांडो कोच अमित व अतुल आदि मौजूद रहे।

(Nainital News September 2023) सैनिक विद्यालय की एनएसएस इकाई को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार

नैनीताल। नगर के भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की एनएसएस यानी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को राष्ट्रीय स्तर पर सेवा योजना पुरस्कार के लिये चुना गया है। आगामी 29 सितंबर को राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली के दरबार हॉल में इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

बताया गया है कि वर्ष 2020 में कोविड-19 के दौरान घर-घर मास्क वितरण, शिक्षा और कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने, स्वयंसेवियों की ओर से अधिक संख्या में पौधे लगाने, स्वास्थ्य शिविर करने, रक्तदान शिविरों में भाग लेने तथा सौ से अधिक स्वच्छता अभियान चलाने के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेनू बिष्ट यह पुरस्कार ग्रहण करेंगे।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : Nainital News September 2023 :सुंदर कांड के पाठ के साथ नंदा देवी महोत्सव समापन की ओर, आज निकलेगा डोला

नवीन समाचार, नैनीताल, 26 सितंबर 2023 (Nainital News September 2023)। सरोवरनगरी में श्रीराम सेवक सभा के तत्वावधान में आयोजित हो रहा 121वां श्रीनंदा देवी महोत्सव अपने समापन की ओर पहुंच गया है। मंगलवार को महोत्सव के तहत माता नंदा-सुनंदा के पंडाल के समक्ष गोस्वामी तुलसीदास रचित श्रीराम चरित मानस के सुंदर कांड का श्रद्धालुओं एवं आयोजक संस्था के सदस्यों द्वारा पाठ किया गया। इसके अलावा सभा के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुये।

इस दौरान कुमाऊँ सांस्कृतिक उत्थान समिति खुर्पाताल की कलाकार के नृत्य के साथ सिर पर चाय बनाते हुए जौनसारी एवं बैल की प्रतिकृति के साथ ‘मोतिया बल्दा’ गीत पर कृषि पर आधारित नृत्य आकर्षण के केंद्र रहे। आंचल लोक सांस्कृतिक उत्थान समिति के नवीन पाठक और नीलम ने अपने गीतों के माध्यम से समा बांधा। आंचल ने कुमाउनी, उड़िया, जौनसारी तथा भाँगड़ा नृत्य प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम में संयोजक डॉ. मोहित सनवाल, मुकुल जोशी, अमर साह, सुरेश बिनवाल, देवेंद्र बगढ़वाल, एनआर आर्या व चंदन कठायत आदि उपस्थित रहे। नयना देवी मंदिर के साथ तल्लीताल दर्शन घर से भी पंच आरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया। आगे बुधवार को दोपहर 12 बजे माता नंदा का डोला नगर भ्रमण पर निकलेगा। इसके साथ महोत्सव का शुभारंभ हो जायेगा।

कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम
नैनीताल। कुमाऊं विवि ने मंगलवार को एमएससी-एग्रीकल्चर-एग्रोनॉमी के चौथे सेमेस्टर एवं इससे पहले डिप्लोमा इन टूरिज्म के द्वितीय सेमेस्टर व बीएससी के छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के उप परीक्षा नियंत्रक की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके अथवा अपने परिसर या महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

29 की परीक्षा 11 को होगी
नैनीताल। कुमाऊं विवि ने वर्तमान मंे आयोजित हो रही स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के कार्यक्रम में संशोधन किया है। आगामी 29 सितंबर को प्रस्तावित यूटेट की परीक्षा के दृष्टिगत इस दिन आयोजित हो रही परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। उप परीक्षा नियंत्रक की ओर से बताया गया है कि अब यह परीक्षा 11 अक्टूबर को आयोजित होगी।

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने भेंट की ह्वील चेयर व बैशाखी
नैनीताल। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में श्रीनंदा देवी महोत्सव के तहत मेले में लगाये गये विधिक जागरूकता स्टॉप के माध्यम से आम जन को गत 23 सितंबर से विधिक साक्षरता दी जा रही है। वहीं मंगलवार को स्टॉल पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष एवं अन्य न्यायाधीशों ने जरूरतमंदों को ह्वील चेयर बैशाखी वितरित कीं, साथ ही निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें :  Nainital News September 2023 : नंदा देवी महोत्सव के तहत आयोजित हुआ नंदा चालीसा का पाठ, भजन-कीर्तन, पंच आरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम

नवीन समाचार, नैनीताल, 25 सितंबर 2023 (Nainital News September 2023)। सरोवरनगरी में आयोजित हो रहे श्रीराम सेवक सभा द्वारा आयोजित हो रहे 121वें श्रीनंदा देवी महोत्सव में सोमवार को नंदा चालीसा का पाठ किया करते हुये माता नंदा-सुनंदा की शक्तियों का वर्णन किया गया। नंदा चालीसा के बाद शांति मेहरा, मंजू रौतेला, दया बिष्ट, पारस जोशी, कैलाश जोशी, बृज मोहन जोशी, मुकुल जोशी, पारस जोशी, संतोष पांडे, श्रुति कोहली विमल चौधरी, हीरा, वीरेंद्र, राहुल व कैलाश तिवारी आदि ने भजन प्रस्तुत किए। इस दौरान नंदा-सुनंदा की जय-जयकार के साथ पूरा शहर नंदामय रहा।

इधर महोत्सव के सीधा प्रसारण में मूर्ति में रंग भरने वाली कलाकार आरती सम्मल व मोनिका साह, डॉ. पल्लवी किशोर, आशा शर्मा, समाज सेवी अल्का जीना ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की। ने हिमालय के साथ नंदा देवी पर पर चर्चा की। संचालन प्रो. ललित तिवारी, हेमंत बिष्ट, मुकेश जोशी, नवीन पांडे, मीनाक्षी कीर्ति व दिव्या साह ने किया।

महोत्सव की सफलता में गिरीश जोशी मनोज साह, अशोक साह, जगदीश बवाड़ी, विमल चौधरी, विमल साह, राजेंद्र बिष्ट, राजेंद्र लाल साह, देवेंद्र लाल साह मुकुल जोशी, ललित साह, भुवन बिष्ट भीम सिंह कार्की, मिथिलेश पांडे, दीप्ति बोरा, मुकेश जोशी कमलेश ढौंढियाल, मोहित साह, हरीश राणा, डॉ. मोहित सनवाल, आनंद बिष्ट, देवेंद्र बगड़वाल, आशु बोरा, संतोष पांडे, प्रदीप बिष्ट, मोहित साह, ललित साह, सुरेश बिनवाल व अमर साह आदि योगदान दे रहे हैं।

आयोजित हुये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
नैनीताल। श्रीनंदा देवी महोत्सव के दौरान आयोजक संस्था के श्रीराम सेवक सभा प्रांगण मल्लीताल व तल्लीताल में आदर्श समिति अल्मोड़ा, संकल्प महिला समूह की रक्षिता, अंकिता, लक्षिता, लोकगायक ललित मोहन चमियाल, कैलाश, अंकिता बुधलाकोटी द्वारा भजन प्रस्तुत कर सांस्कृतिक रंग भरे। तल्लीताल दर्शन घर से मारुति नंदन साह, विक्की राठौर, ममता जोशी व राजू मनराल आदि की अगुवाई में मां नंदा-सुनंदा के साथ नैनी झील की पंच आरती एवं भजन किए गए।

शीत जल मत्स्यकी निदेशालय में 36वें स्थापना दिवस का हुआ आयोजन

नैनीताल। शीत जल मत्स्यकी निदेशालय भीमताल में सोमवार को 36वां स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के पूर्व सचिव तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक एवं वर्तमान में रानी लक्ष्मी केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी के कुलपति प्रो. पंजाब सिंह ने मत्स्यकी भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप निदेशक डॉ. जेएस जेना, पूर्वोत्तर पर्वतीय विश्वविद्यालय शिलांग के कुलपति डॉ. प्रभात शंकर शुक्ला तथा विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा के निदेशक डॉ. लक्ष्मीकांत के साथ दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक निदेशक डॉ. प्रमोद पांडे ने सभी का स्वागत करते हुये संस्थान की उपलब्धियों एवं भावी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। मुख्य अतिथि प्रो. सिंह ने भारतीय अर्थव्यवस्था में मत्स्य पालन की भूमिका पर प्रकाश डालने के साथ मत्स्य पालन में उत्पादकता वृद्धि के साथ-साथ मार्केटिंग व्यवस्था को मजबूत मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने संस्थान द्वारा किए जा रहे हैं शोध कार्यों की प्रशंसा भी की एवं उसके कार्यान्वित होने से पर्वतीय क्षेत्र के विकास की संभावनाओं को प्रबल बनाने पर विचार रखे।

इस अवसर पर केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में जलीय कृषि मत्स्य पालन की सतत विकास हेतु रोड मैप का अनावरण भी किया गया। डॉ. जेना, डॉ. प्रभा शंकर शुक्ला, डॉ. लक्ष्मीकांत ने मछलियों के आहार हेतु मक्का की प्रजातियां विवेक क्यूएम 9 की उपयोगिता एवं संभावना पर चर्चा की। संस्थान द्वारा हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. शहनवाज अली ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में संस्थान के कर्मचारियों के साथ-साथ विभिन्न संस्थाओं के अधिकारी मत्स्य पालक एवं महिला मंडल के धारी के सदस्यों ने भाग लिया। लोकप्रिय गायक तथा स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जनरल मैनेजर संजय सिंह और बोस्टन विश्वविद्यालय से संगीत की शिक्षा प्राप्त मान सिंह ने अपने गायन से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।

उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के तत्वाधान में चला कचरा मुक्त भारत अभियान

नैनीताल। भारत सरकार के केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के तत्वाधान में सोमवार को नैनीताल जनपद की भवाली से निकलकर कैंची धाम होते हुए खैरना में जाकर कोसी नदी में मिलने वाली उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी पर लगभग 20 किमी क्षेत्र में लगभग 1300 लोगों द्वारा कचरा मुक्त भारत अभियान के तहत 11 कुंटल कूडे का निस्तारण किया गया।

नोडल अधिकारी-अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी एवं परियोजना निदेशक अजय सिह की अगुवाई में चलाये गये इस अभियान में नगर पालिका परिषद भवाली को 5 एवं विकास खंड बेतालघाट में अवस्थित ग्रामीण क्षेत्रों को 6 सेक्टरों में बांटा गया था। अभियान में डीआरडीए विकास भवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों,

नगर पालिका परिषद भवाली व विकास खंड बेतालघाट के जनप्रतिनिधियों, पर्यावरण मित्रों, स्वयं सहायता समूहों, युवक मंगल दलों, महिला मंगल दलों के सदस्यों तथा शिप्रा कल्याण समिति के अध्यक्ष जगदीश नेगी, स्कूली बच्चों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित लगभग 1300 लोगों ने प्रतिभाग कर लगभग 11 कुन्टल कूडे का निस्तारण किया।

चार्टन लॉज में भूवैज्ञानिकों ने किया प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण

नैनीताल। सोमवार को नगर के चार्टन लॉज में एक भवन के गिरने के बाद स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम वंदना सिंह ने ‘नवीन समाचार’ को एक मुलाकात में बताया कि क्षेत्र में करीब 15 भवनों में दरारें देखी गयी हैं। भूवैज्ञानिकों से प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कराया गया है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे वहां सुदृढ़ीकरण के कार्य कराये जायेंगे। फिलहाल रेत के भरे कट्टों से प्रभावित स्थल को बचाने, भूस्खलनग्रस्त खुले को तारपोल से ढकने और खतरे की जद में आये भवनों को खाली कराया जा रहा है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : 47 अधिवक्ताओं, याचियों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

नवीन समाचार, नैनीताल, 14 सितंबर 2023। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सभागार में गुरुवार को भारत विकास परिषद के तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर मे 47 अधिवक्ताओं, पुलिस कर्मियों, कर्मचारियों व एक याची हरिद्वार निवासी राजीव हिमरानी ने रक्तदान किया। इनमें 39 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल रहीं। रक्तदाताओं को भारत विकास परिषद की डॉ. सरस्वती खेतवाल ने प्रमाणपत्र प्रदान किए।

इस अवसर पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सौरभ अधिकारी, विकास गुगलानी, नवीन जोशी, नवीन बिष्ट, भारत विकास परिषद के संरक्षक डीसीएस खेतवाल, अध्यक्ष अनिल जोशी, राजेश शर्मा, मनोज तिवारी, भगवती विष्ट, एनके पपनै, मीनू बुधलाकोटी, स्वाति वर्मा, कविता गंगोला, ममता रावत, ज्योति ढौंढियाल व रमा तिवारी आदि मौजूद रहे।

मानसखंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत कैंची धाम के मास्टर प्लान के लिये बैठक 19 को
नैनीताल। मानसखंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत नैनीताल जनपद के कैंची धाम का मास्टर प्लान बनाया जायेगा। इसके सम्बन्ध में मंडलायुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में आगामी 19 सितम्बर को अपराह्न 3 बजे से कैची धाम में समीक्षा बैठक आयोजित की गई है।

अपर आयुक्त जीवन सिंह नगन्याल ने बताया कि बैठक में प्रस्तावित कार्यों का प्रस्तुतीकरण कन्सलटैन्सी फर्म द्वारा किया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को बैठक में नियत तिथि एवं समय पर आवश्यक सूचनाओं के साथ प्रतिभाग करने के निर्देश दिये हैं।

पारंपरिक जल स्रोतों के संरक्षण के लिए नौला फाउंडेशन सीएम के हाथों सम्मानित
नैनीताल। राज्य में सतत जल प्रबंधन तथा हिमालयी जल सुरक्षा एवं पहाड की पानी परम्परा की पुनर्स्थापना हेतु संकल्पित समुदाय आधारित संस्था-नौला फाउंडेशन को सतत जल प्रबंधन हेतु वर्ष 2022 के एसडीजी गोलकीपर अवार्ड से नवाजा गया है। बताया गया है कि नौला फाउंडेशन सरकार और स्थानीय सामाजिक संस्थाओं के साथ ही स्थानीय जन भागीदारी को साथ लेकर हिमालयी क्षेत्र के सूख रहे नौले, धारे व गाड़-गधेरे आदि पारम्परिक जल स्रोतों तथ जैव विविधता को बचाने के कार्य में योगदान दे रही है।

नौला फाउंडेशन' : लुप्त होते जलस्रोतों को पुनर्जीवित करने का अभियान -  Himantar - Dedicated to the Himalayan Concerns | हिमांतर - हिमालयी सरोकारों  को समर्पितफाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष बिशन सिह, किशन चंद्र भट्ट, गगन सिंह, भुवन पलड़िया व महेंद्र बिष्ट ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी जी के हाथों से एक कार्यक्रम में यह पुरस्कार ग्रहण किया। बिशन सिंह ने बताया कि नौला फाउंडेशन एक तरह से जन समुदाय की प्रयोगशाला है। बताया कि भारत वर्ष में नदियों के जल का 70 फीसद प्राकृतिक जल स्रोतों से आता है, जो वनाच्छादन की कमी, वर्षा के अनियमित वितरण एवं अनियंत्रित विकास के कारण सूखते जा रहे हैं। फाउंडेशन इनके संरक्षण के लिये कार्य कर रहा है।

विज्ञान संकाय की फैकल्टी बोर्ड की बैठक में कई प्रस्ताव पारित
नैनीताल। बुधवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय की फैकल्टी बोर्ड की बैठक आयोजित हुई। संकायाध्यक्ष प्रो. चित्रा पांडे की अध्यक्षता तथा सचिव प्रो. आशीष तिवारी के संचालन में आयोजित बैठक में विज्ञान संकाय के विभिन्न विभागों के अध्यक्षाल् प्रो. एसएस बर्गली, प्रो. जीत राम, प्रो. प्रदीप गोस्वामी, प्रो. एमसी जोशी, प्रो. आशीष मेहता, प्रो. हरीश बिष्ट ने अपने विभागों के ‘बोर्ड ऑफ स्टडी’ में स्वीकृत पाठ्यक्रम प्रस्तुत किए।

बैठक में कई प्रस्ताव भी पारित हुए। बैठक में प्रो. ललित तिवारी, प्रो. राजीव उपाध्याय, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. एलएस लोधियाल, प्रो. नीलू लोधियाल, प्रो. गीता तिवारी, प्रो. शहराज अली, राम पंत, एलडी आर्य, प्रकाश जोशी व प्रमोद रखोलिया आदि शामिल रहे।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : Nainital News September 2023 : डॉ. तितियाल डॉ. वाईपीएस पांगती अवार्ड से सम्मानित

नवीन समाचार, नैनीताल, 7 सितंबर 2023। हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ.गोविंद सिंह तितियाल को वर्ष 2023 के डॉ. वाईपीएस पांगती अवार्ड से सम्मानित किया गया है। गुरुवार को फाउंडेशन की ओर से फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. बीएस कालाकोटी, महासचिव प्रो.ललित तिवारी तथा प्रो. वाईपीएस पांगती की पुत्री सुशीला तिवारी अस्पताल की चिकित्सक डॉ. तनूजा पांगती ने डॉ.दुग्ताल को शॉल ओढ़ाकर तथा सम्मान पत्र भेंट कर उनके द्वारा की जा रही समाज सेवा के लिए उनका धन्यवाद अदा किया गया।

तितियाल वाईपीएस पांगती अवार्ड से सम्मानित – Haldwani Express Newsबताया गया कि सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के निवासी तथा मेरठ मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस तथा एसएसएसएन मेडिकल कॉलेज आगरा से पढ़े डॉ.तितियाल कई पेशेवर संस्थाओं के सदस्य है तथा उनके 20 से अधिक शोध अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हैं वह विभिन्न पर्वतीय एवं दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ शिविर आयोजित कर चुके हैं। उन्हें उनकी उत्कृष्टता एवं समर्पण के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

भाजपा ने चलाया नये मतदाताओं को जोड़ने के लिए अभियान

नैनीताल। भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल नैनीताल द्वारा गुरुवार को कृष्णापुर शक्ति केंद के अंतर्गत हरी नगर वार्ड के बूथ संख्या 112 व 113 में वोटर चेतना महा अभियान के तहत जनवरी 2024 में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे 83 युवाओं के मतदाता फॉर्म भराये। साथ ही उन्हें मिष्ठान वितरण कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में नगर मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, अरविंद पडियार, दया किशन पोखरिया, संतोष कुमार, बिमला अधिकारी, कविता गंगोला, राधा खोलिया, रेनू पंत, रूपा आर्य, सलमान जाफरी, रितुल कुमार कैलाश रौतेला, कमल सिलेलान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पहली बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित हुआ दही-हांडी उत्सव

नैनीताल। सर्वधर्म की नगरी सरोवरनगरी में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पहली बार दही-हांडी उत्सव का आयोजन किया गया। नगर के युवाओं के धार्मिक-सामाजिक संगठन श्रीराम सेवा दल के युवाओं ने इस अवसर पर मल्लीताल स्थित ऐतिहासिक डीएसए- फ्लैट्स मैदान में लगाये गये भगवा झंडे के पास दही हांडी का उत्सव मनाया। देखें वीडिओ :

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दही-हांडी तोड़ते श्रीराम सेवा दल के सदस्य.इस अवसर पर संगठन के मनोज कुमार, कुंदन सिंह तिलारा, राहुल कुमार, राजेश, हार्पर, नितिन कार्की, अमित, अभिषेक मेहरा, सोनू, आदित्य व पवन कन्याल आदि आदि ने काफी ऊंचाई पर बांधी दही की हांडी को एक-दूसरे के कंधों पर चढ़कर-मीनार बनाकर तोड़ा। इस दौरान युवाओं में काफी जोश दिखायी दिया।

सभासद ने 33वीं बार किया स्वैच्छिक रक्तदान

33वीं बार रक्तदान करते सभासद मनोज साह जगाती.नैनीताल। नैनीताल नगर पालिका के एक सभासद मनोज साह जगाती लगातार स्वैच्छिक रक्तदान का महादान करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को उन्होंने 33वीं बार रक्तदान किया और रक्तदान करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। कहा कि रक्तदान करना किसी भी तरह से नुकसान देह नहीं है। जो लोग रक्तदान करने की इच्छा तो रखते हैं, लेकिन डरते हैं, उन्हें डरने की आवश्यकता नहीं है। शरीर से सीमित रक्त निकलने से शरीर पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता, बल्कि लाभ ही मिलता है। शरीर व रक्त संबंधी कई जांचें निःशुल्क हो जाती हैं। इस मौके पर अभिषेक मुल्तानिया व डॉ. सरस्वती खेतवाल भी उपस्थित रहे।

हिमालय दिवस पर आयोजित होगी राष्ट्रीय संगोष्ठी

नैनीताल। नौला फाउंडेशन तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय के एचआरडीसी यानी मानव संसाधन विकास केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 9 सितंबर को हिमालय दिवस के अवसर पर ‘सेव सिंकिंग हिमालया मूवमेंट’ के अंतर्गत एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। संगोष्ठी के सचिव प्रो. अतुल जोशी की ओर से बताया गया है कि सुबह 10 बजे से एचआरडीसी के सभागार में ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन मोड में आयोजित होने वाली इस संगोष्ठी में हिमालय के विविध सरोकारों से जुड़े विषय विशेषज्ञ संबोधित करेंगे। प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी भेंट किए जायेंगे।

जनहित संस्था के अध्यक्ष बने रहेंगे संस्थापक अध्यक्ष

नैनीताल। जनहित संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी एक बार पुनः संस्था के अध्यक्ष चुन लिए गये हैं। गुरुवार को संस्था के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित वार्षिक चुनाव में उन्हें सर्वसम्मति से यह जिम्मेदारी सोंपी गयी। श्री चौधरी ने शीघ्र कार्यकारिणी का विस्तार करने की बात कही। इस अवसर पर संस्था के बीसी तिवारी, अशोक साह, महेश आर्य, मनोज सनवाल, अमित रस्तोगी, नंद लाल, प्रमोद सहदेव, भुवन आर्य, रीता बिष्ट, चंद्रा पंत, बीएस बिष्ट, वकील उद्दीन, नासिर खान, रईस अहमद, नईम व विजय साह आदि सदस्य मौजूद रहे।

‘भारत जोड़ो यात्रा’ की वजह से जीते हिमांचल व कर्नाटक: कबड्वाल

नैनीताल। नगर कांग्रेस कमेटी नैनीताल ने राहुल गांधी के नेतृत्व में हुई ऐतिहासिक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की वर्षगांठ पर पार्टी कार्यालय तल्लीताल में नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर श्री कबड्वाल ने कहा कि आज ही के दिन देश में नफरत के खिलाफ मोहब्बत का संदेश देने के लिए राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक की 3800 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू की गयी।

इस यात्रा के फलस्वरूप ही कांग्रेस ने हिमाचल व कर्नाटक में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस अवसर पर डॉ.सरस्वती खेतवाल, कमलेश तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन कनवाल, दिनेश कर्नाटक, प्रेम शर्मा, मोहन कांडपाल, नरेंद्र सक्सेना, नासिर खाँ, सुखदीप आनंद, भुवन बिष्ट, कनक साह, फैज वारसी व विनोद परिहार आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Nainital News September 2023 : कुमाऊं विवि ने निरस्त व स्थगित की गयी परीक्षाओं की नई तिथियां कीं घोषित

नवीन समाचार, नैनीताल, 6 सितंबर 2023। कुमाऊं विवि ने ‘इन्वायरमेंटल स्टडीज एंड वैल्यू एजुकेशन’ की गत 2 सितंबर को बीए द्वितीय सेमेस्टर हेतु आयोजित परीक्षा को निरस्त तथा गत 4 सितंबर को बीएससी व बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर की स्थगित की गई परीक्षाओं के लिए नई तिथियां घोषित कर दी हैं। अब बीए के विद्यार्थियों की निरस्त की गई परीक्षा 15 सितंबर को बीएससी व बीकॉम की स्थगित की गई परीक्षा 16 सितंबर को आहूत की गई है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

बालिकाओं में गर्भाशय के कैंसर की समस्या के टीकाकरण के लिए अभियान चलाएगा रोटरी क्लब

-कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण में भी मदद करेगा क्लब
Nainital News September 2023 Cervix Cancer Or Cervical Cancer: Symptoms Causes Risk Factor Prevention In  Hindi - गर्भाशय के मुख पर होने वाले कैंसर से जुड़े 10 सवाल और उनके जवाब,  जरूर जानें | Onlymyhealthनैनीताल। रोटरी क्लब नैनीताल के द्वारा नगर में 9 से 14 वर्ष की जरूरतमंद बालिकाओं के लिए सर्वाइकल यानी गर्भाशय के कैंसर की समस्या के निदान के लिए निःशुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आगामी 15 सितंबर को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में करीब 50 बालिकाओं को भीमताल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 38 बालिकाओं का निःशुल्क टीकाकरण कराया जाएगा।
बुधवार को नगर के फ्रीमेंशंन्स सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में क्लब के सहायक मंडल अध्यक्ष विक्रम स्याल ने बताया कि इसके लिए बालिकाओं का पंजीकरण किया जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि क्लब के द्वारा आगामी अक्टूबर माह में मुफ्त कृत्रिम अंगों के जरूरतमंद का पंजीकरण करा कर उन्हे क्लब के द्वारा कृत्रिम अंग प्रदान किए जायेंगे।

इस हेतु अब तक 3 मरीजों को चयनित किया जा चुका है। आगे उन्होंने जिला चिकित्सालय में आंखों के ऑपरेशन में भी क्लब की ओर से सहयोग करने की बात कही। साथ ही बताया कि आगामी 10 सितंबर को नौकुचियातल में रोटनियन अरुण कुमार शर्मा के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ शिविर आयोजित किया जाएगा।

इसके अलावा क्लब के अध्यक्ष नरेंदर लांबा ने बताया कि 11 बालिकाओं को कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की पूर्ण शिक्षा और स्कूल की वर्दी दी जा रही है। वहीं रोटरियन जेके शर्मा के पुत्र धीरज शर्मा अनेक विद्यालयों में मुफ्त में करियर काउंसलिंग करा रहे हैं। पत्रकार वार्ता में क्लब के मीडिया प्रभारी सुमित खन्ना भी मौजूद रहे।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : Nainital News September 2023 : राजकीय योजनाओं में कार्यरत महिला कामगार मोदी सरकार को घेरने पटना जाएंगी

नवीन समाचार, नैनीताल, 4 सितंबर 2023 (Nainital News September 2023)। ऐक्टू से संबद्ध ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन-एआईएसडब्लूएफ का प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन आगामी 9 व 10 सितम्बर को बिहार की राजधानी पटना में आहूत किया गया है। इस सम्मेलन में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से ऐक्टू से संबद्ध उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन और उत्तराखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की अध्यक्ष कमला कुंजवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्मेलन में स्वास्थ्य, बाल विकास, शिक्षा सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं और अभियानों में कार्यरत महिला कर्मचारियों की समस्याओं एवं उन्हें राजकीय कर्मचारियों की भांति सुविधाएं दिलाने के लिए आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।

बताया कि राज्य स्तरीय आंदोलनों के बल पर कुछ राज्यों में इन महिला कामगारों ने कुछ हक हासिल किए हैं लेकिन यह सभी योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा संचालित होने के कारण नियमित वेतन और कर्मचारी का दर्जा उन्हें नहीं मिल पा रहा है। यहां तक कि उन्हें नियमित मानदेय के लिए भी तरसना पड़ता है। कहा कि इस सम्मेलन के जरिये पूरे देश की महिला कामगार अपने अधिकारों को हासिल करने के लिए मोदी सरकार को घेरेंगी।

कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने सोमवार को परीक्षा सत्र 2022-23 में पंजीकृत विद्यार्थियों की मुख्य परीक्षा के बीएससी ऑनर्स-गणित के पहले व तीसरे, बीएससी ऑनर्स-रसायन विज्ञान के पांचवे, पीजी डिप्लोमा इन कॉरपोरेट लॉ व पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ के पहले सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके अथवा अपने परिसर या महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

Nainital News September 2023 : शारदा संघ और युगमंच लगाएंगे बाल नाट्य कार्यशाला

नवीन समाचार, नैनीताल, 3 सितंबर 2023 (Nainital News September 2023)। रंगकर्म से बच्चों को जोड़ने एवं भविष्य के कलाकारों को तैयार करने के उद्देश्य से नैनीताल की प्रसिद्ध नाट्य संस्था युगमंच द्वारा शारदा संघ के सहयोग से विगत वर्षों की भांति बाल नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

इस हेतु रविवार को आयोजित एक तैयारी बैठक में युगमंच के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि यह कार्यशाला नवीन बेगाना के संयोजन में आगामी 5 सितंबर से शारदा संघ में आयोजित की जाएगी। वहीं संयोजक नवीन बेगाना ने बताया कि कार्यशाला में छोटे बच्चों को एक माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा, एवं कार्यशाला के अंत में इस दौरान बच्चों द्वारा तैयार नाटक का मंचन किया जाएगा।

कार्यशाला हेतु इच्छुक अभिभावक एवं बच्चे सीधे कार्यशाला स्थल पर संयोजक नवीन बेगाना 8126562816 अथवा मनोज कुमार से 7983863537 पर संपर्क कर सकते हैं। आयोजन में शारदा संघ के घनश्याम लाल साह, चंद्र लाल साह, डॉ. देवेंद्र बिष्ट, जहूर आलम, भास्कर बिष्ट, प्रवीण साह, जितेन्द्र बिष्ट, डीके शर्मा, अमित साह, डॉ. हिमांशु पांडे व रफत आलम आदि द्वारा योगदान दिया जा रहा है।

नैनीताल जिले के स्काउट एवं गाइडों का 5 दिवसीय राज्य पुरस्कार जांच शिविर प्रारंभ

नैनीताल। नगर के दुर्गापुर स्थित पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार माध्यमिक विद्यालय में भारत स्काउट एवं गाइड की राज्य संस्था के तत्वावधान में नैनीताल जिले के स्काउट एवं गाइडों हेतु 5 दिवसीय राज्य पुरस्कार जांच शिविर शुरू हो गया है। विद्यालय के संरक्षक एवं वरिष्ठ शिक्षाविद कामेश्वर प्रसाद काला ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।

जिला सचिव आरएस जीना ने बताया कि राज्य पुरस्कार जांच शिविर का आयोजन स्काउट संस्था के जिला अध्यक्ष बिंदेश गुप्ता, मुख्य आयुक्त एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी, जिला स्काउट आयुक्त नागेंद्र बर्थवाल, जिला गाइड आयुक्त हेमलता जोशी एवं स्थानीय संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त स्काउट मान सिंह व सरस्वती विहार के प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश के संयोजन में आयोजित हो रहा है।

उद्घाटन समारोह में भारत स्काउट-गाइड के प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त वीरेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में गाइड सेक्शन की लीडर ऑफ द कैम्प मीनाक्षी जोशी एवं स्काउट सेक्शन के लीडर ऑफ द कोर्स दिगंबर फुलोरिया सहित प्रादेशिक प्रशिक्षकों के रूप में सीमा सेन, दीपा पांडे, जनार्दन प्रसाद गहतोड़ी व जनपदीय प्रशिक्षकों के रूप में सुशीला जोशी, सरिता सामंत, महेंद्र सैनी व चंद्र लाल तथा ब्लॉक सचिव कमलेश सती, हरीश पाठक, तेज पाल सिंह गंगवार, लीला जोशी, शबनम आदि उपस्थित रहे।

‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत डीएसबी परिसर में रोपे गए पौधे

Nainital News September 2023 मेरी माटी-मेरा देश' अभियान के अंतर्गत डीएसबी परिसर में रोपे गए पौधे |  Udaipur Kiranनैनीताल। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर नैनीताल के वनस्पति विज्ञान विभाग में रविवारा को ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी के प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी तथा पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो.वाईएस रावत ने तिमूर का पौधा रौप कर प्रकृति व पर्यावरण से प्रेम का संदेश दिया। इस अवसर पर डॉ.बनकोटी ने पर्यावरण की रक्षा एवं संरक्षण पर बल दिया जिससे स्वस्थ एवं शुद्ध पर्यावरण मिल सके। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो.एस एस बर्गली, शोध निदेशक प्रो.ललित तिवारी, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.सीमा चौहान, डॉ.नवीन पांडे, गोपाल बिष्ट, कुंदन व लीला सहित बीएससी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

डीएसबी परिसर के एनसीसी कैडेट ने वियतनाम में किया प्रतिभाग

Nainital News September 2023 मेरी माटी-मेरा देश' अभियान के अंतर्गत डीएसबी परिसर में रोपे गए पौधे -  हिन्दुस्थान समाचारनैनीताल। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर नैनीताल ने एनसीसी की 79वीं बटालियन की आर्मी विंग के सीनियर अंडर ऑफिसर शुभम भट्ट ने गत 21 अगस्त से 30 अगस्त तक वियतनाम में एनसीसी के उत्तराखंड निदेशालय का प्रतिनिधित्व किया और उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। इससे पूर्व शुभम भट्ट ने गोकुल नेगी तथा शुभम सती के साथ इसी वर्ष 26 जनवरी 2023 को कर्तव्य पथ पर आयोजित हुई गणतंत्र दिवस की परेड में भी भाग लिया था।

शुभम भट्ट की इस उपलब्धि पर एनसीसी के मेजर हरीश बिष्ट, डीएसबी परिसर के निदेशक प्रो. एलएम जोशी, शोध निदेशक प्रो. ललित तिवारी, प्रो. एलएस लोधियाल, प्रो. नीता बोरा शर्मा, डॉ. विजय कुमार, डॉ. रितेश साह व डॉ. संतोष कुमार आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : Nainital News September 2023 : सेंट मेरीज की छात्राओं ने निकाली ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ जागरूकता रैली

नवीन समाचार, नैनीताल, 2 सितंबर 2023 (Nainital News September 2023)। नैनीताल शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सेंट मेरीज कॉन्वेंट की छात्राओं ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता एवं बालिका दिवस के अवसर पर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का संदेश देते हुए नगर में जागरूकता रैली निकाली। स्थानीय विधायक सरिता आर्या ने बतौर मुख्य अतिथि रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में सैकड़ो की संख्या में छात्राएं विद्यालय से राजभवन चौराहे से डीएसबी परिसर होते हुए मल्लीताल और वहां से मॉल रोड होते हुए तल्लीताल तथा वहां से वापस विद्यालय पहुंचीं।

Nainital News September 2023इस दौरान उन्होंने हाथों में बालिकाओं की शिक्षा तथा उनके महत्व को इंगित करते हुए विभिन्न स्लोगन लिखे पोस्टर बैनरोें के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस दौरान आयोजित गोष्ठी में विधायक सरिता आर्या ने कहा कि आज बेटियां समाज के हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही हैं। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर मंजूषा, प्रबंधक सिस्टर शीबा, सिस्टर तार्शिया, सिस्टर एलेन, सेरिल, सिस्टर कानुला, संदीप सिंह, शालिनी साह, संगीता, रवि कुमार, रोटरी क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र लांबा, विक्रम स्याल, सुमित खन्ना, जेके शर्मा, विजय कृष्णा आदि मौजूद रहे।

राष्ट्रीय लोक अदालत 9 सितंबर की जगह 7 अक्टूबर को

नैनीताल। उत्तराखण्ड विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के मार्गदर्शन में उच्च न्यायालय नैनीताल में आगामी 9 सितम्बर 2023 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत को स्थगित कर दिया गया है। उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के सचिव अभिषेक कुमार ने बताया कि अब राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 7 अक्टूबर 2023 को किया जायेगा।

राज्य के सभी बार संघों ने ‘उत्तराखंड अधिवक्ता महासंघ’ का किया गठन

-हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीसीएस रावत की पहल पर हुआ आयोजन
Nainital News September 2023नैनीताल। उत्तराखंड हाइकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से शनिवार को राज्य के अधिवक्ताओं की समस्याओं पर विचार विमर्श के लिए राज्य सभी बार एसोसिएशन यानी अधिवक्ता संघों के अध्यक्ष एवं सचिवों की विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। नैनीताल क्लब में आयोजित विचार गोष्ठी में सभी बार एसोसिएशनों को एक छत के नीचे लाने का संकल्प लेते हुए उत्तराखंड अधिवक्ता महासंघ’ का गठन कर लिया। हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीसीएस रावत को महासंघ का अध्यक्ष चुना गया है। 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए हाइकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीसीएस रावत ने कहा कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा और सुविधाएं उनकी प्राथमिकता में हैं। अन्य वक्ताओं ने उनके विचार की सराहना करते हुए कहा कि राज्य के सभी बार एसोसिएशन को एक मंच पर लाने का प्रयास प्रशंसनीय है। अधिकांश अधिवक्ताओं ने अधिवक्ताओं के कल्याण तथा जरूरतमंद अधिवक्ताओं को आर्थिक मदद आदि पर एकमत होने पर बल दिया।

गोष्टी में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव सौरभ अधिकारी, उपाध्यक्ष विकास कुमार गुगलानी, वीरेंद्र अधिकारी, मनीष जोशी सहित नैनीताल, बाजपुर, बागेश्वर, थराली, श्रीनगर, ऋषिकेश, अल्मोड़ा, लक्सर, विकासनगर, जसपुर, काशीपुर, सितारगंज, टिहरी, भगवानपुर, चमोली, देहरादून, डोईवाला, रुद्रपुर, डीडीहाट, रुड़की, विकास नगर, खटीमा सहित अन्य न्यायालयों की बार एसोसिएशनों के अध्यक्ष एवं सचिव मौजूद रहे।

प्रो. चित्रा पांडे बनीं कुविवि की विज्ञान संकायाध्यक्ष

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग की प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष प्रो. चित्रा पांडे कुमाऊं विश्वविद्यालय की विज्ञान संकायाध्यक्ष बन गई हैं। शनिवार को उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। किया गया। प्रो. चित्रा डीएसबी की ही पूर्व छात्रा तथा एमएससी की टॉपर रही हैं। उनके 65 शोध पत्र तथा एक पुस्तक प्रकाशित हैं तथा एक दर्जन विद्यार्थी पीएचडी कर चुके है। उनकी नियुक्ति पर कूटा यानी कुविवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोे ललित तिवारीरी, प्रो. नीलू लोधियाल, प्रो. सुषमा टम्टा प्रो. गीता तिवारी, डॉ. पैनी जोशी आदि ने उन्हें चिनार का पौधा भेंट किया तथा बधाई दी।

10वी अंतर विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता आज, 130 खिलाड़ियों ने कराया पंजीकरण

नैनीताल। पर्वतीय सांस्कृतिक समिति नैनीताल के द्वारा रविवार 3 सितंबर को सुबह 9 बजे से शहर के अंबेडकर भवन में 10वी अंतर विद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। संस्था अध्यक्ष ईश्वर तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता अंडर 13, और अंडर 18 के वर्गों में ओपन फॉर्मेट में 6 चक्रों में आयोजित होगी।

बताया कि प्रतियोगिता में अब तक लेक्स इंटरनेशनल भीमताल, बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल, सनवाल स्कूल नैनीताल, बीएल एकेडमी हल्द्वानी, आरएएन पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, लिटिल स्कॉलर काशीपुर, सरस्वती विहार नैनीताल, डीपीएस हल्द्वानी, सैंट थेरेसा हल्द्वानी, क्वींस पब्लिक स्कूल हल्द्वानी, सैंट मेरीज नैनीताल, आल सैंट नैनीताल, जीडी गोयनका नौकुचियाताल, जीएवी सेंटेन हल्द्वानी, जेयेसिज पब्लिक स्कूल रूद्रपुर, सैंट जोजफ नैनीताल, दिल्ली फाउंडेशन स्कूल हल्द्वानी, क्वींस फाउंडेशन सेकेंड स्कूल हल्द्वानी, सरस्वती एकेडमी हल्द्वानी, रूद्रम पब्लिक स्कूल काशीपुर, उत्तरायण एकेडमी बागेश्वर, आरएएन बिलासपुर के लगभग 130 खिलाड़ी पंजीकरण करा चुके है।

आयोजक मंडल में शेर सिंह बिष्ट, दिव्यांशु तिवारी, नीरज साह, जुबेर सिद्दिकी, विश्वकेतु वैद्य, धीरेंद्र बिष्ट, मो वसीम, राजेंद्र राणा, डीके जोशी, अमित कुमार, हितेश शाह, अनिल कुमार, राजेंद्र उपाध्याय रहेंगे।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंयदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : Nainital News September 2023 : हिमालय को बचाने व संरक्षण की ली शपथ

नवीन समाचार, नैनीताल, 1 सितंबर 2023 (Nainital News September 2023)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में शुक्रवार को ‘हिमालय बचाओ अभियान’ के अंतर्गत प्रकृति के संरक्षण की शपथ ली गयी। पंतनगर विश्वविद्यालय की पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो. उमा मेलकानिया ने उपस्थित लोगों को ‘हिमालय को बचाने व संरक्षित रखने की प्रतिज्ञा दिलायी। विश्वविद्यालय के पुरातन छात्रों के संगठन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रो. मेलकानिया तथा प्रो. वाईएस रावत ने तिमिल का पौधा लगाकर प्रकृति के संरक्षण में योगदान दिया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शोध निदेशक प्रो. ललित तिवारी, प्रो. आशीष तिवारी, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. महेश आर्य, प्रो.एलएस लोधियाल, डॉ. कपिल खुलने, डॉ. नवीन पांडे, डॉ. हेम जोशी, डॉ. प्रभा पंत, डॉ. इरा तिवारी, दिशा, वसुंधरा, वर्तिका, अर्चना, चारू, निर्मला, आरिफ, शहबाज, गीता, मोहित व खेमराज सहित बी एससी प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

Nainital News September 2023 : कुमाऊं विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 10 को

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा आगामी 10 सितंबर को डीएसबी परिसर नैनीताल तथा एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में आयोजित होगी। कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थी विवि की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड करके इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

Nainital News September 2023 : बीडी पांडे जिला चिकित्सालय की नई पीएमएस बनीं द्रोपदी

नैनीताल। मुख्यालय स्थित बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. द्रोपदी गर्ब्याल ने पीएमएस यानी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। करीब एक साल से यह जिम्मेदारी संभाल रहे डॉ. एलएमएस रावत के सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। इससे पूर्व स्वास्थ्य निदेशक-कुमाऊं डॉ. तारा आर्या व सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी सहित चिकित्सालय के समस्त कर्मियों ने उन्हें विदाई दी।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें.. यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

Nainital News September 2023 : अर्धनग्नावस्था में स्कूटी पर घूमते दिखे सैलानी, पुलिस ने दबोचे

नवीन समाचार, नैनीताल, 27 जून 2023। (Nainital News September 2023) पर्यटन से जुड़े स्थानों में कुछ पर्यटकों के लिए मानो नियम-कानूनों का कोई अर्थ नहीं होता। ऐसे पर्यटक यहां सारी वर्जनाओं को भी ताक पर रख देते हैं। ऐसे ही दो सैलानी मंगलवार को नगर में ऊपर के अंग में कोई भी वस्त्र पहने बिना अर्ध नग्नावस्था में मॉल रोड पर स्कूटी दौड़ाते नजर आए। इससे कई महिला सैलानी व अन्य लोग असहज नजर आए।

Nainital News September 2023आखिर दोनों को तल्लीताल पुलिस ने डांठ चौकी के पास दबोच लिया। बाद में उनके द्वारा माफी मांगने पर उन्हें उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत चालानी कार्रवाई कर हिदायत देकर छोड़ दिया गया। बताया गया है कि दोनों दिल्ली से यहां घूमने आए थे।

तल्लीताल के थाना प्रभारी ने बताया कि सैलानी बारिश के दौरान कमीज उतारकर स्कूटी पर घूम रहे थे। उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई है।

Nainital News September 2023 : कुमाऊं विवि ने किए परीक्षा परिणाम घोषित

नैनीताल। कुमाऊं विवि ने मंगलवार को बीसीएच वके पांचवे, बीएससी फैशन डिजाइनिंग के पहले व तीसरे, बीएससी फूड टेक्नोलॉजी के पहले तथा बीवॉक फूड टेक्नोलॉजी के पहले और पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूएनटीएल डॉट नेट पर लॉग इन करके तथा अपने परिसर व महाविद्यालय से भी प्राप्त कर सकते हैं। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला