विज्ञापन सड़क किनारे होर्डिंग पर लगाते हैं, और समाचार समाचार माध्यमों में निःशुल्क छपवाते हैं। समाचार माध्यम कैसे चलेंगे....? कभी सोचा है ? उत्तराखंड सरकार से 'A' श्रेणी में मान्यता प्राप्त रही, 30 लाख से अधिक उपयोक्ताओं के द्वारा 13.7 मिलियन यानी 1.37 करोड़ से अधिक बार पढी गई अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ में आपका स्वागत है...‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने व्यवसाय-सेवाओं को अपने उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व saharanavinjoshi@gmail.com पर... | क्या आपको वास्तव में कुछ भी FREE में मिलता है ? समाचारों के अलावा...? यदि नहीं तो ‘नवीन समाचार’ को सहयोग करें। ‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने परिचितों, प्रेमियों, मित्रों को शुभकामना संदेश दें... अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में हमें भी सहयोग का अवसर दें... संपर्क करें : मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व navinsamachar@gmail.com पर।

July 27, 2024

नैनीताल समाचार-बसंतोत्सव में ‘प्रयोगांक’ पर पुरस्कारों की झड़ी, नगर पालिका की निविदाएं व स्मैक तस्कर की जमानत पर सुनवाई

0

Nainital News today 20 February 2024

Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

बसंतोत्सव में नैनीताल की प्रयोगांक संस्था एवं टीम पर पुरस्कारों की झड़ी (Nainital News today 20 February 2024)

नवीन समाचार, नैनीताल, 20 फरवरी 2024 (Nainital News today 20 February 2024)। प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति पैंठपड़ाव रामनगर द्वारा आयोजित बसन्त महोत्सव-2024 में नैनीताल के मदन मेहरा द्वारा लिखित एवं उनकी संस्था प्रयोगांक नैनीताल द्वारा मदन मेहरा व उमेश कांडपाल द्वारा संयुक्त रूप से निर्देशित नाटक ‘भगतु माया’ को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

(Nainital News today 20 February 2024) वसंतोत्सव में नैनीताल की प्रयोगांक संस्था और टीम पर पुरस्कारों की झड़ीइसके साथ ही प्रयोगांक की योगिता तिवारी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, नवीन बेगाना को सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक, मदन मेहरा व उमेश कांडपाल को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार भी मुख्य अतिथि विधायक दीवान बिष्ट के हाथों प्राप्त हुए। इसके अलावा लोक नृत्य नाटिका ‘अभिमन्यु वध’ के लिए प्रयोगांक नैनीताल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

दादा-दादी व नाना-नानी से सुनी दंत कथा पर आधारित एवं प्रयोगात्मक एवं जागर शैली को समायोजित करते हुए प्रदर्शित इस नाटक मे दर्शाया गया कि सामंतवादी शक्ति का सामना खेतिहरों के द्वारा एकता और समझधारी का परिचय देकर किया जा सकता हैं। नाटक मे भास्कर बिष्ट, योगिता तिवारी, राहुल पडियार, नीरज डालाकोटी, उमेश कांडपाल, मदन मेहरा, पवन कुमार, काव्यांश, पंकज, अर्जुन, चित्रा, अनुष्का, आरती, निकिता, अनवर रजा, मुकेश धस्माना, अफरोज अंसारी व जावेद हुसैन विभिन्न भूमिकाओं में रहे।

गीत हेमंत बिष्ट द्वारा लिखे गये जबकि नाटक का संगीत निर्देशन नवीन बेगाना ने किया और उन्हें इस कार्य में भुवन कुमार, उमा, संजय कुमार, धीरज कुमार, कैलाश कपिल, रवि नेगी, रोहित कुमार ने सहयोग दिया। साथ ही मंचन में मिथिलेश पांडे, मनोज चन्याल, किशन लाल, नासिर अली, रोहित वर्मा, कौशल साह जगाती, मनोज साह, विमल चौधरी, मोहित साह, अमन महाजन ने भी सहयोग दिया।

नैनीताल नगर के रंगकर्मी जहूर आलम, एचएस राणा, डीके शर्मा, राजेश आर्य, मंजूर हुसैन, अनिल घिल्डियाल, अजय कुमार, हसन रजा, डॉ. मोहित सनवाल, खुर्शीद हुसैन व आकाश नेगी आदि ने प्रयोगांक नैनीताल को इस सफलता पर बधाई दी हैं।

लेक ब्रिज चुंगी के लिए आई एक निविदा निरस्त, डीएसए कार पार्किंग के लिये किसी ने नहीं किया आवेदन (Nainital News today 20 February 2024)

नैनीताल। लेक ब्रिज चुंगी और डीएसए फ्लैट्स पार्किंग के ठेके को लेकर नगर पालिका में आज तकनीकी निविदा खोली गई। इस दौरान पता चला कि लेक ब्रिज चुंगी के लिए तीन लोगों ने आवेदन किया था। इनमें से दस्तावेज पूरे नहीं होने के कारण एक निविदा को रद्द कर दिया गया, जबकि डीएसए पार्किंग के लिए कोई निविदा नहीं मिली।

उल्लेखनीय है कि नगर पालिका की ओर से इसी फरवरी माह के पहले सप्ताह में लेक ब्रिज चुंगी व डीएसए फ्लैट्स पार्किंग के लिये निविदा आमंत्रित की गई थी। जिसमें लेक ब्रिज चुंगी के लिए 2.15 करोड़ व डीएसए पार्किंग के लिए 1.40 करोड़ न्यूनतम धरोहर राशि निर्धारित की थी। सोमवार को पालिका प्रशासक एसडीएम केएन गोस्वामी, मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा सहित निविदा समिति के समक्ष तकनीकी निविदा खोली।

लेक ब्रिज चुंगी के लिए उमेश मिश्रा, प्रदीप बोरा व नवीन अग्रवाल ने आवेदन किये थे। जांच में दस्तावेज पूरे नहीं होने पर प्रदीप बोरा की निविदा रद्द कर दी गयी। जबकि अन्य दो आवेदकों के दस्तावेज पूरे मिले। एसडीएम ने बताया कि अब आगे 23 फरवरी को निविदा खोली जाएगी। वहीं डीएसए पार्किंग के लिए कोई निविदा प्राप्त नहीं हुई। इसके लिए दोबारा निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी। (Nainital News today 20 February 2024)

105 ग्राम स्मैक के साथ पकड़े गये आरोपित को नहीं मिली जमानत (Nainital News today 20 February 2024)

नैनीताल। जनपद के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश व विशेष न्यायाधीश-एनडीपीएस एक्ट राहुल गर्ग की अदालत ने जानलेवा नशा-स्मैक के साथ पकड़े गए खटीमा ऊधमसिंह नगर निवासी आरोपित अभय प्रकाश की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। अभियोजन पक्ष की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ने जमानत का विरोध करते हुये न्यायालय में तर्क रखा कि बीती एक फरवरी को एसओजी प्रभारी अनीस अहमद पुलिस टीम के साथ खटीमा में वाहनों की जांच कर रहे थे। (Nainital News today 20 February 2024)

इस दौरान एक व्यक्ति को 105 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके बाद आरोपित के खिलाफ अभियोग दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने तर्कों तथा मामले की गंभीरता को देखते हुए जमानत प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया। (Nainital News today 20 February 2024)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital News today 20 February 2024)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :