‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 21, 2024

शारदा संघ द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता घोषित, कैंसर से निपटने की जानकारी, क्षेत्रीय रेडियो विज्ञान सम्मेलन और उत्तीर्ण की नेट परीक्षा…

Nainital News Navin Samachar Logo

शारदा संघ द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता घोषित

-नम्रता, चित्रांशी, संस्कृति, प्रकृति, तेजस्वी व दिव्यांशी अपने वर्गों में प्रथम पुरस्कार के लिेय चयनित
नवीन समाचार, नैनीताल, 23 अक्टूबर 2024 (Nainital News Today 23 October2024 NavinSamachar) नगर की सामाजिक संस्था शारदा संघ द्वारा बीते रविवार को आयोजित 54वीं ‘ऑन द स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता’ के विजेताओं की घोषणा कर दी गयी है। आयोजकों की ओर से बताया गया है कि इस प्रतियोगिता में 1277 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों के चित्रों की प्रदर्शनी शारदा संघ के सभागार में लगाई गई है। 24 अक्टूबर को अपराह्न 3.45 बजे विजेताओं को क्षेत्रीय विधायक के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा।

बताया कि प्रतियोगिता में सबसे छोटे बच्चों के ग्रुप में नम्रता अधिकारी ने प्रथम, सिमुनिका आर्या ने दूसरा और नव्या सिद्दीकी ने तीसरा तथा किंशुक नगरकोटी, नितिन कुमार, और जितेंद्र कुमार ने सांत्वना पुरस्कार, मिनी ग्रुप में चित्रांशी मठपाल ने प्रथम, प्राची ने दूसरा और अग्रिम रावत ने तीसरा तथा मोनिका, चित्रा बोरा, और कृतिका बिष्ट ने सांत्वना पुरस्कार, सब जूनियर वर्ग में संस्कृति मौलखी ने पहला, धीरज गोस्वामी ने दूसरा और जिया बिष्ट ने तीसरा तथा भव्या गंगोला, अभिजीत बिष्ट, और आरव बिष्ट ने सांत्वना पुरस्कार जीते हैं।

इसी तरह जूनियर वर्ग में प्रकृति मौलखी ने पहला, भव्या बिष्ट ने दूसरा और विदिशा प्रसाद ने तीसरा तथा अजरा खान, मलया कफल्टिया और तनीषा तिवारी ने सांत्वना पुरस्कार, मिडिल ग्रुप में तेजस्वी कुमार ने पहला, सार्थक बिष्ट ने दूसरा और मौलिकां रौतेला ने तीसरा तथा चेष्टा अधिकारी, अनुष्का यश आनंद, और रोजम बी ने सांत्वना पुरस्कार तथा सीनियर ग्रुप में दिव्यांशी पाल ने पहला, गुंजा बिष्ट ने दूसरा और भूमिका फर्त्याल ने तीसरा व गुनगुन वर्मा, प्रतीक्षा बिष्ट, और रिया वर्धन ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किये हैं। साथ ही प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप सेंट मैरी कॉन्वेंट विद्यालय को दी गई है।

छठा क्षेत्रीय रेडियो विज्ञान सम्मेलन आयोजित, रेडियो तरंगों के महत्वपूर्ण योगदान पर हुई चर्चा

नैनीताल। नैनीताल स्थित एरीज यानी आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान अनुसंधान संस्थान जीईएचयू यानी ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के द्वारा संयुक्त रूप से छठे क्षेत्रीय रेडियो विज्ञान सम्मेलन (यूआरएसआई-आरसीआरएस) का आयोजन 22-25 अक्टूबर 2024 के दौरान जीईएचयू के भीमताल परिसर में आयोजित किया गया। यह सम्मेलन रेडियो विज्ञान के विभिन्न पहलुओं और इसके अनुप्रयोगों पर केंद्रित रहा।

8f546b326bd8f4b56ce9b9a882abfadb 276445900
छठे क्षेत्रीय रेडियो विज्ञान सम्मेलन में शामिल वरिष्ठ वैज्ञानिक।

सम्मेलन में रेडियो तरंगों के वाई-फाई नेटवर्क, संचार उपग्रह और चिकित्सा विज्ञान के अलावा, प्लाज्मा भौतिकी, खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष विज्ञान में इनके महत्वपूर्ण योगदान पर चर्चा हुई। बताया गया कि रेडियो खगोल विज्ञान की शुरुआत 1930 के दशक में कार्ल जान्स्की द्वारा मिल्की वे से रेडियो उत्सर्जन की खोज के साथ की गयी थी। इससे ब्रह्मांड को समझने के लिए एक नई दिशा मिली।

जिस तरह इंटरनेशनल यूनियन ऑफ रेडियो साइंस के तहत रेडियो विज्ञान का समन्वयन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है, उसी तरह इंडियन रेडियो साइंस सोसाइटी भारत में इस क्षेत्र के प्रसार और युवाओं में रुचि उत्पन्न करने का कार्य कर रही है। यह सम्मेलन हर दो साल में आयोजित होता है और रेडियो विज्ञान के 10 प्रमुख क्षेत्रों को समेकित करता है। एरीज के निदेशक और सम्मेलन के संयोजक डॉ. मनीष नाजा ने प्रतिनिधियों का स्वागत किया, जबकि प्रो. एस अनंतकृष्णन ने रेडियो विज्ञान के इतिहास और जगदीश चंद्र बोस एवं प्रो. शिशिर कुमार मित्रा के योगदान पर प्रकाश डाला।

प्रो. कजुया कोबायाशी ने भारत के युवाओं के लिए इस क्षेत्र में नए अवसरों का महत्व बताया। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. अमिताभ सेन गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन के लिए 500 से अधिक शोध पत्र प्राप्त हुए हैं। जीईएचयू के कुलपति प्रो. संजय जस्सोला ने भी विचार रखे।

विद्यार्थियों को दी गयी जैव विविधता का उपयोग कर कैंसर से निपटने की जानकारी

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के सर जेसी बोस भीमताल परिसर के जैव प्रौद्योगिकी विभाग में ‘जैव विविधता का उपयोग कर कैंसर से निपटने के उपकरणों और तकनीकों’ पर बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला कुमाऊं विश्वविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ. पैनी जोशी को विद्यान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा प्रदत्त शोध परियोजना के ‘वैज्ञानिक एवं सामाजिक उत्तरदायित्व’ के तहत विद्यालयी विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति जागरूक करने और उन्हें नवीनतम शोध तकनीकों से परिचित कराने के लिए आयोजित की गई।

cc675569d8b39958d4548681c9d93e85 1632710489
शैक्षणिक भ्रमण पर डीएसबी परिसर पहुंचे दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थी

बताया गया है कि कार्यशाला में लगभग 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रिशेंद्र कुमार ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में जैव प्रौद्योगिकी विभाग के डॉ. संतोष उपाध्याय ने कैंसर के कारणों, प्रकारों एवं उसकी रोकथाम तथा कुमाऊं क्षेत्र में पाई जाने वाली औषधीय लाइकेन की कैंसररोधी उपयोगिताओं के बारे में और विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा विद्यार्थियों को विभिन्न मशीनों और तकनीकों का उपयोग करना भी सिखाया गया तथा उन्हें व्यक्तिगत प्रशिक्षण भी दिया गया और उनकी शंकाओं का समाधान भी किया गया। इस अवसर पर हरमन माइनर विद्यालय के शिक्षक कमल पाठक और कुमाऊं विश्वविद्यालय के गरिमा, राहुल, वैशाली आदि उपस्थित रहे।

शैक्षणिक भ्रमण पर डीएसबी परिसर पहुंचे दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थी

नैनीताल। दिल्ली विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज के लाइफ साइंसेज के विद्यार्थियों ने बुधवार को कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर नैनीताल के वनस्पति विज्ञान एवं जंतु विज्ञान विभागों में शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने वनस्पति विज्ञान विभाग के हर्बेरियम, ग्लास हाउस, जिन्को बाइलोबा व पटवा के पौधों के संरक्षण और हिमालयन पॉम सहित नैनीताल एवं उत्तराखंड की जैव विविधता एवं हर्बेरियम तकनीकी की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

e32970859e7ab9cafb7f3e5c96e452ca 23765313
कार्यशाला में विद्यार्थियों को संबोधित करते मुख्य वक्ता।

वहीं जंतु विज्ञान विभाग में म्यूजियम का भ्रमण किया और मछली पालन के लिए बायोफ्लिक प्रणाली के बारे में जानकारी एकत्र की। भ्रमण के बाद शैक्षिक दल कॉर्बेट पार्क रामनगर की ओर अग्रसर हुआ। इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. एसएस बर्गली, प्रो. ललित तिवारी, डॉ. नवीन पांडे, डॉ. हेम जोशी, प्रो. हरीश बिष्ट, डॉ. रंजीत, वसुंधरा, आनंद, दिशा और प्रखर श्रीवास्तव आदि भी उपस्थित रहे। (Nainital News Today 23 October2024 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 23 October 2024, NavinSamachar)

तरुण ने उत्तीर्ण की यूजीसी की नेट परीक्षा 

(Nainital News Today 23 October2024 NavinSamacharनैनीताल। नैनीताल जनपद के ग्राम कमोला कालाढ़ुगी निवासी तरुण कुमार ने इतिहास में यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनके पिता हरीश चंद्र कृषक व माता कमला देवी गृहणी हैं। तरुण कृषि पर आश्रित एक साधारण निर्धन परिवार से हैं, और बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर उच्च शिक्षा में अपनी सेवाएं देने के अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। (Nainital News Today 23 October2024 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 23 October 2024, NavinSamachar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Nainital News Today 23 October2024 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 23 October 2024, NavinSamachar, Navin Samachar, winners, Namrata, Chitranshi, Sanskriti, Prakriti, Tejasvi, Divyanshi, Nainital, painting competition, awards, social organization, children, exhibition, regional MLA, Mary Convent School, Declared winner of painting competition organized by Sharda Sangh, Sharda Sangh, On the Spot Painting Competition, Information on fighting cancer, Bio Diversity, Regional Radio Science conference, passed UGC NET Exam,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page