मंडी में फल-सब्जियों के मनमाने दामों की शिकायत, जगन्नाथ बिष्ट का निधन, पोस्टर प्रतियोगिता, जन्माष्टमी, अंतरिक्ष दिवस, प्रतियोगिताएं, परीक्षा परिणाम, सदस्यता अभियान व पीटीए की नयी कार्यकारिणी गठित
मंडी में फल-सब्जियों के मनमाने दामों की मंडलायुक्त से शिकायत
नवीन समाचार, नैनीताल, 24 अगस्त 2024 (Nainital News Today 24 August 2024 NavinSamachar)। निवर्तमान सभासद मनोज साह जगाती ने नगर की मल्लीताल सब्जी मंडी आढ़त में मनमाने दामों पर फल, सब्जियां व दालें बेचने का आरोप लगाया है और इस संबंध में मंडलायुक्त दीपक रावत को पत्र लिखा है।
कहा है कि हल्द्वानी मंडी से फल, सब्जियां व दालें आने के बावजूद यहां वहां की अपेक्षा काफी अधिक दाम हैं। जनता को सस्ते दामों पर उपलब्ध कराने के लिये पूर्व में प्रशासन द्वारा फल, सब्जियां व दालों के दाम तय किये जाते थे, उसी तरह प्रशासन मूल्य निर्धारण करे और इन दामों को दर्शाया भी जाए ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
खेलों से जुड़े जगन्नाथ बिष्ट का निधन (Nainital News Today 24 August 2024 NavinSamachar)
नैनीताल। नैनीताल बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के पूर्व नगर अध्यक्ष जगन्नाथ बिष्ट का शनिवार शाम असामयिक निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा रविवार को 10 बजे उनके मल्लीताल बड़ा बाजार स्थित आवास से पाइंस स्थित श्मशान घाट के लिये निकलेगी। खेलों व बॉडी बिल्डिंग से जुड़े रहे स्वर्गीय बिष्ट ने नगर में कई बार मिस्टर उत्तराखंड जैसी बॉडी बिल्डिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित करायीं। उनके कार्यकाल में प्रख्यात रेसलर खली भी नैनीताल आये थे। स्वर्गीय बिष्ट के पुत्र बृजेश बिष्ट वर्तमान में उनकी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए व्यापार मंडल मल्लीताल के खेल सचिव है। उनके निधन से व्यापार मंडल सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में शोक का माहौल है।
‘कुमाउनी लोक संस्कृति एवं महिलाएं’ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता (Nainital News Today 24 August 2024 NavinSamachar)
नैनीताल। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर में समाजशास्त्र विभाग के द्वारा ‘कुमाउनी लोक संस्कृति एवं महिलाएं’ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। विभागाध्यक्ष की ओर से बताया गया है कि इच्छुक विद्यार्थी डिजिटल या हस्तनिर्मिम माध्यम से पोस्टर बनाकर 28 अगस्त तक जमा करा सकते हैं।
महर्षि विद्या मंदिर ताकुला में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व (Nainital News Today 24 August 2024 NavinSamachar)
नैनीताल। महर्षि विद्या मंदिर ताकुला में शनिवार को जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों में छात्र-छात्राओं ने कृष्ण-राधा की झांकी और कृष्णा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सबसे मनमोहक प्रस्तुति सुदामा और कृष्ण के मिलन पर आधारित नाटक की रही, जिसमें कृष्ण की भूमिका में आयुष्मान कनवाल, सुदामा तन्मय मेहरा, रुक्मिणी उन्नति गढ़िया तथा दरबारियों में चिराग मेहरा, दिव्यांशु, दैविक बिष्ट, लक्ष्य बिष्ट, कार्तिक धामी, आरुष नैनवाल, चिराग बिष्ट, लोकेश कुमार और ललित मोहन जोशी आदि ने उपस्थित दर्शकों की आंखें नम कर दीं।
प्रधानाचार्य निर्मल पांडे ने बच्चों को जन्माष्टमी का महत्व समझाया और उनके प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक हरीश बिष्ट, दीपा बिष्ट, दीपिका गैलाकोटी, खष्टी सिजवाली, मोनिका भट्ट, रेखा भट्ट, लक्ष्मी जोशी, प्रियंका आर्या, हिमानी आर्या और हर्षित जोशी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित हुई राधा-कृष्ण एवं माखन खाने की प्रतियोगिता (Nainital News Today 24 August 2024 NavinSamachar)
नैनीताल। नगर के सेंट जॉन्स विद्यालय में शनिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया। इस दौरान नन्हे बच्चों ने प्रतियोगिता के रूप में श्री कृष्ण और राधा जी के रूप में सुंदर कृष्ण लीला की प्रस्तुति दी और कृष्ण बनकर हांडी तोड़कर माखन खाया। प्रतियोगिताओं में लोअर नर्सरी से अलीशा, आद्या और मायरा तथा अपर नर्सरी से तन्मय, यशिका और वैष्णवी तथा किंडर गार्डन से रिद्धिमा, इनायत और सक्षम को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
आयोजन में विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता रावत, पूनम बिष्ट, ज्योति, अनीता, आशा, मोनिका, किरण, लता, शाहीन, रुचि, पल्लव, विक्रम रावत, संजय, तुलसी, रेनू सहित समस्य कर्मी उपस्थित रहे।
अंतरिक्ष दिवस पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आशा, कोमल, सूरज ने जीते पुरस्कार (Nainital News Today 24 August 2024 NavinSamachar)
नैनीताल। कुमाऊं डीएसबी परिसर में शनिवार को अधिष्ठाता छात्र कल्याण और परिसर निदेशक के तत्वावधान में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शोध छात्रा आशा ने प्रथम, बीएससी के 5वें सेमेस्टर की कोमल जोशी ने द्वितीय और बीएससी के तीसरे सेमेस्टर के सूरज जोशी ने सांत्वना पुरस्कार जीता।
प्रतियोगिता में दिशा, स्वाति जोशी और आनंद कुमार स्कोरर के रूप में और वसुंधरा लोधी व अल्मोड़ा के डॉ. नीलांबर पंत ने उल्लेखनीय योगदान दिया। इस दौरान अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत ने युवाओं को देश के लिये उत्कृष्ट कार्य करने के लिये प्रेरित किया। संचालन प्रो. ललित तिवारी ने किया।
कार्यक्रम में प्रो. शुचि बिष्ट, प्रो. सीमा पांडे, प्रो. गीता तिवारी, प्रो. आशीष तिवारी, प्रो. बिमल पांडे, प्रो. रमेश चंद्र, प्रो. आलोक दुर्गापाल, डॉ. राजकुमार, डॉ. रीना सिंह, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. हरिप्रिया पाठक, डॉ. हिरदेश कुमार, डॉ. लज्जा भट्ट, डॉ. हेम जोशी, डॉ. हर्ष चौहान, हेम भट्ट, शाह बाज व आरिफ सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
सरस्वती विहार में शुरू हुई 36वीं क्षेत्रीय बैडमिंटन एवं तीरंदाजी खेल-कूद प्रतियोगिता (Nainital News Today 24 August 2024 NavinSamachar)
नैनीताल। नगर के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार में शनिवार को विद्या भारती पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 36वीं क्षेत्रीय बैडमिंटन एवं तीरंदाजी खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में उमेश कुमार शर्मा, निपेंद्र कुमार, वरुण कुमार के निर्देशन में हेमंत उपाध्याय, नवीन कुमार, रवि कुमार, सीमा, राजीव कुमार, योगेश, अम्बरीश, सोनम, और रेणु ने निर्णायक के रूप में एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता में विक्रांत, तरुण, प्रार्थना सोलंकी व भावना आदि ने योगदान दिया।
आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सूर्य प्रकाश, विद्या भारती पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र के मंत्री और पर्यवेक्षक शत्रुघ्न सिंह राठौर, क्षेत्रीय खेलकूद संयोजक सत्यपाल भी उपस्थित रहे। इस दौरान खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलायी।
कुमाऊं विवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम (Nainital News Today 24 August 2024 NavinSamachar)
नैनीताल। कुमाऊं विवि ने शनिवार को परीक्षा सत्र 2023-24 में पंजीकृत आईटीईपी के दूसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों की मुख्य व बैक परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ महेंद्र राणा की ओर से बताया गया है कि परीक्षा परिणाम विवि की आधिकारिक वेबसाइट केयूनैनीताल डॉट समर्थ डॉट एडु डॉट इन पर उपलब्ध समर्थ स्टूडेंट अकाउंड के माध्यस से अपनी एबीसी आईडी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। यह भी बताया कि जिन विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र तथा परीक्षा आवेदन शुल्क विवि को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है, उनका परीक्षाफल रोका गया है।
पर्वतारोहियों ने विद्यार्थियों को भेंट किये ट्रेक सूट, गठित हुई पीटीए की नयी कार्यकारिणी गठित (Nainital News Today 24 August 2024 NavinSamachar)
नैनीताल। नगर के सबसे पुराने सीआरएसटी इंटर कॉलेज में शनिवार को पीटीए यानी अभिभावक शिक्षक समिति की वार्षिक बैठक आयोजित हुई। बैठक के के दौरान एनटीएमसी यानी नैनीताल पर्वतारोहण क्लब के सचिन और विश्व प्रसिद्ध पर्वतारोही अनित साह ने विद्यालय के समस्त छात्रों को ट्रेक सूट प्रदान किए और पर्वतारोहण के क्षेत्र में करियर की विभिन्न संभावनाओं के बारे में बताया।
इसके अतिरिक्त इस दौरान पीटीए की नई कार्यकारिणी का गठन भी इस अवसर पर किया गया, जिसमें कमला फर्त्याल को अध्यक्ष, ललित जीना को सचिव और जानकी बिष्ट, रूपा आर्या, पान सिंह महरा, बबीता आर्या, प्रियंका देवी, सुहेल अहमद, और मो. अजीम को सदस्य के रूप में शामिल किया गया। बैठक में प्रधानाचार्य मनोज पांडे, गणेश दत्त लोहनी, शैलेंद्र चौधरी, राजेश लाल, राजेश कुमार, रितेश साह, मनीष साह, तारा जोशी, गीता बिष्ट, आशा रौतेला, अमित आदि व डॉ. एसएस बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
कुमाऊं विवि में स्टार्टअप बिजनेस मॉडल विषय पर दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन (Nainital News Today 24 August 2024 NavinSamachar)
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के द्वारा शनिवार को स्टार्टअप बिजनेस मॉडल विषय पर दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन प्रतिभागियों द्वारा तैयार किए गए बिजनेस मॉडलों का एवं दूसरे दिन प्रतिभागियों ने अपने बिजनेस मॉडलों को चार्ट और पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया। सलाहकार समिति के सदस्य प्रो. दिव्या उपाध्याय जोशी, अमित जोशी, और प्रो. आरती पंत ने विभिन्न बिजनेस मॉडलों का मूल्यांकन किया और स्टार्टअप, सेल्स, और अन्य संबंधित सुझाव प्रदान किए।
प्रतियोगिता में निखिल बिष्ट, हर्षिता रैखोला, हर्षवर्धन, मनीषा कांडपाल, निशा बोरा, भाविका बोरा और कशिश ने एकीकृत कृषि प्रणाली ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, कुमाऊं कार्ट, सेलिब्रेटिंग उत्तराखंड लिगसी ऑनलाइन, डिटॉक्सिफिकेशन टूर और कलर चेंजिंग पैकेजिंग से संबंधित प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए।
प्रतियोगिता में प्रो. आशीष तिवारी, डॉ. निधि वर्मा, प्रो. गीता तिवारी, डॉ. रीना सिंह, डॉ. लज्जा भट्ट, डॉ. हरीप्रिया पाठक, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. नंदन सिंह, डॉ. हर्ष चौहान, डॉ. नवीन पांडे, डॉ. हृदेश कुमार, श्री हेम भट्ट, आंचल, आरिफ, शाहबाज और स्वाति आदि ने योगदान दिया।
भाजपा के सदस्यता अभियान के लिये साह, नेगी व बिष्ट को मिली जिम्मेदारी (Nainital News Today 24 August 2024 NavinSamachar)
नैनीताल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर उत्तराखंड और जिला नैनीताल के संगठन द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जाना है। इसके लिय भाजपा के मंडल महामंत्री मोहित साह को संयोजक और महामंत्री मोहन नेगी और उपाध्यक्ष लाल सिंह बिष्ट को सदस्य बनाया गया है। (Nainital News Today 24 August 2024 NavinSamachar)
बताया गया है कि सदस्यता अभियान हेतु आगामी 28 अगस्त को दोपहर 1 बजे से मंडल कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा और इस कार्यशाला में आगामी सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा, जिसके बाद 1 सितंबर 2024 से सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी। (Nainital News Today 24 August 2024 NavinSamachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News Today 24 August 2024 NavinSamachar, Nainital News, Nainital News Today, 24 August 2024, NavinSamachar, Navin Samachar, Complaints about arbitrary prices of fruits and vegetables in the market, prices of fruits, prices of vegetables, Market, poster competition, Janmashtami, Space Day, competitions, exam results, membership drive of BJP, BJP, Formation of new executive committee of PTA, PTA, CRST, PPJSVM Nainital, Nainital,)