अंतरविद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता, वन्य प्राणी सप्ताह, एकीकृत शिक्षक शिक्षा पाठ्यक्रम, केनफील्ड छात्रावास की नई कार्यकारिणी व रसायन विज्ञान पर व्याख्यान,
वुडब्रिज पब्लिक स्कूल ने जीता अंतरविद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला (Nainital News Today 3 October 2024 NavinSamachar)
नवीन समाचार, नैनीताल, 3 अक्टूबर 2024 (Nainital News Today 3 October 2024 NavinSamachar)। नगर के डीएसए मैदान स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में डीएसए यानी जिला क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में अंतरविद्यालयी बास्केटबॉल प्रतियोगिता गुरुवार को शुरू हुई। इसका शुभारंभ भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक आशीष बजाज ने किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच वुडब्रिज पब्लिक स्कूल सटल और दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के बीच हुआ, जिसमें वुडब्रिज पब्लिक स्कूल ने दिल्ली पब्लिक स्कूल को 58-16 के अंतर से पराजित किया।
प्रतियोगिता में वुडब्रिज भीमताल, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, डीबी टो भवाली, दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी, एमपी इंटर कॉलेज रामनगर, पार्वती प्रेमा जगती सरस्वती विहार, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, गुरु तेग बहादुर हल्द्वानी, बिरला विद्या मंदिर नैनीताल, सेंट जोसेफ नैनीताल और एसबीएम हल्द्वानी सहित जिले के 20 प्रमुख विद्यालय भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर डीएसए के उपसचिव भुवन बिष्ट, संतोष साह और शैलेश आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
वन्य प्राणी सप्ताह: प्रतियोगिताओं में बाल विद्या मंदिर और लॉन्ग व्यू के विद्यार्थी छाये (Nainital News Today 3 October 2024 NavinSamachar)
नैनीताल। वन्य प्राणी सप्ताह-2024 के अंतर्गत प्राणी उद्यान नैनीताल में गुरुवार को वाद विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राणी उद्यान के निदेशक चंद्रशेखर जोशी के निर्देशन में एवं मुख्य अतिथि वन संरक्षक दक्षिणी कुमाऊँ वृत्त टीआर बीजू लाल की उपस्थिति में आयोजित हुए कार्यक्रम के प्रथम सत्र में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 18 विद्यार्थियों ने ‘वन्यजीव संरक्षण सह-अस्तित्व’ की थीम पर आधारित विषय दिए गए। प्रतियोगिता में मोहन लाल साह बाल विद्या मन्दिर नैनीताल के विद्यार्थियों ने प्रथम, द्वितीय स्थान मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर नैनीताल और बिशप शॉ इंटर कॉलेज को संयुक्त रूप से और सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार ख्याति बिष्ट को प्रदान किया गया।
वहीं द्वितीय सत्र में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लौंग व्यू पब्लिक स्कूल के आशीष रावत ने, द्वितीय स्थान राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल के इमरान फारूकी ने और तृतीय स्थान मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर नैनीताल की अवन्तिका नेगी ने प्राप्त किया। उप निदेशक प्राणी उद्यान साक्षी रावत निर्णायक रहीं। कार्यक्रम का संचालन रजनी रावत ने किया। आयोजन में वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी, महेश बोरा, नितिन मुकेश, निधि, विक्रम मेहरा, आनंद सिंह, अनुज काण्डपाल व दिनेश कुमार सहित ग्रीन जू एम्बेसडरों, प्राणी उद्यान के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने योगदान दिया।
एकीकृत शिक्षक शिक्षा पाठ्यक्रम के एक वर्ष पूर्ण होने पर हुआ कार्यक्रम (Nainital News Today 3 October 2024 NavinSamachar)
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में एनसीटीई द्वारा संचालित चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा पाठ्यक्रम का एक वर्ष सफलतापूर्वक पूरा होने पर विभाग में एक समारोह का आयोजन किया गया। बताया गया कि इस पाठ्यक्रम को संचालित करने वाला कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रदेश का एकमात्र राजकीय विश्वविद्यालय है, जो स्ववित्तपोषण के आधार पर बीए, बीएससी, और बीकॉम के साथ बीएड की उपाधि प्रदान कर रहा है। इस प्रथम वर्ष में पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या 190 तक पहुंच गई है।
नव सत्र का प्रारंभ उन्मुखीकरण कार्यक्रम (ओरिएंटेशन प्रोग्राम) के साथ किया गया, जिसमें विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों की बारीकियों और उपलब्ध अवसरों से अवगत कराया। इस अवसर पर विभाग के संयोजक और डीन प्रो. अतुल जोशी, विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक उप्रेती, डॉ. पुष्पा अधिकारी, डॉ. सरोज शर्मा, लक्ष्मण सिंह, शिखा रतूड़ी, विनीता विश्वकर्मा, वर्षा पंत, तेज प्रकाश जोशी, दीपिका भट्ट, आकांक्षा शैली सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
केनफील्ड छात्रावास की 45वीं कार्यकारिणी का गठन, राहुल चुने गये चीफ प्रीफेक्ट (Nainital News Today 3 October 2024 NavinSamachar)
नैनीताल। डीएसबी परिसर नैनीताल के केनफील्ड छात्रावास की 45वीं कार्यकारिणी का गठन किया गया। छात्रावास अधीक्षक डॉ. मोहन लाल एवं सहायक छात्रावास अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार की देखरेख में आयोजित प्रक्रिया में कार्यकारिणी में चीफ प्रीफेक्ट के पद पर राहुल बिष्ट, डिप्टी चीफ प्रीफेक्ट के रूप में गौरव महरा, कोषाध्यक्ष के रूप में गौरव भट्ट, तथा सलाहकार समिति में दीपक कनौजिया एवं हिमांशु ठाकुर,
अनुशासन समिति के प्रमुख विशाल सिंह कफलिया, सांस्कृतिक समिति के प्रमुख अभिषेक शर्मा, एंटी डोपिंग समिति के प्रमुख देवेंद्र सिंह, गार्डनिंग समिति के प्रमुख अतुल जोशी, भोजनालय समिति के प्रमुख हर्ष वर्धन सिंह रावत, मेडिकल प्रभारी प्रखर श्रीवास्तव, खेल सचिव प्रशांत जोशी, व्यायामशाला प्रभारी प्रियांशु चिमवाल, रीडिंग रूम प्रभारी रोहित सिंह पुजारा, और शैक्षणिक गतिविधियों के सचिव नितिन को जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
रसायन विज्ञान हमारे जीवन के हर पहलू में मौजूद: प्रो. बेरा (Nainital News Today 3 October 2024 NavinSamachar)
-फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी और आईआईटी कानपुर के प्रो. जितेंद्र कुमार बेरा ने ‘फाइंडिंग केमिस्ट्री फ्रॉम कैंडल्स टू सेल फोन’ विषय पर चर्चा की
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कला सभागार में गुरुवार को अतिथि व्याख्याता निदेशालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी और आईआईटी कानपुर के प्रो. जितेंद्र कुमार बेरा ने ‘फाइंडिंग केमिस्ट्री फ्रॉम कैंडल्स टू सेल फोन’ विषय पर चर्चा की। प्रो. बेरा ने कहा कि रसायन विज्ञान हमारे जीवन के हर पहलू में मौजूद हैं।
कैंडल वैक्स एक लंबी हाइड्रोकार्बन श्रृंखला बनाता है और रोजमर्रा की चीजों जैसे टूथपेस्ट और कॉफी में 300 से 500 रासायनिक कंपाउंड होते हैं। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक चीनी मानव स्वास्थ्य के लिए बेहतर और कृत्रिम चीनी हानिकारक होती है। उन्होंने प्लास्टिक और माइक्रोप्लास्टिक के बढ़ते उपयोग को मौजूदा समय की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक बताया।
बताया कि विकसित देशों में प्रति व्यक्ति प्लास्टिक उपयोग 20 किलो है जबकि भारत 33 बिलियन मीट्रिक टन प्लास्टिक उपयोग होता है। कार्यक्रम का संचालन निदेशक प्रो. ललित तिवारी ने किया। इस अवसर पर, प्रो. बेरा को संकायाध्यक्ष प्रो. चित्रा पांडे और निदेशक प्रो. नंद गोपाल साहू द्वारा शॉल ओढ़ाकर और श्री नंदा देवी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजन में प्रो. हरीश बिष्ट, प्रो. गीता तिवारी, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. सोहैल जावेद, डॉ. मनोज धूनी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित बीए और बीएससी के छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। (Nainital News Today 3 October 2024 NavinSamachar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital News Today 3 October 2024 NavinSamachar, Nainita News, Nainital News Today, 3 October 2024, NavinSamachar, Navin Samachar, Inter-school basketball competition, Wild Life Week, Integrated Teacher Education Course, New Executive Committee of Kenfield Hostel, Lecture on Chemistry,)