हैन्डल लॉक होने से खाई में लटकी नैनीताल आ रही 30 यात्रियों से भरी रोडवेज की बस
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार December 17, 2024
कभी हमारे बारे में भी सोचिये… सोचते हों तो यहाँ क्लिक करें… शुभकामना संदेश-विज्ञापन आमंत्रित हैं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें… |
नवीन समाचार, नैनीताल, 17 दिसंबर 2024 (Nainital-Roadways Bus got Stuck due Handle Lock)। उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों की खस्ताहाल स्थिति के बीच बरेली से नैनीताल आ रही एक रोडवेज बस मंगलवार सुबह बड़ी दुर्घटना का शिकार होते-होते बच गई। बल्दियाखान के पास बस का स्टेयरिंग-हैन्डल अचानक लॉक हो गया। इससे बस खाई की ओर जाने लगी। गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को खाई में गिरने से रोक लिया। इससे बस में सवार 30 यात्री सुरक्षित रहे।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भवाली डिपो की बस मंगलवार सुबह बरेली से नैनीताल आ रही थी। इस दौरान सुबह लगभग साढ़े आठ बजे बल्दियाखान के पास अचानक बस के हैन्डल ने काम करना बंद कर दिया। इससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर व पेड़ों से टकराई और खाई की ओर लटक गई।
यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें
Toggleड्राइवर की तत्परता से बची यात्रियों की जान
बस के हैन्डल में तकनीकी कमी आने के बावजूद चालक ने तत्काल ब्रेक लगाकर बस को नियंत्रित कर लिया। यदि बस खाई में गिर जाती तो 500 फीट गहरी खाई में सभी यात्रियों की जान को गंभीर खतरा हो सकता था। चालक की सूझबूझ और तत्काल प्रतिक्रिया ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।
तकनीकी कमी: जिम्मेदारी पर सवाल
रोडवेज के नैनीताल स्टेशन प्रभारी धर्मानंद जोशी ने बताया कि दुर्घटना का कारण बस के हैन्डल में आई तकनीकी कमी है। घटना के बाद सभी यात्रियों को दूसरी बसों की व्यवस्था कर नैनीताल लाया गया। घटना की जांच की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भविष्य में ऐसी समस्याएं न हों। (Nainital-Roadways Bus got Stuck due Handle Lock)
यात्रियों में भय और रोडवेज की बदहाली (Nainital-Roadways Bus got Stuck due Handle Lock)
दुर्घटना के समय बस में मौजूद यात्री भयभीत हो गए। बस के खाई में लटकने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। उत्तराखंड रोडवेज की बदहाल स्थिति और तकनीकी कमियां लंबे समय से चर्चा का विषय रही हैं। रबर चढ़े टायर और बार-बार तकनीकी खराबियां यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े करती हैं। इस घटना ने रोडवेज प्रशासन की कार्यप्रणाली और वाहन रखरखाव के स्तर पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी सुधार और नियमित जांच की आवश्यकता है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital-Roadways Bus got Stuck due Handle Lock, Nainital News, Uttarakhand Roadways, Roadways Accident, Baldiakhan, Uttarakhand Roadways, Technical Fault, Bus Safety, Passengers Safe, Roadways bus, Roadways bus coming to Nainital, Handle Lock, Searing Lock, Bus got stuck in the ditch due to locking of handle,)