‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

नैनीत चिड़ियाघर सहित अन्य ऊंचाई वाले मार्गों पर भी हो सकेगी ईवी से आवागमन, नैनीताल राजभवन में आयोजित हुई सांस्कृतिक संध्या और तेलंगाना का राज्य स्थापना दिवस

0
Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

आने वाले समय में चिड़ियाघर सहित अन्य ऊंचाई वाले मार्गों पर भी हो सकेगी ईवी से आवागमन, परीक्षण सफल (Nainital Samachar 2 June 2024 Navin Samachar) 

नवीन समाचार, नैनीताल, 2 जून, 2024 (Nainital Samachar 2 June 2024 Navin Samachar) । आने वाले समय में नैनीताल नगर की मॉल रोड के बाद नगर के ऊंचाई वाले चिड़ियाघर व राजभवन सहित अन्य मार्गों पर ईवी यानी इलेक्ट्रिक व्हैकिल यानी विद्युत चालित प्रदूषण रहित वाहन चल सकते हैं। इससे यात्रियों के लिये इन स्थानों की यात्रा तो सुविधाजनक होगी ही इनके आकार में छोटे होने की वजह से सड़कों पर जाम लगने की संभावना भी कुछ कम होगी।

MG Comet price, EV, range, exterior, interior, features, rivals | Autocar  Indiaयह संभावना नगर के तीक्ष्ण चढ़ाई वाले चिड़ियाघर मार्ग पर मॉरिस गैरेज इंडिया कंपनी के ईवी वाहन के परीक्षण के बाद जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस मार्ग पर ईवी का परीक्षण सफल रहा है। आने वाले समय में राजभवन मार्ग सहित अन्य मार्गों पर भी ईवी चलाये जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में नगर की मॉल रोड पर पैडल रिक्शों की जगह भी ईवी यानी विद्युत-बैटरी चालित रिक्शे चल रहे हैं।

नैनीताल राजभवन में आयोजित हुई सांस्कृतिक संध्या ‘लोकमाटी के रंग’ (Nainital Samachar 2 June 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। रविवार को नैनीताल राजभवन में सांस्कृतिक संध्या ‘लोकमाटी के रंग’ आयोजित हुआ। इस सांस्कृतिक संध्या में संस्कृति विभाग के कलाकारों ने मनमोहक कार्यक्रम और लोकनृत्य प्रस्तुत किए। इन कार्यक्रमों में उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक लोक कला की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम में कलाकारों ने झोड़ा, झूमैलो, चांचरी, तांदी, हारूल आदि लोक नृत्य प्रस्तुत किए। जिनका उपस्थित लोगों ने खूब आनंद लिया।

नैनीताल राजभवन में आयोजित हुई सांस्कृतिक संध्या 'लोकमाटी के रंग' -  हिन्दुस्थान समाचारसांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति की जड़ें बहुत गहरी हैं। यहां की संस्कृति भारत में सबसे समृद्ध संस्कृतियों में से एक है। चाहे वह पारंपरिक परिधान हों या लोक नृत्य या कला का रूप, सभी विरासत, परंपराओं और अनुष्ठानों में समृद्ध हैं। उन्होंने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए कलाकारों की सराहना भी की।

राज्यपाल ने कहा कि लोक गीत-संगीत, लोकनृत्य व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के जरिए अपनी विरासत और पहचान को जीवित रखना होगा। उन्होंने सभी टीमों को बधाई दी और कहा कि आप अपनी संस्कृति को जीवित रखने के महत्वपूर्ण मिशन में लगे हैं। इस अवसर पर प्रथम महिला गुरमीत कौर, संस्कृति निदेशक बीना भट्ट के अलावा राज्यपाल के साथ 50 वर्ष पूर्व एनडीए में प्रशिक्षण लेने वाले सदस्य भी मौजूद रहे।

नैनीताल राजभवन में मनाया गया तेलंगाना का राज्य स्थापना दिवस (Nainital Samachar 2 June 2024 Navin Samachar)

नैनीताल। नैनीताल राजभवन में रविवार को तेलंगाना प्रदेश का राज्य स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर में पढ़ रहे तेलंगाना के छात्रों के साथ संवाद किया और सभी तेलंगाना वासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर छात्रों ने अपने उत्तराखण्ड से संबंधित अनुभव साझा किए।

(Nainital Samachar 2 June 2024 Navin Samachar) नैनीताल राजभवन में मनाया गया तेलंगाना राज्य का स्थापना दिवसराज्यपाल ने कहा कि वनों और वन्य जीवों से सम्पन्न तेलंगाना एक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत संजोए हुए है। राज्य की खूबसूरती और सांस्कृतिक धरोहर इसे एक विशिष्ट पहचान दिलाते हैं और पर्यटकों के लिए एक आकर्षक स्थल बनाते हैं। कृषि, तकनीकी और साइबर के क्षेत्र में तेलंगाना द्वारा प्राप्त की गई प्रगति पूरे देश के लिए आदर्श है। इस दौरान राज्यपाल ने अपने सैन्य सेवा के दौरान तेलंगाना में दी गई सेवाओं के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से तेलंगाना बेहद प्रिय है और उन्होंने 3 वर्षों तक वहां सेवाएं दी हैं।

राज्यपाल ने कहा कि राज्यों के स्थापना दिवस मनाने से हमें विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विरासत को समझने और आदान-प्रदान करने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा, विविधता में एकता हमारे देश का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के माध्यम से विभिन्न राज्यों के बीच आपसी एवं सांस्कृतिक मेलजोल होता है जोकि अत्यंत महत्वपूर्ण है, और एक समृद्ध एवं अद्वितीय राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। (Nainital Samachar 2 June 2024 Navin Samachar, EV, Electric Vehicle, EVs will be used on high-altitude routes, Nainital Zoo, Cultural evening,Telangana State Foundation Day, Nainital Raj Bhavan,)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital Samachar 2 June 2024 Navin Samachar, EV, Electric Vehicle, EVs will be used on high-altitude routes, Nainital Zoo, Cultural evening,Telangana State Foundation Day, Nainital Raj Bhavan,)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page