नवीन समाचार, नैनीताल, 5 फरवरी 2024 (Possibility of Snowfall) । पहाड़ों पर बीते दो दिनों से बदला मौसम का मिजाज सोमवार को भी जारी रहा है। आज नैनीताल सहित आसपास के पहाड़ों पर रात्रि में बारिश के बाद सुबह से भी आसमान बादलों से ढका हुआ है। नीचे कोहरा भी छाया हुआ है। कभी-कभी हल्की बूंदाबांदी हो रही है। नगर की सबसे ऊंची नैना पीक और कैमल्स बैक चोटी पर हल्का हिमपात, बरमाले गिरने का समाचार है। आगे बारिश व बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। देखें वीडिओ-पहाड़ों की बारिश :
बीते 24 घंटों में नैनीताल में 3, हल्द्वानी, कोश्या कुटौली व रामनगर में 6-6, बेतालघाट में 10 एवं धारी में 4 मिमी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश की संभावना बनी हुई है। तापमान अधिकतम 11 व न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रहा है। देखें वीडिओ-पहाड़ों की धूप :
पूर्व समाचार Possibility of Snowfall :
नवीन समाचार, नैनीताल, 4 फरवरी 2024 (Possibility of Snowfall) । प्रदेश के विभिन्न स्थानों के साथ पहाड़ों पर एक बार फिर रात्रि से ही बारिश शुरू हो गयी है। नैनीताल में रात्रि से ही बारिश हो रही है, और बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम सर्द है। अलबत्ता अभी नगर की ऊंचाई वाली चोटियों में भी हिमपात नहीं हुआ है, लेकिन हिमपात की संभावना (Possibility of Snowfall) बनी हुई है।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने आज के लिए चेतावनी जारी की है। इस पर जिला प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों को सजग व सतर्क रहने को कहा है। झील नियंत्रण कक्ष के प्रभारी रमेश गैड़ा ने बताया कि सुबह 8 बजे तक ढाई मिलीमीटर बारिश हुई है। झील का जल स्तर 6 फिट ढाई इंच बना हुआ है।
वहीं जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार कमोबेश पूरे जनपद में बारिश हो रही है। सर्वाधिक बारिश गरमपानी क्षेत्र में 4 मिमी, धारी में 3 मिमी, मुक्तेश्वर में 2.3 मिमी और कालाढुंगी में 2 मिमी हुई है। सभी सड़कें खुली हैं, और विद्युत व पेयजल की आपूर्ति अभी सुचारू है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।