उफ ऐसी लत ! सवा दो लाख का ऑनलाइन गेम खेल गया नैनीताल का एक नाबालिग बच्चा! पिता के खाते से उड़ाये पौने दो लाख रुपये
नवीन समाचार, नैनीताल, 23 अप्रैल 2024 (Nainitals Minor played online game of 2-25 lakhs)। उत्तराखंड के नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र स्थित एक गेमिंग स्टोर में एक नाबालिग ने रोजाना दो से तीन हजार का गेम खेलकर पिता के पौने दो लाख रुपये गंवा दिए। ऐसे मामले में कानूनन तो कोई अपराध नहीं बनता, लेकिन सामाजिक तौर पर यह बड़ा चिंताजनक विषय है। ऐसे में पुलिस ने बालक, उसके पिता और उसे ऑनलाइन गेम खिलाने वाले मल्लीताल के व्यवसायी की काउंसिलिंग कर इस समस्या का समाधान करने की कोशिश की।
पिता के बैंक खाते से करीब पौने दो लाख रुपए कटे मिले (Nainitals Minor played online game of 2-25 lakhs)
प्राप्त जानकारी के अनुसार तल्लीताल निवासी एक व्यक्ति ने सोमवार को अपना बैंक खाता चेक किया तो उसमें से करीब पौने दो लाख रुपए कटे देख वह स्तब्ध रह गये। इस संबंध में जब उसने घरवालों से जानकारी ली तो किसी ने कुछ नहीं बताया। बेटे पर सख्ती दिखाने पर सामने आया कि उसे ऑनलाइन गेमिंग की लत लग गई है। बीते जनवरी माह से वह वह रोजाना दो से तीन हजार खाते से निकालकर ऑनलाइन गेम खेलने मल्लीताल जाया करता था।
यह बात पता चलने के बाद पिता तल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मारुति नंदन साह के साथ मल्लीताल कोतवाली पहुंचे। आरोप लगाया कि मल्लीताल में ऑन लाइन गेम खिलाने वाले व्यवसायी ने बच्चे की लत को बढ़ावा दिया और घरवालों की अनुमति के बिना रोजाना उसके गेम के रिचार्ज करवाये। इस बीच पुलिस ने संबंधित व्यवसायी को भी कोतवाली बुला लिया और बिना परिजनों की अनुमति के रोजाना हजारों का ऑनलाइन गेम खिलवाने पर पुलिस ने उसे कड़ी फटकार लगाई।
सवा दो लाख रुपये का ऑनलाइन गेम खिलवाने का आरोप लगाया (Nainitals Minor played online game of 2-25 lakhs)
व्यवसायी ने 46 हजार रुपये का रिचार्ज कराने और 8500 रुपये जीएसटी वसूलने की बात स्वीकारी। जबकि बच्चे के पिता ने व्यवसायी पर बच्चे को सवा दो लाख रुपये का ऑनलाइन गेम खिलवाने का आरोप लगाया। वहीं साह का कहना था कि जिस तरह बच्चों को सिगरेट, तंबाकू आदि नहीं दिये जाते, उसी तरह ऑनलाइन गेम के रिचार्ज भी बिना माता-पिता की अनुमति के नहीं दिये जाने चाहिए। (Nainitals Minor played online game of 2-25 lakhs)
कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि किशोर के परिजनों ने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं चाही। जिस कारण बच्चे की काउंसलिंग के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं ऑनलाइन गेम स्टोर संचालक को परिजनों की अनुमति के बाद ही गेम खिलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अभिभावकों से भी अपने बच्चों पर नजर रखने को कहा। (Nainitals Minor played online game of 2-25 lakhs)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainitals Minor played online game of 2-25 lakhs)