नवीन समाचार, देहरादून, 30 अगस्त 2023 (Netaon par Arop)। कभी हरीश रावत की सरकार गिराने वाले और मंत्री पद को जूते की नोक पर बताने वाले, बसपा, कांग्रेस, भाजपा से होकर वापस कांग्रेस में गए पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत एक बार फिर मुश्किलों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। बुधवार को उनके बेटे के देहरादून शंकरपुर स्थित कालेज और पेट्रोल पंप में विजलेंस ने छापेमारी की है। इसके बाद विजीलेंस की टीम यहां से टैक्टर में एक बड़े से जनरेटर को ले जाती नजर आई है। बताया गया है कि यह जनरेटर वन विभाग का है, जिसे मंत्री पुत्र ने अपने प्रतिष्ठान में लगाया था। अलबत्ता विजिलेंस ने छापेमारी की आधिकारिक पुष्टि अभी नही की है।
Netaon par Arop
बताया जा रहा है कि बताया जा रहा है कि मामला कॉर्बेट नेशनल पार्क के पाखरू रेंज में अवैध निर्माण और पेड़ों के अवैध कटान प्रकरण से जुड़ा है। कॉर्बेट नेशनल पार्क के कालागढ़ वन क्षेत्र में जांच के दौरान खरीद किए गए सामानों की जांच के दौरान कई उपकरण और सामान वन विभाग के पास मौजूद नहीं मिले। प्रकरण की विजिलेंस पहले से जांच कर रही थी। जांच में विजिलेंस को कुछ तथ्य मिले थे, जिसके बाद विजिलेंस की देहरादून और हल्द्वानी की टीम ने बुधवार को हरक सिंह रावत के बेटे के सहसपुर स्थित कॉलेेज और लालतप्पड़ स्थित एक पेट्रोल पंप पर छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान यहां तमाम दस्तावेजों के साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भी जांच की गई।
(Netaon par Arop) यह भी बताया गया है कि पाखरो रेंज में अवैध कटान और वन्य जीवों के अवैध शिकार सहित कई गंभीर आरोपों की शिकायत पर वरिष्ठ आईएफएस अधिकारियों के खिलाफ जांच की गई थी। इनमें कई अधिकारी अब सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री धामी ने जांच के आदेश दिए थे। यह भी बताया जा रहा है कि सीएजी यानी कैग ने भी इस मामले में अपनी अंतरिम रिपोर्ट में कहा था कि परियोजना के तहत लगने वाला एक जनरेटर हरक के बेटे के कॉलेज में लगाया गया था। इसके बाद ही आज यह छापेमारी की गई।
(Netaon par Arop) इस दौरान मंत्री पुत्र के प्रतिष्ठान से दो सरकारी जनरेटर बरामद हुए हैं। इनके बारे में बताया जा रहा है कि यह उस समय खरीदा गया था जब हरक वन मंत्री थे। इस छापेमारी के बाद से प्रदेश का राजनीतिक माहौल गरमा गया है। सवाल उठ रहा है कि वन विभाग का जनरेटर हरक के बेटे के कॉलेज में कैसे पहुंच गया। अब इस मामले में हरक सिंह रावत के बेटे और कॉलेज के मालिक तुषित से भी पूछताछ हो सकती है। इस मामले में विजिलेंस के निदेशक वी मुरुगेशन की मानें तो हल्द्वानी विंग की तरफ से FIR की गई थी। इसके बाद जांच की जा रही है। फिलहाल दो जनरेटर बरामद किए गए हैं।
यह भी उल्लेखनीय है कि छापेमारी की खबर मिलते ही हरक सिंह रावत दौड़े-दौड़े बेटे के कॉलेज पहुंचे। और पूरी छापेमारी के दौरान वहीं मौजूद रहे। उनकी बहु पिछला विधानसभा चुनाव लड़ी अनुकृति गोसांई भी इस दौरान वहां मौजूद रही।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो यहां क्लिक कर हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।