‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 21, 2024

5 माह पूर्व आत्महत्या का प्रयास करने वाली नवविवाहिता की अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद मौत, शादी को दो वर्ष ही हुए थे…

0
Rishton men dhokhadhadi

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 2 जुलाई 2024 (Newly Married Young woman attempted suicide died)। पांच माह पहले बागेश्वर में पारिवारिक कलह के कारण फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाली नवविवाहिता तब तो बच गयी, लेकिन तभी से उसका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा। इसी खराब स्वास्थ्य के बीच अचानक हालत बिगड़ने के बाद उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दो वर्ष पूर्व ही हुई थी शादी (Newly Married Young woman attempted suicide died)

(Newly Married Young woman attempted suicide died)प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैंप के जगतपुरा निवासी 22 वर्षीय प्रियंका की शादी वर्ष 2022 में रानी कॉलोनी पीलीभीत निवासी कृष्णा राय के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों बागेश्वर जाकर सिलाई का काम करने लगे। बताया गया है कि पांच माह तक दोनों का दांपत्य जीवन ठीक-ठाक चला।

लेकिन इसके बाद पारिवारिक क्लेश के कारण प्रियंका ने फांसी लगा दी, लेकिन समय रहते देख लेने पर उसे बचा लिया गया। इसके बाद मायके वाले उसे अपने घर रुद्रपुर ले आए। फांसी लगाने के बाद तब तो वह बच गयी, लेकिन इस कारण अक्सर उसका स्वास्थ्य खराब रहने लगा।

मायके वालों ने कई बड़े चिकित्सकों से उसका उपचार कराया, लेकिन कोई आराम नहीं आया। बताया जा रहा है कि सोमवार की देर शाम अचानक प्रियंका की हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे तत्काल एक निजी चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का आरोप है कि ससुरालियों को सूचना देने के बाद भी कोई नहीं पहुंचा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। (Newly Married Young woman attempted suicide died)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Newly Married Young woman attempted suicide died, Mahila, Woman, Suicide, Suicide Attempt, Bageshwar, Rudrapur, Pilibhit, Newly Married, Young Woman, Died, Death, Maut)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page