नैनीताल में चर्चा में ‘बेवफा कॉफी’, ‘अचानक मैगी’, ‘भयानक मैगी’ और ‘सेकेंड वाइफ रेस्टोरेंट’…
नैनीताल के ‘बेवफा कॉफी वाले’ की अनोखी कहानी: प्रेम में धोखा, दुकान का नया नाम
नवीन समाचार, नैनीताल, 22 सितंबर 2024 (Ntl-Bewafa Coffee-Achanak Maggi-Bhayanak Maggi) । प्यार में धोखा खाने के किस्से तो बहुत सुने होंगे, लेकिन नैनीताल के ‘बेवफा कॉफी वाले’ की कहानी कुछ अलग और बेहद चौंकाने वाली है। मूल रूप से अल्मोड़ा के जागेश्वर निवासी मनोज ने अपने जीवन के एक दुखद अनुभव को अपनी रोज़ी-रोटी और पहचान का माध्यम बना लिया है। नैनीताल की माल रोड पर उनकी कॉफी की दुकान, जिसे वे ‘बेवफा कॉफी’ के नाम से चलाते हैं, आज पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गई है।
मनोज ने बताया कि कुछ साल पहले उनकी प्रेमिका ने उन्हें धोखा दिया। जब उनका रिश्ता शादी तक पहुंचा, तो प्रेमिका ने उनके कॉफी बेचने के काम को नापसंद किया और शादी के लिए मना कर दिया। इस टूटे दिल के साथ, उन्होंने अपनी दुकान को ‘बेवफा कॉफी’ नाम दिया और यह नाम आज उनकी पहचान बन चुका है। मनोज कहते हैं कि प्रेमिका ने उनका साथ नहीं दिया, लेकिन उनका काम हमेशा उनके साथ है।
नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र (Ntl-Bewafa Coffee-Achanak Maggi-Bhayanak Maggi)
नैनीताल घूमने आए पर्यटकों के बीच ‘बेवफा कॉफी’ का नाम और उसका स्वाद दोनों ही बेहद लोकप्रिय हैं। पर्यटक मनोज की अनोखी कहानी से प्रभावित होते हैं और उनकी कॉफी का आनंद लेते हैं। बनारस से आई एक पर्यटक ने बताया कि जिस तरह बनारस का ‘बदनाम चाय वाला’ प्रसिद्ध है, वैसे ही नैनीताल में ‘बेवफा कॉफी वाला’ भी पर्यटकों के बीच चर्चा का विषय है।
ग्राहकों को आकर्षित करते हैं ऐसे प्रयोग
देश में बेवफा चाय वाला और बेवफा कॉफी वाला नाम से दर्जनों दुकानें हैं। कई के तो अपने यूट्यूब चैनल भी हैं। इस तरह के नाम लोगों के आकर्षण का केंद्र भी बनते हैं। इसी तरह देश में ग्रेजुएट-इंजीनियर-एमबीए आदि के नाम से भी चाय व अन्य चीजों की दुकानें चर्चा में रहती हैं। नैनीताल के निकट बल्दियाखान के बीच पिछले दिनों एक मोड़ पर ‘अचानक मैगी’ और दूसरे मोड़ पर ‘भयानक मैगी’ की दुकानें भी चर्चा में रही हैं। नैनीताल में ‘सेकेंड वाइफ’ के नाम का एक रेस्टोरेंट भी है। साथ ही आमपड़ाव के पास स्थित ‘भट्ट जी का भुट्टा’ जैसे प्रयोग भी ग्राहकों को आकर्षित करने का अच्छा माध्यम बनते हैं।
मनोज की खास कॉफी का स्वाद
मनोज की दुकान पर कैडबरी, हॉट चॉकलेट, नेस्कैफे, ब्रू, और कैपेचीनो जैसी कई स्वादिष्ट कॉफी मिलती हैं। वे रोजाना दोपहर 1 बजे से रात 1 बजे तक माल रोड पर अपनी दुकान लगाते हैं। पर्यटकों को यहां की ठंडी हवाओं और नैनी झील के किनारे ‘बेवफा कॉफी’ का स्वाद लेना बेहद पसंद है। मनोज का कहना है कि भले ही उनके जीवन में प्यार ने उन्हें धोखा दिया हो, लेकिन उनकी ‘बेवफा कॉफी’ उनके जीवन का नया साथी बन गई है। (Ntl-Bewafa Coffee-Achanak Maggi-Bhayanak Maggi)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Ntl-Bewafa Coffee-Achanak Maggi-Bhayanak Maggi, Nainital News, Taste of Nainital, Bewafa Coffee, Achanak Maggi, Bhayanak Maggi, Bhattji’s Bhutta, Second Wife Restaurant, are in discussion in Nainital, Attractions of Nainital, Nainital,)