नाली में बेसुध पड़े सिपाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, एसएसपी ने किया निलंबित…
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 17 सितंबर 2024 (On Viral Video-SSP suspended Police Constable)। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में सड़क पर नाली के किनारे बेसुध पड़े सिपाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। घटना संज्ञान में आने पर पुलिस अधिकारियों ने जांच की, जिससे पता चला कि यह सिपाही पुलिस लाइन से 8 सितंबर से गैरहाजिर चल रहा था। इस पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सिपाही को निलंबित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले अटरिया रोड पर एक गली में वर्दी पहने सिपाही नाली के किनारे बेसुध पड़ा पाया गया। उसके जूते भी खुले थे। इस दौरान किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में सिपाही बेसुध अवस्था में पैर पर पैर रखकर लेटा हुआ नजर आ रहा है, और लोग उसके आसपास से गुजर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह सिपाही कुछ समय पहले झनकइया थाने में तैनात था।
सिपाही की पहचान पुलिस लाइन में तैनात जितेंद्र कुमार के रूप में हुई (On Viral Video-SSP suspended Police Constable)
मंगलवार को यह वीडियो एसएसपी के संज्ञान में आने पर उन्होंने एसपी सिटी को मामले की जांच के निर्देश दिए। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि वीडियो में दिख रहे सिपाही की पहचान पुलिस लाइन में तैनात जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो 8 सितंबर से अनुपस्थित चल रहा है। सिपाही की इस हालत के बारे में उससे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। साथ ही पुलिस लाइन से उसकी अनुपस्थिति के संबंध में भी एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सिपाही को अनुशासनहीनता, ड्यूटी में लापरवाही और पुलिस की छवि को धूमिल करने के आरोप में निलंबित कर दिया है। इस पूरे मामले की जांच अब एक राजपत्रित अधिकारी द्वारा की जाएगी। (On Viral Video-SSP suspended Police Constable)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(On Viral Video-SSP suspended Police Constable, Uttarakhand News, Udham Singh Nagar News, Khatima News, Police News, A video of a constable lying unconscious in a drain went viral on social media, SSP suspended, Policeman Suspended,)