बारिश में भीगने से नैनीताल में एक व्यक्ति की मौत !
नवीन समाचार, नैनीताल, 7 जुलाई 2024 (One Person died in Nainital due to Rain and Cold)। पर्वतीय नगरी लगातार चार दिनों से हो रही बारिश जानलेवा हो गयी है। बारिश में भीगने और ठंड से नगर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। पुलिस ने शव को पंचायतनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह किसी ने एक व्यक्ति को नगर पालिका के मॉल रोड स्थित पुस्तकालय की बेंच पर अचेत अवस्था में देखा तो पुलिस को सूचना दी। वह हेलमेट व बरसाती आदि पहने हुआ था। इस पर तल्लीताल थाने से उप निरीक्षक भावना बिष्ट एवं चीता मोबाइल आरक्षी अमित कम्बोज व आरक्षी अनूप सिंह मौके पर पहुंचे और अचेत पड़े व्यक्ति को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले आये। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हुई पहचान (One Person died in Nainital due to Rain and Cold)
मृतक की पहचान लगभग 50 वर्षीय अजय पाल सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी तल्ला कृष्णापुर के रूप में हुई। उसके परिजन एवं स्थानीय पूर्व सभासद कैलाश रौतेला भी मौके पर पहुंचे। बताया गया कि मृतक के दो पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं। इनमें से एक पुत्र व दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है। वह मॉल रोड पर भुट्टे बेचता था। संभवतया बीती रात्रि वह लगातार बारिश की वजह से घर नहीं जा पाया होगा और बारिश में भीगते हुए पुस्तकालय की बेंच पर सो गया होगा। और बारिश में भीगने व ठंड के कारण उसकी मौत हो गयी होगी।
हालांकि पुलिस के अनुसार मृत्यु का सही कारण पोस्टमॉर्टम में ही स्पष्ट होगा। एसडीएम प्रमोद कुमार ने कहा कि मृतक द्वारा शराब पीने की बात भी सामने आयी है। (One Person died in Nainital due to Rain and Cold)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (One Person died in Nainital due to Rain and Cold, Nainital, Aapda, Nainital Weather, Nainital Mausam, Barish, Rain, Cold, Death due to Rain, Weather)