Pati-Patni ki Hatya : अपने रिश्ते के 1 भाई-प्रेमी के लिए पत्नी ने पति को नींद की गोलियां खिलाकर और तकिये से गला दबाकर मार डाला

नवीन समाचार, बाजपुर, 8 अगस्त 2023 (Pati-Patni ki Hatya)। उत्तराखंड के बाजपुर में एक पत्नी ने अपने रिश्ते के भाई-प्रेमी की मदद से अपने पति की नृशंस तरीके से हत्या कर दी। पहले उसे नींद की गोलियां खिलाईं फिर तकिये ये मुंह दबाकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका का पति विदेश में रहता था और हाल ही में घर लौटा था।
Pati-Patni ki Hatya
(Pati-Patni ki Hatya) ऊधमसिंह नगर जनपद के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने अहमद हसन नाम के व्यक्ति की हत्या का बेहद सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि अहमद सितंबर 2021 में बहरीन गया था। वहां से लौटने के बाद ससुराल के पास ही मकान बनाकर रह रहा था और उसने गांव में ही दवाखाना भी खोल था। जबकि इधर करीब आठ महीने पहले अहमद की पत्नी रुबीना का रिश्ते के भाई दानिश से मेलजोल के बाद शारीरिक संबंध भी बन गए थे।
(Pati-Patni ki Hatya) एसएसपी के अनुसार इसी साल फरवरी में दानिश भी सऊदी अरब चला गया था, अलबत्ता उसकी रुबीना से व्हाट्सएप पर बातचीत होती रहती थी। दानिश सऊदी अरब से लौटा तो उसने और रूबीना ने अहमद हसन को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
(Pati-Patni ki Hatya) इधर चार अगस्त को दानिश अहमद के घर आया। उसने रुबीना को नींद की गोलियां दीं। रूबीना ने रात में खाने में गोलियां मिलाकर अहमद को खिला दीं। नींद आने पर अहमद के हाथ चारपाई से बांध दिए। इसके बाद व्हाट्सएप से कॉल कर दानिश को बुलाया और दोनों ने तकिये से मुंह दबाकर अहमद की जान ले ली।
मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने पर शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें दम घुटने से मौत होने की पुष्टि हुई। अहमद का चचेरे भाई आसिम जब पुलिस को तहरीर देने जाने लगा तो रुबीना के परिजनों ने उसे रोककर धमकी दी। आसिम की तहरीर पर रुबीना, दानिश सहित पांच लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि रुबीना का प्रेमी दानिश योजना के तहत सोमवार को सऊदी अरब की फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली जाने की फिराक में था। इससे पहले पुलिस ने उसे घर के बाहर दबोच लिया। दानिश के पास दो साल का वीजा भी है। उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप पर हुई चौटिंग की जांच कराई जाएगी। एसएसपी ने पुलिस टीम को 1500 रुपये बतौर इनाम देने की घोषणा की है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।