नवीन समाचार, देहरादून, 17 अप्रैल 2023। (A 20-year-old youth consumed poison at a married woman’s house, died, Uttarakhand) देहरादून के प्रेमनगर में शादीशुदा महिला से एक तरफा प्यार के चक्कर में एक युवक ने उसके घर पर ही अपनी जान दे दी। इससे हड़कंप मच गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार की जांच कर रहा दारोगा खुद 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमनगर के विंग नंबर 7 निवासी 20 वर्षीय शाहनवाज पड़ोस में रहने वाली शादीशुदा महिला से प्रेम करता था, लेकिन महिला ने युवक के प्रेम को स्वीकार नहीं किया। आज दोपहर के समय जब महिला के घर पर कोई नहीं था तभी शाहनवाज उसके घर पहुंच गया। बताया जा रहा है कि घर पर पहुंच कर शाहनवाज अपने प्यार का इजहार करने लगा तो महिला ने साफ इंकार कर दिया। यह भी पढ़ें : नैनीताल: सुबह-सुबह सड़क पर पलटी नई बिन नंबर की कार
इस पर महिला को डराने और अपने प्रेम प्रस्ताव को स्वीकार कराने के लिए दबाव बनाने की कोशिश में शाहनवाज ने ऐसा कदम उठाया जिससे उसकी जान ही चली गई। महिला ने तत्काल शाहनवाज के परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे शाहनवाज के परिजन उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल ले गए। लेकिन तब तक शाहनवाज की मौत हो चुकी थी। यह भी पढ़ें : शादी पर लगी मेंहदी लगे हाथों में नवविवाहिता हो गई दुर्घटना की शिकार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए अस्पताल भिजवाया। प्रेमनगर के थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच एवं शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें : सामिया ग्रुप: ऐसा कोई सगा नहीं-जिन्हें इन्होंने ठगा नहीं, नैनीताल के सगीर से भी ठगे सवा चार लाख
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।