
यहाँ क्लिक करके देखें नैनीताल जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों के फोन नंबरों की सूची:
नवीन समाचार, नैनीताल, 8 अगस्त 2023 (Police karrwai)। नैनीताल जनपद के एसएसपी पंकज भट्ट ने जनपद के 24 उपनिरीक्षकों के तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर दिए हैं। स्थानांतरण सूची निम्नवत है।
1- उप निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष भीमताल से वरिष्ठ उप निरीक्षक द्वितीय थाना लालकुऑ
2- उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह बिष्ट प्रभारी चौकी बैलपड़ाव से थानाध्यक्ष भीमताल
3- उप निरीक्षक अनीस अहमद वरिष्ठउप निरीक्षक थाना रामनगर से प्रभारी चौकी बैलपड़ाव
4- उप निरीक्षक महेश चन्द्र जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर से वरिष्ठउप निरीक्षक द्वितीय थाना रामनगर
5- उप निरीक्षक कमित जोशी प्रभारी चौकी लामाचौड़ से थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर
6- उप निरीक्षक सुनील गोस्वामी थाना मुखानी से प्रभारी चौकी लामाचौड़
7- उप निरीक्षक गगनदीप सिंह प्रभारी चौकी गर्जिया से थाना कालाढूॅगी
8- उप निरीक्षक प्रकाश पोखरियाल प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव से प्रभारी चौकी गर्जिया
9- महिला उप निरीक्षक कुमकुम धानिक थाना हल्द्वानी से प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव
10- उप निरीक्षक दिनेश चन्द्र जोशी प्रभारी चौकी राजपुरा से एफएफयू हल्द्वानी
11- उप निरीक्षक सुशील चन्द्र जोशी पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी राजपुरा
12- उप निरीक्षक हरी राम प्रभारी चौकी मेडिकल से थाना बेतालघाट
13- उप निरीक्षक प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी गन्ना सेन्टर से प्रभारी चौकी मेडिकल
14- अपर उप निरीक्षक त्रिभुवन सिंह थाना लालकुऑ से प्रभारी चौकी गन्ना सेन्टर
15- महिला उप निरीक्षक बबीता थाना हल्द्वानी से थाना बनभूलपुरा
16- उप निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार प्रभारी चौकी हीरानगर से प्रभारी चौकी मंगोली
17- महिला उप निरीक्षक गुरविन्दर कौर प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता से थाना मुखानी
18- उप निरीक्षक गौरव जोशी थाना बेतालघाट से प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता (लालकुऑ)
19- महिला उप निरीक्षक सिमरन थाना चोरगलिया से थाना भीमताल
20- उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह प्रभारी चौकी ढैला से प्रभारी चौकी हीरानगर
21- उप निरीक्षक दीपक बिष्ट पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी ढैला
(रामनगर)
22- महिला उप निरीक्षक बबीता मेहरा थाना मुखानी से थाना तल्लीताल
23- महिला उप निरीक्षक सुरभि राणा पुलिस लाईन से थाना चोरगलिया
24- उप निरीक्षक मो. युनुस एफएफयू से वरिष्ठउप निरीक्षक प्रथम, थाना रामनगर
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Police karrwai-नशे में वाहन चलाकर सवारियों को बीच रास्ते में उतारकर फरार हुआ चालक, नैनीताल पुलिस ने सिखाया सबक
नवीन समाचार, नैनीताल, 2 जुलाई 2023। एक टैक्सी चालक टैक्सी चलाते हुए नशे में इतना मदहोश हो गया कि बीच रास्ते में सवारियों को उताकर फरार हो गया। मामले में सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपित नशेड़ी टैक्सी चालक को गिरफ्तार (Police karrwai) कर लिया है।
नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश मठपाल पुत्र देवकी नंदन मठपाल निवासी द्वाराहाट जिला अल्मोड़ा ने खैरना चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार को सूचना दी कि वह टैक्सी वाहन संख्या यूके01टीए-3998 से अपने परिवार के साथ द्वाराहाट से हल्द्वानी के लिए आ रहे थे। इस बीच चालक ने किराया लेकर रास्ते में शराब पी ली और कार को नशे में चलाते हुए उन्हें रातीघाट के पास रास्ते में उतार कर भाग गया।
इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए खैरना चौकी पुलिस ने बैरियर डालकर इस वाहन को रोककर चेक किया तो वाहन चालक शराब के नशे में धुत होकर वाहन चलाता हुआ पाया गया। वहवाहन के कोई वैध कागज भी नहीं दिखा पाया।
इस पर वाहन चालक 31 वर्षीय मुकेश चंद्र तिवारी पुत्र सुरेश चंद्र तिवारी निवासी ग्राम नैड़ी पैठानी थाना द्वाराहाट जिला अल्मोड़ा को मोटर यान अधिनियम की धारा 181, 184, 185, 202 व 207 के तहत गिरफ्तार किया गया व वाहन को सीज कर दिया गया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के साथ आरक्षी प्रयाग जोशी व राजेंद्र सती भी शामिल रहे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..
यह भी पढ़ें : नैनीताल में अचानक सक्रिय हुई पुलिस, 25 वाहनों को किया सीज (Police karrwai)
नवीन समाचार, नैनीताल, 12 जून 2023। (Police karrwai) नैनीताल पुलिस ने पर्यटन नगरी में सुगम यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 25 वाहनों को सीज कर दिया है। मुख्य मार्ग के किनारे खड़े इन वाहनों को क्रेन से उठाकर पुलिस लाइन नैनीताल के मैदान में भेजा गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल शहर में सुगम यातायात व्यवस्था को बनाए रखने हेतु एसएसपी श्री पंकज भट्ट के आदेशानुसार एसपी कानून व्यवस्था एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्र के दिशा-निर्देशन एवं नगर क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित के पर्यवेक्षण में नैनीताल सर्किल क्षेत्र के अंतर्गत यातायात सेल नैनीताल, कोतवाली मल्लीताल एवं थाना तल्लीताल पुलिस द्वारा शहर के अंदर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध पूरे दिन अभियान चलाया गया।
इस दौरान निर्धारित पार्किंग स्थलों के अतिरिक्त अन्यत्र मुख्य मार्गो में वाहनों को पार्क करके यातायात व्यवस्था को अवरुद्ध करने वाले कुल 25 वाहनों को सीज कर रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल स्थित मैदान में खड़ा किया गया। इनमें 16 चौपहिया एवं 9 दोपहिया वाहन सम्मिलित हैं। नगर क्षेत्राधिकारी सुश्री दीक्षित ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध भविष्य में भी नियमानुसार पुलिस कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : बड़ा मामला, लाठीचार्ज मामले में जांच आख्या में कार्रवाई बताई गई ‘उचित’, फिर भी संबंधित पुलिस अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई… (Police karrwai)
नवीन समाचार, देहरादून, 10 मार्च 2023। उत्तराखंड पुलिस के कर्मी कई बार गाहे-बगाहे दबी जुबान कहते सुने जाते हैं, कि अनुशासित बल के नाम पर उनका शासन-प्रशासन द्वारा उत्पीडन किया जाता है, लेकिन प्रत्यक्ष तौर पर वह उफ तक नहीं कर सकते। क्योंकि कई बार गलती न होने पर भी उन पर कार्रवाई की गाज गिर जाती है। ऐसा ही कुछ आज होता नजर आया है।
राजधानी देहरादून में 8 एवं 9 फरवरी की रात को गांधी पार्क में उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के सदस्यों-छात्रों को धरने से हटाये जाने के मामले में एक ओर जांच टीम ने पुलिस की कार्रवाई को उचित ठहराया है। इसके बावजूद शासन ने इस प्रकरण में लापरवाही बरतने के आरोप में संबंधित एसएसआई. कोतवाली प्रभारी, चौकी प्रभारी, एवं एलआईयू के निरीक्षक, को अन्यन्त्र स्थानान्तरित करने के आदेश जारी किए हैं।
इस संबंध में राज्य की अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से गुरुवार को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर कहा गया है कि 8 एवं 9 फरवरी को देहरादून के घंटाघर क्षेत्र के आस-पास उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के सदस्यों-छात्रों द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन के बीच असामाजिक तत्वों द्वारा की गई तोड़-फोड़, पथराव एवं प्रदर्शन के दौरान पुलिस-प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही की घटना की जांच गढ़वाल मंडल के आयुक्त से जांच करायी गयी थी। इस मामले में 9 मार्च को जांच अधिकारी द्वारा शासन को प्रेषित की गयी अपनी जांच आख्या में पुलिस-प्रशासन द्वारा प्रदर्शन के दौरान किये गये हल्के बल प्रयोग को कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उचित ठहराया गया है।
यह भी कहा है, ‘इस सम्बन्ध में यह उल्लेख करना समीचीन होगा कि माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा भी 9 फरवरी की घटना के सम्बन्ध में योजित याचिका मे 17 फरवरी को यह तल्ख टिप्पणी की गयी है कि हिंसा फैलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध उचित एवं कठोर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाय।’
इन दोनों संदर्भों के बावजूद पत्र में कहा गया है, ‘अतः इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि प्रश्नगत प्रकरण की पुनः विस्तृत-तथ्यात्मक जांच पुलिस के किसी वरिष्ठ अधिकारी से कराये जाने का निर्णय लिया गया है तथा जांच अधिकारी-आयुक्त, गढ़वाल मण्डल की जांच आख्या को दृष्टिगत रखते हुए प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले एसएसआई. कोतवाली प्रभारी, चौकी प्रभारी, धारा चौकी, निरीक्षक, एलआईयू देहरादून को अन्यन्त्र स्थानान्तरित करने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चत करें।’ (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : डीजीपी की बड़ी कार्रवाई: चार उप निरीक्षकों पर गिरी गाज….
नवीन समाचार, देहरादून, 4 मार्च 2023। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने जनपद ऊधमसिंह नगर के उप निरीक्षक अम्बीराम आर्य, उमेश रजवार, दिनेश परिहार और हरविंदर कुमार को जनपद उधमसिंहनगर से दूरस्थ स्थानांतरित किए जाने हेतु पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र को निर्देशित किया है। यह भी पढ़ें : बड़ा मामला: जिले के 16 एटीएम से पौने दो करोड़ रुपए गायब… नगदी डालने वाली कंपनी के 3 कर्मचारियों ने लगाया चूना…
बताया गया है कि गत दिवस थाना रुद्रपुर का वार्षिक निरीक्षण करते हुए डीजीपी ने पाया कि यहां शिकायती प्रार्थना पत्र को अनावश्यक लंबित रखा गया था। उन्होंने इसकी जांच ऊधमसिंह नगर के पुलिस अधीक्षक-अपराध को सोंपी थी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अपराध की जांच आख्या के आधार पर पुलिस महानिदेशक ने यह कार्रवाई की है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड पुलिस में आधा दर्जन पुलिस अधिकारियों के तबादले…
नवीन समाचार, देहरादून, 28 फरवरी 2023। पुलिस विभाग में आधा दर्जन पुलिस उपाधीक्षकों के रिक्ति के सापेक्ष तबादले कर दिए हैं। तबादला आदेश के अनुसार नरेंद्र पंत को को एसटीएफ से जनपद पिथौरागढ़, विवेक कुमार को हरिद्वार से एसटीएफ, जूही मनराल को देहरादून से हरिद्वार, पंकज गैरोला को हरिद्वार से देहरादून, अभिनय चौधरी को नैनीताल से देहरादून और संगीता को सीआईडी सेक्टर हल्द्वानी से नैनीताल जनपद भेजा गया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: बिहार, पश्चिमी बंगाल, उडीसा, असम, यूपी, राजस्थान व हरियाणा के 360 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी को निकलीं कुमाऊं पुलिस की दो टीमें
नवीन समाचार, नैनीताल, 21 फरवरी 2023। कुमाऊं परिक्षेत्र के जनपद ऊधमसिंह नगर व नैनीताल में पिछले कुछ समय में 241 साईबर अपराध पंजीकृत हुए हैं, और इनमें देश के बिहार, पश्चिमी बंगाल, उडीसा, असम, यूपी, राजस्थान व हरियाणा के 360 साइबर अपराधी शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए कुमाऊं परिक्षेत्र के आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने कड़ा रुख अपनाते हुए इन साइबर अपराधियों के गठजोड़ को तोड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें बनाई हैं, और उन्हें विभिन्न राज्यों में इन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए परिक्षेत्र स्तर से बाहरी राज्यों को दो टीमों को रवाना कर दिया है। यह भी पढ़ें : अधिवक्ता न्यायालय में जिरह करते-करते अचानक गिर पड़े और हो गई मौत… हर कोई स्तब्ध
आईजी डॉ. भरणे ने बताय कि पहली टीम में निरीक्षक पूरन राम आगरी के नेतृत्व में 5 उप निरीक्षक, 1 वरिष्ठ आरक्षी व 8 आरक्षियों सहित कुल 15 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी राज्य बिहार, पश्चिमी बंगाल, उडीसा व असम के लिए तथा दूसरी टीम में निरीक्षक नीरज चौधरी के नेतृत्व में 6 उप निरीक्षक व 9 आरक्षी यानी कुल 15 अधिकारी-कर्मचारी उत्तर प्रदेश, राजस्थान व हरियाणा के लिए रवाना हो गए हैं। यह भी पढ़ें : नैनीताल में अब हैलीकॉप्टर से आ सकेंगे लोग, 4-5 हैलीकॉप्टरों के खड़े होने की सुविधा युक्त हैलीपोर्ट बनाने के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू
बताया कि 31 मामलों में बिहार के 40 अपराधी, 68 मामलों में पश्चिमी बंगाल 114 अपराधी, 19 मामलों में असम के 26 अपराधी, 22 मामलों में उडीसा के 27 अपराधी, 60 मामलों में उत्तर प्रदेश के 93 अपराधी, 18 मामलों में राजस्थान के 29 अपराधी एवं 23 मामलों में हरियाणा के 31 अपराधी वांछित हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : अभी-अभी 15 पुलिस अधिकारियों के तबादले…
नवीन समाचार, नैनीताल, 30 जनवरी 2023। नैनीताल जनपद के एसएसपी पंकज भट्ट ने सोमवार को जनपद के 15 उपनिरीक्षकों के तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर दिए हैं। सोमवार देर शाम जारी आदेशों के अनुसार हरेंद्र सिंह नेगी थानाध्यक्ष चोरगलिया को एसएसआई थाना लालकुआं बनाया गया है, जबकि उनकी जगह भगवान सिंह महर पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष चोरगलिया बनाया गया है। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी के वनभूलपुरा पहुँचा बुल्डोजर और की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई…
इनके अलावा बलवंत सिंह कंबोज को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना लालकुआं से एएनटीएफ, भुवन राणा को एफएफयू से थानाध्यक्ष खनस्यूं, प्रेम विश्वकर्मा वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रामनगर से एफएफयू, अनीस अहमद थाना रामनगर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रामनगर, कृपाल सिंह प्रभारी चौकी हल्दूचौड से प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी हैड़ाखान थाना काठगोदाम, सोमेन्द्र सिंह को थाना मुखानी से प्रभारी चौकी हल्दूचौड, यह भी पढ़ें : दुःखद ब्रेकिंग: नैनीताल नगर पालिका सभासद राजू टांक का निधन
विजय कुमार प्रभारी चौकी कोटाबाग से प्रभारी रिपोर्टिंग चौकी धानाचूली थाना मुक्तेश्वर, रमेश चंद्र पंत थाना बेतालघाट से प्रभारी चौकी कोटाबाग, गौरव जोशी पुलिस लाइन से थाना बेतालघाट, विजय पाल सिंह प्रभारी चौकी ढैला से प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी ओखलकाण्डा थाना खनस्यूं, रविंद्र सिंह राणा चौकी भोटिया पड़ाव थाना हल्द्वानी से प्रभारी चौकी ढैला, विजय कुमार साइबर सेल हल्द्वानी से प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी धारी थाना मुक्तेश्वर तथा शंकर नयाल को थाना भीमताल से थाना बनभूलपुरा स्थानांतरित किया गया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नैनीताल के दो सहित एक दर्जन दरोगा बने पुलिस इंस्पेक्टर…
नवीन समाचार, देहरादून, 28 जनवरी 2023। उत्तराखंड पुलिस ने रविवार को करीब एक दर्जन पुलिस उपनिरीक्षकों की पदोन्नति कर दी है। इनमें नैनीताल जनपद की उप निरीक्षक लता जोशी व हरीश प्रसाद, पौड़ी के प्रताप सिंह, ऊधमसिंह नगर के प्रताप सिंह, पूरन राम व हेमचन्द्र पन्त, चमोली के देवेन्द्र रावत, देहरादून के रणवीर सिंह, विधान सभा के राम सिंह गुसाई, पीटीसी नरेंद्र नगर के बृजमोहन व अल्मोड़ा के राजेंद्र बिष्ट शामिल हैं। यह भी पढ़ें : युवक को जंगल में दबोचकर ले गया बाघ, वन कर्मियों के पहुंचने के बावजूद तीन घंटे तक शव को नोंचता रहा, 14 राउंड फायर कर बमुश्किल छुड़ाया शव…
बताया गया है कि विभागीय चयन समिति ने 28 जनवरी को यानी एक दिन पूर्व उनकी पदोन्नति की सिफारिश की थी। सभी के पदोन्नति पदोन्नति के आदेश की तिथि यानी आज 29 जनवरी की तिथि से प्रभावी होंगी। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस पर नैनीताल के 10 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी होंगे सम्मानित…
नवीन समाचार, नैनीताल, 25 जनवरी 2023। 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के अवसर पर बेहतर सेवा के आधार एवं विशिष्ट कार्य के लिए प्रदेश के डीजीजी अशोक की ओर से नैनीताल जनपद के 10 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्कृष्ट सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से विभूषित-अलंकृत किया जायेगा। यह भी पढ़ें : फिल्म की शूटिंग के बहाने नैनीताल की नाबालिग छात्रा की अश्लील फिल्म बनाई
बताया गया है कि अपर उप निरीक्षक नागरिक पुलिस थाना कालाढूंगी के मंगल सिंह को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, अपर उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस थाना रामनगर नन्दन सिंह व थाना मुखानी के मुख्य आरक्षी शिवराज सिंह को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : दुःखद ब्रेकिंग : नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी के पिता का निधन, शोक की लहर
इनके अलावा थाना लालकुआं के आरक्षी चंद्रशेखर मल्होत्रा, एसओजी के मुख्य आरक्षी त्रिलोक रौतेला, एसओजी के आरक्षी दिनेश नगरकोटी, आरक्षी, सीओ ऑप्स में मुख्य आरक्षी इसरार नबी व साइबर सेल में आरक्षी अरविंद बिष्ट को विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह दिया जाएगा। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : बदले नैनीताल के कोतवाल, फिर बनाए गए
नवीन समाचार, नैनीताल, 23 जनवरी 2023। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने जिला मुख्यालय स्थित मल्लीताल कोतवाली के प्रभारी पद पर कार्यरत कोतवाल प्रीतम सिंह का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर दिया है। उन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पीआरओ एवं मीडिया सेल का प्रभारी बनाया गया है। यह भी पढ़ें : बच्चे के साथ सफर कर रही महिला से चलती ट्रेन में सामूहिक दुष्कर्म
जबकि उनकी जगह पूर्व में भी कुछ दिनों के लिए इस पद पर प्रभारी के रूप में रहे एवं वर्तमान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पीआरओ एवं मीडिया सेल के प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे इंस्पेक्टर धर्मवीर सोलंकी प्रभारी निरीक्षक थाना मल्लीताल यानी नगर कोतवाल बनाया गया है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड पुलिस के 96 कर्मियों को राज्यपाल देंगे उत्कृष्ट सेवा पदक और सराहनीय सेवा सम्मान
नवीन समाचार, देहरादून, 19 जनवरी 2023। उत्तराखंड में गणतंत्र दिवस पर बेहतर कार्य के लिए 96 पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक और सराहनीय सेवा सम्मान देंगे। पुलिस मुख्यालय ने इसे लेकर सूची जारी कर दी है। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी सूची के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक पीटीसी नरेंद्रनगर दिनेश चंद्र बडोला व इंस्पेक्टर पूरण सिंह रावत को उत्कृष्ट सेवा पदक मिलेगा। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार : अब हुई सिंगल यूज प्लास्टिक की बड़ी फैक्टरी पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, जखीरा बरामद, 5 लाख का जुर्माना, डीएम ने की 10 हजार के ईनाम की घोषणा
वहीं, पुलिस उपाधीक्षक जनपद चंपावत विपिन चंद्र पंत, निरीक्षक एसडीआरएफ हर्षवर्धन, निरीक्षक एसडीआरएफ हरक सिंह, एसआई दूरसंचार ख्याली दत्त जोशी, गजपाल सिंह रावत, अपर उप निरीक्षक मंगल सिंह, योगेंद्र सिंह व दिनेश चंद्र को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह व विशिष्ट कार्य के लिए प्रतिसार निरीक्षक जगदीश चंद्र पंत, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार प्रमोद पेटवाल व एसआई विमलेश्वर प्रसाद रतूड़ी को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से नवाजा जाएगा। यह भी पढ़ें : व्यस्त हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे पर मिला अज्ञात महिला का एक-दो दिन पुराना शव…
इसके साथ ही 14 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सराहनीय सेवा के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न व 70 पुलिस कर्मचारियों को विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न से सम्मानित किया जाएगा। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : कुमाऊं-गढ़वाल के डीआईजी सहित 21 पुलिस अधिकारियों को पदोन्नतियों के बाद मिले नए पद दायित्व…
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 2 जनवरी 2023। उत्तराखंड शासन के गृह विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा के 21 अधिकारियों को पदोन्नति के उपरांत नए-उच्च पदों पर नियुक्तियां दे दी है। इनमें कुमाऊं परिक्षेत्र के डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे व गढ़वाल परिक्षेत्र के डीआईजी करण सिंह नगन्याल भी शामिल हैं, जिन्हें उनके इसी दायित्व पर आईजी के रूप में नियुक्ति दी गई है। यानी डॉ. भरणे अब कुमाऊं परिक्षेत्र के डीआईजी की जगह आईजी होंगे। यह भी पढ़ें : अंगीठी की गैस से 12वीं के किशोर छात्र की मौत, दो भाई भी हुए बेहोश….
देखें पदोन्नतियों की पूरी सूची: इनके अलावा 2019 बैच की आईपीएस एएसपी रेखा यादव को एसपी हरिद्वार, सर्वेश पंवार को एसपी देहरादून व घोड़के चंद्रशेखर को एसपी ऊधमसिंह नगर, 1998 बैच के एपी अंशुमान को अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना बनाया गया है। वहीं विम्मी सचदेवा, केवल खुराना, विमला गंुज्याल, रिधिम अग्रवाल, नीरू गर्ग, कृष्ण कुमार वीके को आईजी बनाया गया है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
अब एक दर्जन आईपीएस अधिकारियों को मिला पदोन्नति का तोहफा, जानें किन्हें
नवीन समाचार, देहरादून, 23 दिसंबर 2022। उत्तराखंड में आईएएस व पीसीएस के बाद अब शुक्रवार को आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नतियों का आदेश भी आ गया है। उत्तराखंड शासन के गृह अनुभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 1998 बैच के आईपीएस अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान, 2005 बैच के मुख्तार मोहसिन, नीलेश आनंद भरणे, करन सिंह नगन्याल व नारायण सिंह नपलच्याल, 2014 बैच के मंजूनाथ टीसी, लोकेश्वर सिंह, अजय सिंह व पंकज भट्ट तथा 2019 बैच के रेखा यादव, सर्वेश पंवार व चंद्रशेखर आर घोडके को 1 जनवरी 2023 से पदोन्नत किया गया है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : बड़ी कार्रवाई: महिला सहित पांच दरोगा हुए लाइन हाजिर..
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 6 दिसंबर 2022। उत्तराखंड पुलिस इन दिनों पुलिस कर्मियों पर लापरवाही बरतने के आरोप में लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में ऊधमसिंह नगर जनपद में कार्यरत एक महिला उपनिरीक्षक सहित पांच उप निरीक्षकों पर गाज गिरी है। एसएसपी ने पांचों को लाइन हाजिर कर दिया है। यह भी पढ़ें : नशे के खिलाफ बड़ी सफलता: पिता-पुत्र से नैनीताल पुलिस ने बरामद की 10 लाख से अधिक की स्मैक
बताया जा रहा है कि कुमाऊं परिक्षेत्र के डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे द्वारा काशीपुर सर्किल में लिए गए निरीक्षण में अनुपस्थित रहने पर महिला उपनिरीक्षक सुप्रिया नेगी तथा तीन अन्य उपनिरीक्षकों-नवीन बुधानी,, संतोष देवराड़ी व सुभाष जोशी को लाइन हाजिर किया गया है। जबकि एक उपनिरीक्षक को चौकी में एक साल से तैनाती के दौरान एक भी निरोधात्मक कार्यवाही न करने पर लाइन हाजिर किया गया है। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों के इस कृत्य को लापरवाही मानते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : होटल व्यवसायी की आत्महत्या के मामले में आया आईपीएस अधिकारी का नाम, विभाग में हड़कंप..
नवीन समाचार, देहरादून, 3 दिसंबर 2022। दिल्ली में एक होटल मालिक द्वारा गत 22 नवंबर को आत्महत्या कर ली गई थी। अब इस मामले में उत्तराखंड के एक आईपीएस अधिकारी का नाम जुड़ने से उत्तराखंड की नौकरशाही व खासकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। हर ओर चर्चा का माहौल गर्म है। यह भी पढ़ें : दुःखद ब्रेकिंग: फिर बड़ा सड़क हादसा, बारात की कार खाई में गिरने से 19 वर्षीय युवती सहित चार की मौत, दो घायल
लोग आरोपित अधिकारी के नाम को लेकर कयास लगा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों के गुटों में अलग चर्चा हो रही है। पूरे विभाग की छवि पर मामले का प्रभाव पड़ने पर पुलिस मुख्यालय दिल्ली पुलिस को पत्र भेज रहा है, ताकि आरोपित आईपीएस अधिकारी का नाम उजागर हो, और उसके खिलाफ यहां भी जांच कराई जा सके। यह भी पढ़ें : सुबह का सुखद समाचार: UPPSC की परीक्षा में नैनीताल के रोहित ने पहले ही प्रयास में पाई पहली रेंक, उनकी सफलता का राज आपको भी दिला सकता है सफलता…
प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 नवंबर को दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेल गांव के सामने एक फ्लैट में एक होटल मालिक ने एक सुसाइड नोट छोड़कर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में पार्टनरशिप के विवाद का जिक्र करते हुए लिखा था कि इस होटल में उत्तराखंड के आईपीएस अधिकारी का हिस्सा है। आरोप है कि उक्त अधिकारी होटल में पार्टनर था और होटल घाटे में चलने के कारण अधिकारी लगातार अपने रुपये वापस मांग रहा था। दिल्ली पुलिस ने जांच के लिए सुसाइड नोट को सील कर दिया था। अब उत्तराखंड कैडर के इस अधिकारी की चर्चा सरकारी महकमे से लेकर शासन तक में आम हो गई हैं। यह भी पढ़ें : युवती ने हनीट्रैप में फंसाकर किया युवक का अपहरण, परिवार से मांगी छह लाख रुपए की रंगदारी, नहीं मिली 6 माह बाद भी जमानत
इस मामले में एडीजी कानून व्यवस्था एवं पुलिस प्रवक्ता वी मुरुगेशन ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने अभी तक संपर्क नहीं किया है। अलबत्ता उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से दिल्ली पुलिस को एक पत्र भेजा जा रहा है। दिल्ली पुलिस को आरोपित अधिकारी का नाम उजागर करना चाहिए। एडीजी ने बताया कि मामले में विभागीय जांच भी की जाएगी। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : डीजीपी तक सोशल मीडिया से पहुंची शिकायत, एसएसपी नैनीताल ने दरोगा को किया सस्पेंड
नवीन समाचार, नैनीताल, 2 दिसंबर 2022। नैनीताल जनपद के एसएसपी पंकज भट्ट ने रामनगर कोतवाली में तैनात दरोगा नीरज चौहान को पहले लाइन हाजिर और फिर निलंबित कर दिया है। उन पर एक दिन पूर्व एक व्यवसायी से हाथापाई करने का आरोप है। मामला डीजीपी तक पहुंचने के बाद एसएसपी ने यह कार्रवाई की है। बताया गया है कि एसएसपी ने दरोगा नीरज चौहान को पहले लाइन हाजिर किया था, लेकिन उनके पुराने रिकॉर्ड-रोल करेक्टर को देखते हुए निलंबित करने की कार्यवाही की है। मामले की जांच सीओ हल्द्वानी को सौंपी गई है। यह भी पढ़ें : अपडेटेड : हल्द्वानी में चाकू लगने से नाबालिग छात्र गंभीर…
उल्लेखनीय कि गुरुवार देर रात दरोगा नीरज चौहान ने रामनगर के व्यवसाई मोहल्ला बंबाघेर निवासी व रिसॉर्ट एवं क्रशर मालिक ऋषि सचदेवा से हाथापाई की थी। इस पर कई होटल एवं रिसोर्ट स्वामियों में आक्रोश था और उन्होंने कार्रवाई की मांग की थी। यह भी पढ़ें : 8 की छुट्टी की तिथि में हुआ बदलाव
बताया गया है कि कोतवाली पहुंचने पर दारोगा नीरज चौहान ने कारोबारी सचदेवा को कोतवाल अरुण सैनी के कक्ष में जाने से रोक दिया। इस पर उनके कहासुनी हो गई। इस बीच दारोगा ने कारोबारी का गिरेबान पकड़कर सचदेवा के साथ हाथापाई कर दी। यह भी पढ़ें : 10वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा ने अपने दोस्त पर लुटा दिए साढ़े छः लाख रुपए, अब….
घटना से आक्रोशित अन्य कारोबारी रात में कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने दारोगा पर कार्रवाई की मांग की। शुक्रवार को भी क्रशर व रिसॉर्ट कारोबारी कोतवाली पहुंचे। उन्होंने कोतवाल अरुण सैनी का घेराव करते हुए घटना को लेकर आक्रोश जताया। उधर, उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार को कारोबारी के साथ दारोगा द्वारा मारपीट करने की तहरीर उनके व्हाट्सएप से मिली। यह भी पढ़ें : बच्चों के साथ बड़े भी आए सकते में, बच्चे जिसे ‘पूसी’ कहकर खेल रहे थे, उसकी सच्चाई पता चली तो उड़े होश….
इस पर डीजीपी ने एसएसपी नैनीताल को शुक्रवार को आरोपित दारोगा नीरज चौहान को निलंबित करने के निर्देश दिए। बताया गया है कि डीजीपी ने कहा है कि पुलिस कर्मियों को हर बार लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए कहा भी जाता है। उसके बाद भी ऐसी घटना आपत्तिजनक व बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। पुलिस कर्मियो को कहा है कि ऐसा कोई भी व्यवहार क्षम्य नहीं होगा जिससे पुलिस की छवि खराब होगी। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग नैनीताल: एसएसपी ने किए कई उप निरीक्षकों के स्थानांतरण
नवीन समाचार, नैनीताल, 29 नवंबर 2022। नैनीताल जनपद के एसएसपी पंकज भट्ट ने मंगलवार को कई महिला व पुरुष उप निरीक्षकों के तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर दिए हैं। इनमें 7 उप निरीक्षक ऐसे हैं जो अब तक पुलिस लाइन में कार्यरत थे। यह भी पढ़ें : आशिक की घर बुलाकर की जमकर लाठी-डंडों से पिटाई, वीडियो वायरल…
एसएसपी श्री भट्ट ने बताया कि पुलिस लाइन से महिला उप निरीक्षक मंजू ज्याला को थाना हल्द्वानी, निधि शर्मा को थाना वनभूलपुरा, वन्दना चौहान को थाना लालकुआँ, उप निरीक्षक प्रताप सिंह को थाना हल्द्वानी, शुभम कुमार को यातायात नैनीताल व पंकज जोशी को यातायात हल्द्वानी तथा उप निरीक्षक विशेष श्रेणी विनोद कुमार को थाना वनभूलपुरा भेजा गया है। यह भी पढ़ें : प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर चलाया बुल्डोजर
इसके अलावा महिला उप निरीक्षक मेहनाज अन्सारी को थाना वेतालघाट से थाना मुखानी, उप निरीक्षक यातायात उमानाथ मिश्र को यातायात नैनीताल से यातायात रामनगर भेजा गया है।
(डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड पुलिस के 1611 जवानों को पदोन्नति के बड़े तोहफे का ऐलान…
नवीन समाचार, देहरादून, 27 नवंबर 2022। उत्तराखण्ड पुलिस के 1611 कांस्टेबल यानी आरक्षी पदोन्नति पाकर हेड कांस्टेबल बन गए हैं। इससे पुलिस कर्मियों में हर्ष का माहौल है।प्रदेश पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने पदोन्नति मिलने पर सभी जवानों को बधाई दी है। यह भी पढ़ें : फंदे पर लटका मिला 21 वर्षीय युवक…
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में नागरिक पुलिस के 1611 जवान हेड कांस्टेबल पद पर प्रोन्नत हुए जवानों की सूची जारी हो गई है। उन्होंने कहा कि हेड कांस्टेबल पद पर पदोन्नति मिलने से पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ा है। आगे सशस्त्र पुलिस व पीएसी में भी शीघ्र ही पदोन्नतियां की जाएगी। इनमें से नागरिक पुलिस के शेष 380 पदों को शिथिलीकरण कर भरने का प्रयास भी किया जाएगा। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Breking : अभी-अभी आधा दर्जन पुलिस अधिकारियों के तबादले
नवीन समाचार, देहरादून, 16 नवंबर 2022। उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने आधा दर्जन पुलिस उपाधीक्षक के स्थानांतरण कर दिये हैं। बुधवार को जारी आदेशों में अनुसार आशीष भारद्वाज को ऊधमसिंह नगर से देहरादून, दीपक सिंह को देहरादून से पिथौरागढ़, नरेंद्र पंत को देहरादून से एसटीएफ, पल्लवी त्यागी को देहरादून से हरिद्वार भेजा गया है। यह भी पढ़ें : अपडेटेड : विराट कोहली पहुंचे घोड़ाखाल, जा सकते हैं कैंचीधाम
इनके अलावा संजय गर्ब्याल को नैनीताल से चंपावत और भास्कर लाल शाह को एसटीएफ से देहरादून भेजते हुए उपाधीक्षक के पद पर नई तैनाती मिली है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नैनीताल जिले के थाना चोरगलिया को मिला उत्कृष्ठ थाने का खिताब…
-राज्य स्थापना दिवस पर माव राज्यपाल ने किया सम्मानितनवीन समाचार, नैनीताल, 9 नवंबर 2022। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त मेजर जनरल गुरमीत सिंह व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में नैनीताल पुलिस के थाना चोरगलिया को उत्तराखंड राज्य का सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया गया, और चोरगलिया के थानाध्यक्ष हरेंद्र नेगी को सम्मानित किया गया। यह भी पढ़ें : भूकंप के झटके के बीच खुद को बचाने के लिए छत से कूदी युवती…
बताया गया कि थाना चोरगलिया को बीपीआर एंड डी के मापदंडों तथा चोरगलिया क्षेत्र में प्रभावी अपराध एवं कानून व्यवस्था बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया गया है। प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार ने इस पर श्री नेगी व चोरगलिया थाने की टीम की प्रशंसा की। नैनीताल जिले के एसएसपी पंकज भट्ट ने भी उन्हें बधाई दी है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिसिंग की जगह युवतियों के डांस का वीडियो वायरल…
नवीन समाचार, देहरादून, 1 नवंबर 2022। उतराखंड के पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिसिंग की जगह कुछ युवतियों के डांस करने का वीडियो सामने आया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने एसपी (क्राइम) डॉ. विशाखा भदाणे से जांच रिपोर्ट तलब कर ली है। यह भी पढ़ें : नैनीताल : पैराग्लाइडिंग के दौरान साल का तीसरा हादसा, गई एक सैलानी की जान देखें वीडियो:
बताया गया है कि सामने आया वीडियो राज्य पुलिस कंट्रोल रूम का है। यहां कुछ युवतियां डांस करती दिख रही हैं। इसमें कंट्रोल रूम के अंदर का हिस्सा दिख रहा है। यह वीडियो दिवाली के दिन का बताया जा रहा है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि इस बाबत जानकारी मिली है। यह भी पढ़ें : पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार की पत्नी की कंपनी में 200 करोड़ रुपए किए गए काले से सफेद !
उनका कहना है कि कंट्रोल रूम राज्यस्तर का है और पुलिस मुख्यालय के अधीन आता है। फिर भी उन्होंने अपने स्तर से रिपोर्ट देने को एसपी क्राइम को निर्देश दिया है। इस मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन्हें कंट्रोल रूम के प्रभारी अफसरों को भेजा जाएगा। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : पुलिस स्मृति दिवस पर नैनीताल पुलिस द्वारा अमर वीर जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि….
नवीन समाचार, नैनीताल, 21 अक्तूबर 2022। “पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाईन नैनीताल के प्रांगण में राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वीरगति को प्राप्त हुये जवानों की स्मृति मे श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल के पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. नीलेश आनंद भरणे व एसएसपी पंकज भट्ट सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुये पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को याद कर उनको सैल्यूट व पुष्प चक्र अर्पित कर नमन किया। ‘नवीन समाचार’ के माध्यम से दीपावली पर अपने प्रियजनों को शुभकामना संदेश दें मात्र 500 रुपए में… संपर्क करें 8077566792, 9412037779 पर, अपना संदेश भेजें saharanavinjoshi@gmail.com पर… यह भी पढ़ें : अब नैनीताल में पिटबुल ने किशोर को बुरी तरह से नोंचा….
इस दौरान 1 सितम्बर 2021 से 31 अगस्त 2022 तक देश में शहीद हुए कुल 264 पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ उत्तराखण्ड पुलिस के ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवानों के नाम एवं उनकी वीरगाथाओ को पढ़कर सुनाया गया। बताया गया कि इस अवधि में नैनीताल जनपद के उपनिरीक्षक अमरपाल सिंह, चंपावत की विजय लक्ष्मी, ऊधमसिंह नगर की आरक्षी नीलम रत्नाकर, चमोली के आरक्षी अनिल कुमार, नैनीताल के अरुण कुमार मौर्य व फायरमैन नितिन राणा शहीद हुए। यह भी पढ़ें : गेस्ट हाउस में युवती से अनैतिक देह व्यापार कराता संचालक गिरफ्तार…
इस मौके पर पर सेवानिवृत्त अपर पुलिस अधीक्षक, पीएस सांगा, आदेश कुमार यातायात निरीक्षक, प्रीतम सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल, संजीव तिवारी, निरीक्षक एलआईयू, राजकुमार सिंह प्रतिसार निरीक्षक, रोहताश सिंह सागर थानाध्यक्ष तल्लीताल, हेम चंद्र सती, गोविंद मेहता, राजेंद्र नेगी, विशंभर रावत, देवेश कुमार व उमा नाथ मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अन्य पुलिस कर्मचारियों ने भी शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : अंकिता हत्याकांड से लिए सबक, नैनीताल में एक थाना व 4 चौकियों सहित प्रदेश के 9 जिलों में 6 थाने और 20 चौकियों को मंजूरी
नवीन समाचार, देहरादून, 13 अक्तूबर 2022। उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड के बाद राज्य में लगातार राजस्व पुलिस क्षेत्रों को रेगुलर पुलिस को सोंपने की मांग उठ रही थी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर राजस्व पुलिस को खत्म करने की मांग रखी थी। इसके बाद अब उत्तराखंड की धामी सरकार के मंत्रिमंडल ने बुधवार को हुई बैठक में प्रदेश के 9 पर्वतीय जिलों में 6 थाने और 20 चौकियां खोलने को मंजूरी दे दी है। साथ ही कहा गया है कि राज्य सरकार चरणबद्ध तरीके से राजस्व पुलिस को अब रेगुलर पुलिस में परिवर्तित करेगी।
बताया गया है कि राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय को शासन से भी में 6 नए थाने और 20 चौकियों के लिए मंजूरी मिल गयी है। इसके बाद पहले चरण में पौड़ी जिले के यमकेश्वर, टिहरी जिले के छाम, चमोली जिले के घाट, नैनीताल जिले के खनस्यू, अल्मोड़ा जिले के देघाट और धौलझीना में थाने तथा देहरादून जिले के लाखामंडल, पौड़ी जिले के बीरोंखाल, टिहरी जिले के गजा, कंडीखाल व चमियाला, चमोली जिले के नौटी, नारायणबगड़ व उर्गम, रुद्रप्रयाग जिले के चोपता व दुर्गाधार, उत्तरकाशी जिले के संकरी व धोंतरी, नैनीताल जिले के औखलकांडा, धानाचूली, हैडाखान व धारी, अल्मोड़ा जिले के मजखाली, जागेश्वर व भौनखाल के साथ चम्पावत जिले के बाराकोट में नई चौकियां खुलेंगी। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : अंकिता हत्याकांड के परिप्रेक्ष्य में उच्च न्यायालय में राजस्व पुलिस व्यवस्था को समाप्त करने की मांग पर दायर हुई याचिका, सीएस से व्यक्तिगत जवाब तलब…
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 28 सितंबर 2022। राज्य के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड के परिप्रेक्ष्य में उत्तराखंड में राजस्व पुलिस व्यवस्था को समाप्त करने की मांग उत्तराखंड उच्च न्यायालय तक पहुंच गई है। इस पर उच्च न्यायालय में समाधान 256 कृष्णा विहार लाइन जाखन देहरादून की ओर से जनहित याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया कि उच्च न्यायालय ने वर्ष 2018 में राज्य में राजस्व पुलिस व्यवस्था को छः माह के भीतर समाप्त करने के आदेश दिए थे। यदि इस आदेश का पालन किया होता तो अंकिता हत्याकांड की जांच में इतनी देरी नहीं होती, इसलिए राजस्व पुलिस व्यवस्था को समाप्त किया जाए।
बुधवार को इस याचिका पर मुख्य न्यायधीश विपिन सांघी व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव से तीन सप्ताह में अपना व्यक्तिगत शपथपत्र पेश कर यह बताने को कहा है कि इस संबंध में 2018 में उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय का क्या हुआ ?
जनहित याचिका में कहा गया है कि उच्च न्यायालय ने 13 जनवरी 2018 को राज्य सरकार को राज्य में 157 वर्षों से चली आ रही राजस्व पुलिस व्यवस्था को छः माह में समाप्त कर अपराधों की विवेचना का काम सिविल पुलिस को सौंपने, इन छः माह के भीतर राज्य में थानों की संख्या बढ़ाने व उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराने, सिविल पुलिस की नियुक्ति के बाद राजस्व पुलिस को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने और अपराधों की जांच के कार्य से हटाने के निर्देश दिए थे।
यह भी कहा था कि राज्य की जनसंख्या एक करोड़ से अधिक के सापेक्ष राज्य में थानों की संख्या 156 बहुत कम है। 64 हजार लोगों पर औसतन एक थाना है। इसलिए थानों की संख्या को बढ़ाया जाए ताकि अपराधों पर अंकुश लग सके। इसके अलावा एक पुलिस सर्किल में दो थाने बनाने और थाने का संचालन एक सब इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारी को देने को भी कहा था।
2004 में सर्वोच्च न्यायालय ने भी नवीन चंद्र बनाम राज्य सरकार के मामले में इस व्यवस्था को समाप्त करने की आवश्यकता समझी थी। यह भी कहा था कि राजस्व पुलिस को सिविल पुलिस की भांति प्रशिक्षण नहीं दिया जाता है। राजस्व पुलिस के पास कम्प्यूटर, डीएनए और रक्त परीक्षण, फोरेंसिक जांच, फिंगर प्रिंट जैसी मूलभूत आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु बुरी तरह व्यथित, उठाया बड़ा सवाल
नवीन समाचार, देहरादून, 24 सितंबर 2022। प्रदेश की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी भी अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या से व्यथित हैं। उन्होंने इस मामले को लेकर राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी जारी, कभी गांधी पुलिस भी कही जाने वाली राजस्व पुलिस को लेकर सवाल उठाए हैं। इस संबंध में उन्होंने प्रदेश में राजस्व पुलिस की व्यवस्था को समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
खंडूडी ने अपने पत्र में जहां कहीं भी राजस्व पुलिस की व्यवस्था चली आ रही है, उसे तत्काल समाप्त कर सामान्य पुलिस बल के थाने-चौकी स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शीघ्र ही इस विषय पर आदेश जारी करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज भी कई क्षेत्रों में राजस्व पुलिस व्यवस्था जारी है।
आज के आधुनिक युग में जहां सामान्य पुलिस विभाग में पूरे देश में एक राज्य से दूसरे राज्य में पीड़ित जीरो एफआईआर दर्ज कराकर अपनी शिकायत पंजीकृत करा सकता है। वहीं ऋषिकेश शहर से मात्र 15 किमी की दूरी पर राजस्व पुलिस है, जिसके पास पुलिस के आधुनिक हथियार और जांच के लिए किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण नहीं है, वे जांच कर रहे है। यह जानकर अत्यन्त ही पीड़ा होती है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : पुलिस विभाग में ‘ग्रेड-पे’ की समस्या को सुलझाने के लिए नई बड़ी पहल…
नवीन समाचार, देहरादून 11 सितंबर 2022। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस जवानों की ‘ग्रेड पे’ की लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान करने के लिए नई पहल करते हुए पुलिस के जवानों को पदोन्नति देने का निर्णय लिया है। बताया गया है कि पुलिस विभाग में आरक्षियों के 17500 व हेड कांस्टेबलों के 3440 पद हैं, जबकि एएसआई यानी एडिशनल एसआई का एक भी पद नहीं है।
अब मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर पुलिस विभाग ने हेड कांस्टेबल रैंक के 1750 नए पद तथा एएसआई का नया रैंक सृजित करते हुए इसमें भी 1750 नए पद स्वीकृत करने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इन पदों का ग्रेड पे 4200 होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने विश्वास जताया है कि इससे जवानों को प्रोन्नति के ज्यादा अवसर प्राप्त होंगे।
डीजीपी अशोक कुमार ने इस संबंध में शासन द्वारा लिए गए निर्णय पर खुशी जाहिर की है, और मुख्यमंत्री धामी को धन्यवाद देते हुए विश्वास जताया है कि शासन के इस फैसले से जवानों को प्रोन्नति के ज्यादा अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही विवेचना हेतु नए विवेचक उपलब्ध होने से विवेचना की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : अब अपराधियों की खैर नहीं, कुमाऊं के सभी थानों में चलेगा अपराधियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह‘, जानें क्या होगा इसमें खास…
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 8 सितंबर 2022। कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने गुरुवार को कुमाऊं परिक्षेत्र के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ परिक्षेत्रीय कार्यालय नैनीताल में वर्चुअल गोष्ठी की। इस दौरान उन्होंने परिक्षेत्र में ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह चलाने और इस दौरान सभी जनपदों, थानों के पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार कर अपराधियों पर प्रतिदिन निगरानी रखते हुए उनके विरूद्ध व्यापक रूप से कड़ी कार्यवाही अमल में लाने, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
साथ ही सक्रिय व आदतन अपराधियों का चिन्हीकरण कर उनके विरूद्ध गैगस्टर की कार्रवाई कर उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई करने, साथ ही उनकी आपराधिक गतिविधियों व आय के स्रोतों पर पैनी नजर रखते हुए त्वरित कार्यवाही करने, ईनामी अपराधियों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए उनकी शत-प्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित करने व जनपदों में सक्रिय शराब माफियाओं पर भी आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा हत्या, लूट, डकैती व नकबजनी आदि उन्होंने आपराधिक घटनाओं के अनावरण में फिंगरप्रिंट आदि वैज्ञानिक विधि का अधिकाधिक उपयोग करने, अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए नई तकनीकों व उपकरणों का उपयोग करने के भी निर्देश दिए। गोष्ठी में सभी जनपदों के जनपद प्रभारी व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, नैनीताल के पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ. जगदीश चन्द्र के साथ क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन तथा सभी जिलों के एसओजी व एंटी नारकोटिक्स टास्क फार्स के समस्त अधिकारी, कर्मचारी व समस्त एसओजी प्रभारी उपस्थित रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : एसएसपी ने 5 महिला पुलिस कर्मियों को किया निलंबित…
नवीन समाचार, देहरादून, 3 सितंबर 2022। जनपद के एसएसपी ने 5 महिला पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिा है। बताया गया है कि दो सितंबर को विधानसभा में प्रदर्शन के दौरान शांति व यातायात व्यवस्था की ड्यूटी में तैनात 05 महिला पुलिस कर्मियों के ड्यूटी के दौरान निर्धारित ड्यूटी पॉइंट पर मौजूद न रहते हुए अपने कर्तव्य के प्रति शिथिलता बरतने पर एसएसपी देहरादून ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित महिला कर्मचारियों में आरक्षी वर्षा, दीक्षा, रजनी, कंचन व अजीता शामिल हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : यह क्या ? अचानक जिले के एसओजी प्रभारी बदले, कारण…?
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 31 अगस्त 2022। नैनीताल जनपद के एसएसपी पंकज भटट ने बुधवार को अचानक जनपद के एसओजी प्रभारी व कालाढुंगी के थाना प्रभारी अदल-बदल दिए हैं। उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस नंदन सिंह रावत को एसओजी प्रभारी नैनीताल के पद से हटाकर थानाध्यक्ष कालाढुंगी बना दिया है। जबकि उनकी जिम्मेदारी कालाढूंगी के थानाध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी को दे दी है।
एसएसपी के इस कदम के निहितार्थ ढूंढे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि नंदन सिंह रावत पूर्व में भी कालाढुंगी के थाना प्रभारी रहे हैं। उन्हें करीब 5 माह पूर्व यहां से हटाकर एसओजी प्रभारी बनाया गया था। बताया जा रहा है कि इधर कालाढुंगी में चोरी एवं शराब व स्मैक आदि नशे आदि की घटनाएं बढ़ गई थीं। इस पर क्षेत्रीय लोगों ने नंदन सिंह रावत को फिर से कालाढुंगी लाए जाने की मांग भी उठ रही थी। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नैनीताल डीएम के पूर्व गनर पुलिस कर्मी की बीमारी से मौत
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 17 अगस्त 2022। मंगलवार रात्रि एक पुलिस कर्मी 38 वर्षीय संजय कुमार पुत्र दीवान राम निवासी ग्राम कपकोट जिला बागेश्वर की मृत्यु हो गई। वह पुलिस लाइन में तैनात थे। उनकी पत्नी अनुराधा रोंकली भी पुलिस में आरक्षी है। वह ही उन्हें रात्रि में स्वास्थ्य अधिक खराब होने पर बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए लायीं।
जिला चिकित्सालय के ईएमओ डॉ. अजहर वारसी ने बताया कि उनकी चिकित्सालय लाने से पूर्व ही मृत्यु हो गयी थी। इसलिए उन्हें मृत घोषित कर दिया, और शव को शव गृह में रखवा दिया। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया और बुधवार शाम उनका चित्रशिला घाट रानीबाग में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के समय मंडलायुक्त दीपक रावत, एसएसपी पंकज भट्ट ने भी उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। पुलिस के कई अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय संजय कूमार वर्तमान मंडलायुक्त दीपक रावत के नैनीताल के जिलाधिकारी रहते उनके गनर के रूप मेें भी कार्यरत रहे, जबकि उनकी पत्नी मल्लीताल कोतवाली में आरक्षी के पद पर कार्यरत रही। बताया गया है कि वह काला पीलिया की बीमारी से लंबे समय से ग्रस्त थे। उनका बरेली के श्रीराम मूर्ति अस्पताल में उपचार चल रहा था। वह अपने पीछे पत्नी के साथ दो बच्चों को अकेला रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। बताया गया है कि संजय 2007 में पुलिस में भर्ती हुए थे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : स्वतंत्रता दिवस पर उत्तराखंड के दो पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति का पुलिस पदक, 5 को पुलिस पदक, इनमें 3 नैनीताल के
नवीन समाचार, देहरादून, 14 अगस्त 2022। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के ऐतिहासिक अवसर पर देश के राष्ट्रपति के द्वारा उत्तराखंड के दो पुलिस अधिकारियों को विशिष्ट सेवा हेतु ‘राष्ट्रपति का पुलिस पदक’ व पांच पुलिस अधिकारियों को सराहनीय सेवा हेतु ‘पुलिस पदक’ से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई है।
राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारियों में सीबीआई के पुलिस उपाधीक्षक तेजप्रकाश देवरानी तथा नैनीताल जनपद में पुलिस दूरसंचार में पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर पांडे शामिल हैं। इनके अलावा कमल सिंह पवार पुलिस उपाधीक्षक, एसडीआरएफ उत्तराखंड, विजय थापा, पुलिस उपाधीक्षक, उत्तराखंड हाईकोर्ट सुरक्षा नैनीताल, विजेंद्र दत्त डोभाल, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल, शुक्रलाल, दल नायक, 31वीं वाहिनी पीएसी, रुद्रपुर और पूरन चंद्र पंत, उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी नागरिक पुलिस सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी को ‘पुलिस पदक’ देने की घोषणा हुई हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : एसएसपी ने आधा दर्ज पुलिस अधिकारियों के किए तबाबले, कई प्रभारी बदले
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 6 अगस्त 2022। जनपद के एसएसपी पंकज भटट ने शनिवार को 6 पुलिस निरीक्षकों व उप निरीक्षकों के स्थानान्तरण कर दिए हैं। सभी से तत्काल नवनियुक्त स्थान हेतु रवाना होने को कहा गया है।
प्रभारी निरीक्षक थाना भवाली डीआर वर्मा को प्रभारी निरीक्षक थाना लालकुआं, संजय कुमार को प्रभारी निरीक्षक थाना लालकुआं से प्रभारी साईबर सेल व एडीटीएफ, उमेश कुमार मलिक को प्रभारी निरीक्षक थाना भवाली, उप निरीक्षक विजय कुमार को थाना बनभूलपुरा से साईबर सेल, जोगा सिंह को साईबर सैल से प्रभारी चौकी छोई व महेन्द्र राज सिंह को पुलिस लाईन से थाना काठगोदाम भेजा गया है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग : एसएसपी ने किए 34 उप निरीक्षकों के तबादले
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 27 जुलाई 2022। नैनीताल जनपद के एसएसपी पंकज भट्ट ने बुधवार को 34 उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं। स्थानांतरित उप निरीक्षकों से तत्काल स्थानांतरित स्थान को रवाना होने को कहा गया है। इन उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण किए गए हैं:
1- महेन्द्र प्रसाद पुलिस लाईन-सम्बद्ध चौकी रूसी बाईपास, नैनीताल से वरिष्ठ उप निरीक्षक द्वितीय, थाना हल्द्वानी
2- तारा सिंह राणा वरिष्ठ उप निरीक्षक द्वितीय, थाना हल्द्वानी से थाना रामनगर
3- आशा बिष्ट पुलिस लाईन से थाना तल्लीताल
4- दीपा जोशी थाना रामनगर से थाना बनभूलपुरा
5- जगदीप सिंह नेगी प्रभारी चौकी मण्डी से प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव
6- गुलाब सिंह थाना लालकुआं से प्रभारी चौकी मण्डी
7- कश्मीर सिंह प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव से प्रभारी चौकी गर्जिया, (थाना रामनगर)
8- धर्मेन्द्र कुमार पुलिस लाईन-सम्बद्ध चौकी नारायण नगर से प्रभारी चौकी हीरानगर
9- विजयपाल सिंह प्रभारी चौकी हीरानगर से प्रभारी चौकी ढैला (थाना रामनगर)
10- दिनेश चन्द्र जोशी वाचक, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, हल्द्वानी से प्रभारी चौकी राजपुरा, (थाना हल्द्वानी)
11- हरि राम पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी मेडिकल, हल्द्वानी
12- प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी आरटीओ, मुखानी से प्रभारी चौकी गन्ना सेंटर, हल्द्वानी
13- प्रीति थाना रामनगर से प्रभारी चौकी आरटीओ,
14- सुरेश कुमार कम्बोज पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी आम्रपाली, मुखानी
15- नीरज कुमार चौहान प्रभारी चौकी आम्रपाली से थाना रामनगर
16- त्रिभुवन जोशी पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी दमुवाढूॅगा
17- भुवन सिंह राणा प्रभारी चौकी दमुवाढूॅगा से एफएफयू हल्द्वानी
18- भूपेन्द्र सिंह मेहता पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी मालधन
19- मनोज कुमार यादव प्रभारी फोरेन्सिक यूनिटध् सम्बद्ध थाना बनभूलपुरा से थाना बनभूलपुरा
20- देवेन्द्र सिंह राणा पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी रामगढ़
21- जसवीर सिंह पुलिस लाईन से प्रभारी चौकी सलड़ी (थाना भीमताल)
22- बबीता थाना तल्लीताल से थाना हल्द्वानी
23- लता खत्री थाना तल्लीताल निरस्त करते हुये थाना काठगोदाम यथावत।
24- मनीषा सिंह पुलिस लाईन से थाना रामनगर
25- रेनू पुलिस लाईन से थाना रामनगर
26- सुनील गोस्वामी पुलिस लाईन से थाना मुखानी
27- सोमेन्द्र सिंह पुलिस लाईन से थाना मुखानी
28- अविनाश कुमार मौर्य पुलिस लाईन से थाना मल्लीताल
29- अरूण सिंह राणा पुलिस लाईन से थाना भीमताल
30- श्याम सिंह बोरा पुलिस लाईन से थाना तल्लीताल
31- अनिल कुमार पुलिस लाईन से थाना लालकुऑ
32- त्रिवेणी प्रसाद जोशी थाना तल्लीताल से प्रभारी फोरेन्सिक यूनिट हल्द्वानी
33- बालकृष्ण आर्य थाना हल्द्वानी से प्रभारी चौकी क्वारब (थाना भवाली)
34- हरीश प्रसाद थाना लालकुऑ से थाना कालाढॅूगी आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : दुःखद समाचार: कुमाऊं पुलिस ने खोया एक तेज-तर्रार व ऊर्जावान जवान, दो जिलों के एसएसपी ने दी शोक सलामी
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 13 जून 2022। उत्तराखंड पुलिस ने सोमवार को अपने एक तेज-तर्रार व ऊर्जावान जवान को खो दिया। कुमांऊ की एसटीएफ यूनिट में तैनात जांबाज जवान आरक्षी प्रमोद रौतेला का आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गयी। ऊधमसिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी एवं नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट ने मृतक जवान के पार्थिव शरीर को सुसज्जित सेरिमोनियल गार्द के साथ कोतवाली परिसर हल्द्वानी में शोक सलामी दी। प्रमोद की पत्नी भी पुलिस आरक्षी हैं। उनके दो बच्चे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरक्षी प्रमोद पुलिस लाईन रुद्रपुर में परिवार सहित रहते थे। सोमवार सुबह अचानक उनकी तबियत खराब हुई। उन्हें हल्द्वानी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका निधन हो गया। शोक सलामी के दौरान जनपद नैनीताल के समस्त राजपत्रित अधिकारी, जनपद ऊधम सिंह नगर तथा रेंज एसटीएफ के अधिकारी तथा अधीनस्थ पुलिस कर्मी मौजूद रहे। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : कुमाऊं मंडल में 546 आरक्षियों एवं 100 उपनिरीक्षकों के तबादले
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 7 जून 2022। कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने मंगलवार को 546 आरक्षियों एवं 100 उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिये हैं। मैदानी जनपदों में से नैनीताल के 17 व ऊधमसिंह नगर के 25 तथा पर्वतीय जनपदों में से अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ के 23-23, बागेश्वर के 7 व चंपावत के 5 उप निरीक्षकों तथा मैदानी जनपदों-नैनीताल व ऊधमसिंह नगर के 137-137 तथा पर्वतीय जनपदों-पिथौरागढ़ के 126, चंपावत के 74, अल्मोड़ा के 40 व बागेश्वर के 32 आरक्षियों के स्थानांतरण किए गए हैं। पूरी सूची: CamScanner 06-07-2022 05.38.10 आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नैनीताल: दो इंस्पेक्टरों का तबादला, एक कोतवाल बदले
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 30 मई 2022। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को निरीक्षकों के स्थानांतरण किए हैं। इस कड़ी में भवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय गर्ब्याल को हटाकर सूचना सेल व चुनाव प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया गया है, जबकि उनकी जगह अब तक चुनाव प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी संभाल रहे निरीक्षक डीआर वर्मा को प्रभारी निरीक्षक थाना भवाली बनाया गया है। स्थानांतरित निरीक्षकों को तत्काल नवनियुक्त स्थान हेतु रवाना होकर आदेश का अनुपालन कराने को कहा गया है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नैनीताल पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, सैलानी को खोया पर्स लौटाया
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 5 मई 2022। गुरुवार को तल्लीताल थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया गया कि पुलिस को राजभवन तिराहे के पास दो व्यक्तियों के शराब पीकर लड़ाई-झगडा तथा लोगों से अभद्रता करते हुए अभिषेक टांक पुत्र त्रिलोचन टांक निवासी नए टीवी टावर स्नो व्यू वार्ड मल्लीताल एवं अनिल कुमार पुत्र चंद्र प्रकाश निवासी तल्लापाली बगड़ पंगोट मल्लीताल को गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा फर्जी गाइड का काम करते हुए पर्यटकों से अभद्रता करते हुए एक अन्य व्यक्ति अभिजीत कुमार उर्फ बिट्टू पुत्र सुनील कुमार उर्फ फौजी निवासी धोबीघाट तल्लीताल को भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151, 107 व 116 के तहत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बबीता, हेड कांस्टेबल उमेश जोशी, आरक्षी ललित राम चीता मोबाइल अमित कुमार व शिवराज सिंह राणा शामिल रहे।
इसके अलावा आज चीता मोबाइल अमित गहलोत को लखनऊ के हुसैनाबाद निवासी सैलानी जीशान हैदर पुत्र शाजिद हुसैन का खोया हुआ पर्स मिला। पर्स में मिले होटल के कार्ड के आधार पर अमित ने पर्स सैलानी को लौटा दिया। इसके लिए सैलानी पुलिस ने नैनीताल पुलिस की सराहना की। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : भारी पड़ा पुलिस द्वारा लगाए गए जैमर को खुद हटाने का प्रयास, हुआ 5 हजार का चालान
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 4 मई 2022। देहरादून निवासी टैक्सी चालक सोनू गुप्ता अपनी स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूके07टीबी-6808 में मुंबई से आए पर्यटक को घुमाने के लिए नैनीताल लाया था। यहां वह अपनी कार को मॉल रोड पर चर्च के पास सड़क किनारे खड़ा कर गायब हो गया। इस पर तल्लीताल थाना पुलिस ने उसकी टैक्सी के अगले पहिये पर जैमर लगा दिया।
लौटने पर टैक्सी चालक ने जैमर को हटाने के लिए पुलिस के पास पहुंचने के बजाय जैमर को तोड़ने का प्रयास किया। और ऐसा न कर पाने पर वह पहिए को ही स्टपनी से बदलने का प्रयास कर रहा था। इस बीच एक स्थानीय व्यक्ति ने उसे करने पर टोका तो उसका कहना था कि वह ऐसा पहले भी कई बार कर चुका है।
इस पर वहां से वापस गुजरते हुए चीता मोबाइल प्रभारी शिवराज राणा ने उसका वीडियो बना लिया और थाने ले गए। वहां टैक्सी को सीज करने की तैयारी हो रही थी किंतु सैलानियों द्वारा निवेदन करने एवं चालक द्वारा लिखित में भविष्य में ऐसा कार्य न किए जाने के माफीनामे पर टैक्सी चालक का पांच हजार रुपए का चालान कर दिया। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : नैनीताल पुलिस की ‘खाकी में दिखा इंसान’, जवान ने रक्तदान कर गर्भवती महिला को दिया नया जीवन
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 29 अप्रैल 2022। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक की कृति ‘खाकी में इंसान’ में उल्लेखित खाकी में इंसान शुक्रवार को हल्द्वानी में दिखाई दिया। यहां एसएसपी कैंप कार्यालय हल्द्वानी में नियुक्त पुलिस आरक्षी अमित शरण ने सूझ बूझ तथा मानवता का परिचय देते हुए एक गर्भवती महिला की जान बचाई।
बताया गया कि सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी में एक गर्भवती महिला रेनू पत्नी भास्कर सिंह निवासी खटीमा ऊधमसिंह नगर का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ जाने से विपरीत परिस्थितियों में ऑपरेशन करना पड़ा। ऑपरेशन के दौरान महिला के गर्भ में पल रहे शिशु की मृत्यु हो गई। महिला को काफी रक्तस्राव भी हो गया और जान बचाने के लिए अतिरिक्त रक्त चढ़ाना आवश्यक हो गया।
इस आपातकालीन परिस्थिति में महिला के परिजनों द्वारा अनेक माध्यमों से रक्त का प्रबंध किए जाने की भरसक कोशिश की। जब आरक्षी अमित शरण को इसकी सूचना मिली, तो उन्होंने तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी जाकर गर्भवती महिला के लिए रक्तदान कर उसकी जान बचाई गई। नैनीताल पुलिस के इस मानवीय कार्य की महिला के परिवारजनों एवं चिकित्सकों ने सराहना की और नैनीताल पुलिस को धन्यवाद कहा। बताया गया कि इससे पूर्व भी अमित शरण द्वारा तीन बार रक्तदान किया जा चुका है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : रूसी बाईपास पर शुरू हुईं दो पुलिस चौकियां, चौकी प्रभारी भी नियुक्त

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 22 अप्रैल 2022। जनपद के एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशों पर मुख्यालय से बाहर रूसी बाईपास पर शनिवार को दो पुलिस चौकियां ऑपचारिक तौर पर प्रारंभ हो गईं। दोनों चौकियों पर वायरलेस सेट तथा अन्य संसाधन उपलब्ध करा दिए गए, साथ ही चौकी प्रभारी भी नियुक्त कर दिये गए हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी ने बताया नारायणनगर के पास की पुलिस चौकी रूसी बाइपास चौकी-1 व बल्दियाखान की ओर की पुलिस चौकी रूसी बाइपास चौकी-2 कही जाएगी। पहली चौकी का प्रभारी उप निरीक्षक महेंद्र प्रसाद को वह दूसरी का उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार को प्रभारी बनाया गया है। दोनों चौकियों पर चार-चार आरक्षियों की नियुक्ति भी कर दी गई है। पहली चौकी फिलहाल टेंट में चलेगी, जबकि दूसरी के लिए हल्का भवन भी तैयार हो गया है।
अलबत्ता, उन्होने बताया कि दोनों जगह अभी पेयजल सहित कुछ समस्याएं हैं, जिन्हें अगले कुछ दिनों में दूर कर लिया जाएगा। दोनों चौकियों का उपयोग खासकर पर्यटन सत्र में सैलानियों की भीड़ बढ़ने पर यातायात नियंत्रण में किया जाएगा।आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : जवान की अचानक मौत से नैनीताल पुलिस स्तब्ध, शोकाकुल..
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 10 अप्रैल 2022। उत्तराखंड पुलिस के नैनीताल जनपद में कार्यरत एक जवान की रविवार को अचानक आकस्मिक मृत्यु हो गई। जवान की मौत से नैनीताल पुलिस स्तब्ध है, और नैनीताल पुलिस परिवार में शोक की लहर है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को थाना चोरगलिया में कार्यरत खटीमा निवासी आरक्षी भरत प्रसाद गौतम पुत्र नंदन प्रसाद की अचानक मृत्यु हो गई। इस पर नैनीताल पुलिस के अधिकारियों ने स्वर्गीय पुलिस कर्मी भरत प्रसाद गौतम के घर जाकर उनके परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त कर सांत्वना दी कि दुःख की इस घड़ी में नैनीताल पुलिस उनके परिवार के साथ है। साथ ही अंतिम यात्रा में शामिल होकर आरक्षी के पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ आनर देकर पूरे सैन्य सम्मान के साथ नम आंखो से खटीमा घाट में अंतिम विदाई दी। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार : पुलिस कर्मियों को अब ह्वाट्सएप पर मिलेगी छुट्टी…
नवीन समाचार, देहरादून, 1 अप्रैल 2022। पुलिसकर्मियों को छुट्टी के लिए अब थाने अथवा पुलिस कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिस कल्याण के तहत नई व्यवस्था शुरू की है। इसके तहत व्हाट्सएप मैसेज पर पुलिसकर्मियों को छुट्टी मिल जाएगी।
पुलिस महानिदेशक ने गुरुवार को जनपद के प्रभारियों और सेनानायकों को इस व्यवस्था को लागू करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि कभी-कभी समय के अभाव के कारण पुलिसकर्मियों का अवकाश समय से स्वीकृत नहीं हो पाता है, जिसके कारण उन्हें अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पुलिसकर्मी को आपातकाल में छुट्टी चाहिए और उसके पास इतना समय नहीं होता है कि वह अपने उच्चाधिकारियों के पास जाकर छुट्टी के लिए अर्जी दे सकें, तो वह अपने उच्चाधिकारियों को व्हाट्सएप पर छुट्टी का प्रार्थना पत्र भेजकर अपनी समस्या बता सकते हैं।
उच्चाधिकारी आवेदन पत्र पर अवकाश की स्वीकृति प्रदान करते हुए संबंधित कर्मी को अवगत भी कराएंगे। इस नई व्यवस्था से पुलिस कर्मियों को आवश्यकता पड़ने पर आकस्मिक अवकाश मिल जाएगा। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि हाल ही में सेना व अर्द्धसैनिक बल के जवान, सेवानिवृत्त जवानों एवं परिजनों की शिकायतों के निराकरण के लिए शुरू की गयी डिफेंस फोर्स हेल्प डेस्क पर जवानों और उनके परिजन अब हेल्पलाइन नम्बर 9411112780 पर कॉल अथवा व्हाट्सएप के माध्यम से भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।