नवीन समाचार, हल्द्वानी, 13 फरवरी 2024 (Police reached suspects before Haldwani Violence)। हल्द्वानी में जिस 8 फरवरी की शाम हिंसा हुई थी, उसी दिन नैनीताल पुलिस ने पूरे जनपद में वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया था। इस अभियान के दौरान पूरे जनपद में 549 किरायेदार व 224 नौकर-मजूदरों तथा 190 बाहरी व्यक्तियों सहित कुल 961 लोगों का सत्यापन किया गया। 69 मकान मालिकों का अपने किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 6,90,000 रुपये का न्यायालय का चालान किया गया तथा सत्यापन न कराए जाने पर 1006 के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुये 75450 रुपये जमा करवाये गये।
देखें पूर्व समाचार: नैनीताल पुलिस का बृहद सत्यापन अभियान, कूदते-फांदते नजर आये संदिग्ध, 7 लाख के करीब हुई पुलिस की कमाई (Police reached suspects before Haldwani Violence)
खास बात यह कि उस दिन जारी पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस की कार्रवाई के दौरान कई जगहों पर संदिग्ध पुलिस से बचने के लिये रास्ते बदलते तो कुछ लोग डर के कारण अपने घरों की पानी की टंकी एवं छत में छुपते भी मिले। यहां से पुलिस ने उन्हें निकालकर चालानी कार्यवाही की। सभी को हिदायत दी कि बिना सत्यापन के न निवास करें न ही कोई भी किरायेदार रखें।
अब खुलासा हो रहा है कि संदिग्धों के घरों की पानी की टंकी एवं छत में छुपने की घटना हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में हुई थी। पुलिस को सत्यापन अभियान के तहत वनभूलपुरा स्थित एक मकान में करीब 12 से 14 लोग पानी की टंकी में छिपे मिले थे। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह दिहाड़ी-मजदूरी के लिए आए हैं। (Police reached suspects before Haldwani Violence)
अब इन दोनों घटनाओं को जोड़कर देखा जा रहा है, और माना जा रहा है कि हल्द्वानी में हिंसा फैलाने के लिये पहले से तैयारियां की गयी थीं। इसके लिये बाहर से लोगों को वहां बुलाया गया था। पुलिस को भी इसका अंदेशा था और इसीलिये पुलिस ने वनभूलपुरा में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई से पहले वहां सत्यापन अभियान चलाया था। (Police reached suspects before Haldwani Violence)
अलबत्ता पुलिस ने इन संदिग्धों के मिलने को उतनी गंभीरता से नहीं लिया, जितनी गंभीरता से लिया जाना चाहिये था। उन्हें केवल चालान आदि करके छोड़ दिया। संभव है कि उनसे सख्ती से हिरासत में लेकर पूछताछ की जाती तो पहले ही उनके मंसूबों का खुलासा हो जाता और यह घटना होने से बच सकती थी। उल्लेखनीय है कि इस घटना में 5 लोगों की जान चली गयी। करोड़ों रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा और अरबों रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है। (Police reached suspects before Haldwani Violence)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।