‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 22, 2024

Police reached suspects before Haldwani Violence : खास समाचार: हल्द्वानी में 8 फरवरी को घटना से पहले ही पुलिस पहुंच गयी थी संदिग्धों तक ! गंभीरता दिखाई होती तो नहीं होती ऐसी घटना !!

0

Police reached suspects before Haldwani Violence

Police reached suspects before Haldwani Violence

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 13 फरवरी 2024 (Police reached suspects before Haldwani Violence)। हल्द्वानी में जिस 8 फरवरी की शाम हिंसा हुई थी, उसी दिन नैनीताल पुलिस ने पूरे जनपद में वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया था। इस अभियान के दौरान पूरे जनपद में 549 किरायेदार व 224 नौकर-मजूदरों तथा 190 बाहरी व्यक्तियों सहित कुल 961 लोगों का सत्यापन किया गया। 69 मकान मालिकों का अपने किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 6,90,000 रुपये का न्यायालय का चालान किया गया तथा सत्यापन न कराए जाने पर 1006 के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुये 75450 रुपये जमा करवाये गये।

देखें पूर्व समाचार: नैनीताल पुलिस का बृहद सत्यापन अभियान, कूदते-फांदते नजर आये संदिग्ध, 7 लाख के करीब हुई पुलिस की कमाई (Police reached suspects before Haldwani Violence)

Police reached suspects before Haldwani Violenceखास बात यह कि उस दिन जारी पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस की कार्रवाई के दौरान कई जगहों पर संदिग्ध पुलिस से बचने के लिये रास्ते बदलते तो कुछ लोग डर के कारण अपने घरों की पानी की टंकी एवं छत में छुपते भी मिले। यहां से पुलिस ने उन्हें निकालकर चालानी कार्यवाही की। सभी को हिदायत दी कि बिना सत्यापन के न निवास करें न ही कोई भी किरायेदार रखें।

अब खुलासा हो रहा है कि संदिग्धों के घरों की पानी की टंकी एवं छत में छुपने की घटना हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में हुई थी। पुलिस को सत्यापन अभियान के तहत वनभूलपुरा स्थित एक मकान में करीब 12 से 14 लोग पानी की टंकी में छिपे मिले थे। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह दिहाड़ी-मजदूरी के लिए आए हैं। (Police reached suspects before Haldwani Violence)

अब इन दोनों घटनाओं को जोड़कर देखा जा रहा है, और माना जा रहा है कि हल्द्वानी में हिंसा फैलाने के लिये पहले से तैयारियां की गयी थीं। इसके लिये बाहर से लोगों को वहां बुलाया गया था। पुलिस को भी इसका अंदेशा था और इसीलिये पुलिस ने वनभूलपुरा में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई से पहले वहां सत्यापन अभियान चलाया था। (Police reached suspects before Haldwani Violence)

अलबत्ता पुलिस ने इन संदिग्धों के मिलने को उतनी गंभीरता से नहीं लिया, जितनी गंभीरता से लिया जाना चाहिये था। उन्हें केवल चालान आदि करके छोड़ दिया। संभव है कि उनसे सख्ती से हिरासत में लेकर पूछताछ की जाती तो पहले ही उनके मंसूबों का खुलासा हो जाता और यह घटना होने से बच सकती थी। उल्लेखनीय है कि इस घटना में 5 लोगों की जान चली गयी। करोड़ों रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा और अरबों रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है। (Police reached suspects before Haldwani Violence)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page