रुद्रपुर-नगला में भी बदले राजनीतिक घटनाक्रम, पूर्व विधायक ठुकराल ने भाई सहित वापस लिया नामांकन…
डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार January 2, 2025नवीन समाचार, रुद्रपुर, 2 जनवरी 2025 (Political Situation changed in Rudrapur-Nagla)। नगर निगम रुद्रपुर में मेयर पद के चुनाव से पहले राजनीतिक समीकरणों में बड़ा बदलाव हुआ है। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके भाई संजय ठुकराल ने भाजपा नेतृत्व और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के बाद अपने नामांकन वापस ले लिए हैं।
यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें
Toggleठुकराल भाइयों ने नामांकन वापस लिया
राजकुमार ठुकराल ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आश्वासन पर यह कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि वे स्वार्थी नहीं हैं और उनका हर निर्णय रुद्रपुर के हित में होगा। नामांकन वापस लेने के बाद उन्होंने सुखद समाचार मिलने की संभावना जताई।
‘नवीन समाचार’ पर हम चुनिंदा प्रत्याशियों के बारे में जानकारी भी दे रहे हैं। ‘नवीन समाचार’ के माध्यम से आप गूगल पर भी सर्च में नजर आएंगे और हर कोई आपके बारे में जान पाएगा। यदि आप भी प्रत्याशी हैं और अपने बारे में ‘नवीन समाचार’ में विज्ञापन सहित समाचार सामग्री प्रकाशित करना चाहते हैं तो संपर्क करें ह्वाट्सएप से 8077566792 पर।
राजनीतिक पृष्ठभूमि और बगावत की कहानी
वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राजकुमार ठुकराल को टिकट नहीं दिया था, जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा। इस कदम के कारण पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था। नगर निकाय चुनाव से पहले उनके कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं थीं, लेकिन कांग्रेस ने पूर्व पार्षद मोहन खेड़ा को टिकट दे दिया।
रुद्रपुर मेयर पद पर अब ये दावेदार मैदान में
राजकुमार ठुकराल के पीछे हटने के बाद मेयर पद के लिए भाजपा से विकास शर्मा, कांग्रेस से मोहन लाल खेड़ा, सपा से इमरान अहमद अंसारी और निर्दलीय अजय कुमार के बीच मुकाबला होगा।
उल्लेखनीय है कि रुद्रपुर में विधायक शिव अरोड़ा ठुकराल के विरोध में खड़े हैं। इस बीच ठुकराल का एक और विवादास्पद ऑडियो सामने आया है। ऐसे कई और ऑडियो भी ठुकराल को रोकने के लिये आ सकते हैं। बहरहाल इन स्थितियों के बाद भी इस बार रुद्रपुर में भाजपा की राह आसान नहीं लग रही है। यदि भाजपा को जीतना है तो उसमें ठुकराल के प्रयासों की बड़ी भूमिका ही कोई प्रभाव डाल सकती है।
नगला नगर पंचायत में भी बड़ा घटनाक्रम
ऊधम सिंह नगर जिले की नगला नगर पंचायत में पहली बार चुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी हरिओम का नामांकन आयु सीमा पूरी न होने के कारण रद्द कर दिया गया था। इसके बाद कांग्रेस ने निर्दलीय राकेश यादव को समर्थन दिया, लेकिन राकेश यादव अचानक गायब हो गए।
इसके बाद आज राकेश यादव ने नाटकीय तरीके से किच्छा में अपना नामांकन वापस ले लिया। निर्दलीय हरीश चंद्र जोशी ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया। अब अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के सचिन शुक्ला और निर्दलीय विक्रम सिंह माहोंड़ी के बीच सीधा मुकाबला होगा।
विधायक ने लगाए गंभीर आरोप (Political Situation changed in Rudrapur-Nagla)
किच्छा विधायक तिलक राज बहेड़ ने निर्दलीय प्रत्याशी राकेश यादव को धमकाने और धनबल के प्रयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का अधिकार सभी को है और जबरन नामांकन वापस कराना अनुचित है। (Political Situation changed in Rudrapur-Nagla)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Political Situation changed in Rudrapur-Nagla, Udham Singh Nagar News, Rudrapur News, Nagla News, Political News, Political events changed in Rudrapur-Nagla, Former MLA Rajkumar Thukral, Sanjay Thukral, Thukral Brothers withdrew their nomination, BJP,)