पीआरडी जवान को संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली
नवीन समाचार, हरिद्वार, 6 जुलाई 2024 (PRD Jawan shot under Suspicious Circumstances)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में एक पीआरडी जवान को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई है। उसे तत्काल घायल अवस्था में उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर मानते हुए उसे बेहतर उपचार के लिये हायर सेंटर के लिए संदर्भित कर दिया है। दूसरी ओर पुलिस भी पीआरडी जवान को गोली लगने के पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।
ड्यूटी के बीच चला गया था घर, घर पर लगी गोली (PRD Jawan shot under Suspicious Circumstances)
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आमखेडी गांव का निवासी आदित्य कुमार पीआरडी का जवान है। बताया जा रहा है कि वर्तमान में उसकी ड्यूटी आबकारी विभाग के साथ चेकिंग में लगी हुई थी और उसकी दोपहर दो बजे से रात दस बजे की शिफ्ट चल रही थी। जानकारी मिली है कि आदित्य कुमार अपनी ड्यूटी के बीच में ही शुक्रवार की देर शाम अपने घर चला गया, इसके बाद घर में ही आदित्य कुमार के पेट में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई।
गोली की आवाज सुनने पर आसपास के लोग उसके घर की ओर दौड़े। उसके पड़ोस में रहने वाले पीआरडी के अन्य जवान ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने आदित्य को घायल अवस्था में उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में कराया, जहां से चिकित्सकों ने आदित्य की हालत को गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
मंगलौर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में पीआरडी जवान को गोली लगी है। फिलहाल वह एम्स ऋषिकेश में उपचाराधीन है। उसे गोली लगने की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। (PRD Jawan shot under Suspicious Circumstances)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (PRD Jawan shot under Suspicious Circumstances)