Premi-Premika ki Hatya :1 प्रेमी को प्रेमिका ने दी रूह कंपा देने वाली मौत, प्रेमी को अपनी बांहों में सुलाया और भाई ने गला छुरी से गला रेत दिया…

0

Premi-Premika ki Hatya

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, मसूरी, 13 सितंबर 2023 (Premi-Premika ki Hatya)। उत्तराखंड के मसूरी में एक युवक की हत्या का हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। मामला गत दिवस मसूरी के एक होम स्टे में दरोगा के बेटे की हत्या का है। पुलिस ने खुलासा किया है कि प्रेमिका ने अपने भाई के साथ मिलकर अपने प्रेमी की हत्या की थी। हत्या के वक्त प्रेमिका ने प्रेमी को अपनी बाहों में सुलाया और उसके भाई ने छुरी से उसका गला रेत दिया। यह भी पढ़ें: पर्यटन नगरी में होम स्टे में युवक-युवती के साथ पुलिस सब इंस्पेक्टर का बेटा, खून से सनी अवस्था में मृत मिला, युवक-युवती गायब….

Premi-Premika ki Hatya उत्तराखंडः दरोगा के पुत्र कपिल की हत्या का हुआ खुलासा, प्रेमिका ने भाई संग  मिलकर दी मौत, चाकू से रेता गया गला - चम्पावत ख़बर
पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपित प्रेमिका व उसका भाई

डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने दरोगा के पुत्र की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि 10 सितंबर की शाम मसूरी के भट्टा गांव स्थित रोटी चाय होम स्टे के कमरे में कपिल चौधरी पुत्र सत्य सिंह निवासी आदर्शनगर रुड़की का शव मिला था। कपिल के पिता मेरठ में पुलिस दरोगा हैं। कपिल 9 सितंबर की सुबह एक युवक और एक युवती के साथ होम स्टे पहुंचा था। जहां उसकी हत्या कर दी। इसके अगले दिन कमरे में सफाई वाली पहुंची तो उसे शव दिखा।

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे जांचे, जिसमें कपिल के साथ ठहरे युवक और युवती चार बजे होम स्टे से बाहर जाते दिखे। पुलिस ने उनकी कार का नंबर जांचा तो वह कपिल की निकली। फुटेज को कपिल के परिजनों को दिखाया गया। उन्होंने युवती की पहचान अबुल फजल एन्क्लेव सनम विहार शाहीन बाग दिल्ली निवासी कुदरत के रूप में की।

कुदरत ने पुलिस को बताया कि वह दो साल पहले पहली बार कपिल से मिली थी। दोनों एक-दूसरे को प्यार करने लगे। खासकर कुदरत का कहना था कि वह कपिल को बेइंतहा प्यार करती थी, और उसे पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार थी। उसके प्यार में पागल थी। उसने शादी से पहले ही प्रेमी कपिल का नाम अपने हाथ पर गुदवा लिया था। वह उसे पति मानने लगी थी। घरवाले कुछ बोलते तो कहती थी कि उससे ही शादी करेगी। शुरू में कपिल भी उससे शादी करने के लिय तैयार था, लेकिन बाद में मुकर गया। वह कहता था कि घरवालों की मर्जी से ही शादी करेगा। इसलिये उसने उससे इंतकाम लेने के लिये रूह कंपाने वाला तरीका चुना।

पुलिस के अनुसार, कपिल से बेवफाई का बदला लेने के लिये कुदरत आठ सितंबर को भाई अब्दुला के साथ दिल्ली से बस के जरिये हरिद्वार पहुंची और इसी दिन कपिल को भी फोन करके मसूरी घूमने के लिए हरिद्वार बुलाया। इस बीच उसके भाई अब्दुला ने हरिद्वार में एक रेहड़ी से छुरी खरीदी। इसके बाद तीनों आठ सितंबर की रात कपिल की कार से मसूरी के लिये निकले। वहां होटल फुल थे तो वापस लौटते हुए भट्टा गांव में 9 सितंबर की सुबह होम स्टे में ठहर गए। हत्या के वक्त कुदरत ने कपिल को अपनी बाहों में सुलाया और उसके भाई ने छुरी से उसका गला रेत दिया।

दोनों आरोपितों के ऐसे बयान सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। यह भी खुलासा हुआ है कि कुदरत ने शुरुआत में अपने घरवालों से कपिल का परिचय सलमान नाम से कराया था। अलबत्ता धीरे-धीरे कुदरत के घर पर भी कपिल की सच्चाई सामने आ गई। दूसरी ओर कपिल ने अपने परिजनों को सच ही बताया था। लेकिन, कपिल के परिजन उसके इस रिश्ते से खुश नहीं थे। इसलिये परिजनों ने कपिल की शादी दूसरी जगह तय कर दी थी।

हत्या करने के बाद रात में ही कुदरत और अब्दुल्ला कपिल की हत्या कर कपिल की कार लेकर फरार हो गए। बाद में कार को हरिद्वार में छोड़कर दोनों भाई-बहन दिल्ली लौट गए। दून पुलिस ने कुदरत और उसके भाई अब्दुल्ला को हरिद्वार से हिरासत में लिया।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : Premi-Premika ki Hatya : सेना के 1 उच्चाधिकारी ने अपनी बार डांसर प्रेमिका की बेहद शातिर तरीके से कर दी हत्या, पत्नी का दर्जा मांग रही थी….!!

नवीन समाचार, देहरादून, 10 सितंबर 2023 (Premi-Premika ki Hatya)। उत्तराखंड में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रदेश की राजधानी देहरादून में सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल ने एक युवती की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवती देहरादून में बार डांसर थी और लेफ्टिनेंट कर्नल से युवती के प्रेम संबंध थे। युवती लेफ्टिनेंट कर्नल से पत्नी का दर्जा मांग रही थी। इस पर लेफ्टिनेंट कर्नल को ऐतराज था। इसके कारण लेफ्टिनेंट कर्नल ने बार डांसर युवती की हत्या कर दी। राजधानी में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड से हड़कंप मचा हुआ है।

Premi-Premika ki Hatya, colonel murdered bar dancer girlपुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी के थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत 10 सितंबर को ग्राम प्रधान सोड़ा सरौली प्रवेश कुमेड़ी ने पुलिस को सूचना दी थी की सिरवाल गढ़ में एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। युवती के माथे और सिर पर गम्भीर चोटें पाई गई। पास ही में एक टॉयलेट क्लीनर की बोतल पड़ी हुई मिली।

इधर सोमवार को रायपुर पुलिस ने युवती की शिनाख्त एक बार डांसर श्रेया उर्फ सुमित्रा निवासी चौक चिसापानी जिला तनहु नेपाल के रूप में करने के साथ क्लेमेनटाउन में तैनात एक लेफ्टिनेंट कर्नल को घटना में इस्तेमाल किये गये हथोड़े, कार व घटना से सम्बन्धित अन्य सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है।

Premi-Premika ki Hatya शराब पार्टी, कार में गर्लफ्रेंड की सेक्स डिमांड और हथौड़े का वार; आशिक अफसर कैसे बना कातिल
हत्यारोपित कर्नल और मृतका

बताया गया कि मामले के खुलासे के लिए 4 टीमें लगी हुई थीं। जांच के दौरान पुलिस टीमों ने लगभग 240 वाहनों को चेक किया। इन वाहनों की जांच करते हुए वाहन स्वामी 42 वर्षीय रामेन्दु उपाध्याय निवासी प्रेमनगर पंडितवाड़ी जनपद देहरादून का नाम सामने आया।

रामेंदु से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो रामेन्दु ने हत्या की बात कबूल ली। उसके मोबाइल में मृतका के साथ फोटो व मोबाइल नम्बर भी मिला। पुलिस ने रामेन्दु की निशानदेही पर क्लेमेनटाउन से घटना में इस्तेमाल कार, मृतका की आईडी व कपड़े व हथौड़ा भी बरामद किया।

यह भी पता चला कि आरोपित रामेन्दु निवासी प्रेमनगर पंडितवाड़ी आर्मी में क्लेमेंटाउन देहरादून में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात है। आरोपित की पोस्टिंग कुछ समय पहले सिलिगुड़ी पश्चिम बंगाल से देहरादून में हुयी है। वह वर्ष 2010 में डिपार्टमेंटल कमीशन के रूप में लेफ्टिनेंट बन गया था।

जनवरी 2020 में उसकी मुलाकात नेपाली मूल की श्रेया शर्मा से जिज्जी डांस बार सिटी सेंटर मॉल सिलीगुड़ी पंश्चिम बंगाल में बार डांसर के रूप में हुई थी। बाद में दोनों करीब आ गये और सिलीगुड़ी में पति-पत्नी की तरह लिव-इन में रहते थे। आरोपित श्रेया के सारे खर्चे उठाता था।

जब आरोपित की पोस्टिंग देहरादून में हुई तो श्रेया को भी वह अपने साथ देहरादून ले आया। इसकी जानकारी उसकी पत्नी को हो गई। इसके बाद उसने श्रेया को कुछ दिन होटल में रखने के बाद वापस सिलीगुड़ी भेज दिया लेकिन इधर कुछ दिन बाद दोबारा देहरादून बुला लिया। कुछ दिन होटल में रखने के बाद उसने क्लेमनटाउन में एक फ्लैट किराये पर लिया।

(Premi-Premika ki Hatya) एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया श्रेया लगातार रामेन्दु से पत्नी का दर्जा देने का दबाव बना रही थी। इसको लेकर वह गाली गलौच करने लगी। आरोपित से पीने के लिये शराब और होटल से खाना मंगाती थी। आरोपित ही खाना बनाता था। श्रेया को खाना बनाना नहीं आता था। आरोपित रामेन्दु लगभग रोज फ्लैट में आता-जाता था। आरोपित की पत्नी को भी इस बारे में पता चल गया था।

(Premi-Premika ki Hatya) इस बीच श्रेया लगातार रामेन्दु से दुर्व्यवहार करती रही। वह बार-बार शादी करने की जिद करती रही। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता गया। जबकि इधर कुछ दिन पहले रामेन्दु की पत्नी भी फ्लैट में आ गई। उसकी भी श्रेया से लड़ाई हुई। जिसके बाद रामेन्दु खुद को फंसा महसूस करने लगा। जिसके बाद उसने श्रेया को जान से मारने की योजना बनाई।

(Premi-Premika ki Hatya) वह 9 सितंबर को श्रेया को बियर पिलाने के लिए राजपुर रोड स्थित एक क्लब ले गया। वहां रात को दोनों ने शराब पी। रामेन्दु ने श्रेया को ज्यादा शराब पिलाई। इसके बाद वह श्रेया को लॉन्ग ड्राइव के बहाने गाड़ी में ले आया। इसके बाद गाड़ी में उसे और बियर पिलाई। इसके बाद रात में आईएसबीटी, घंटाघर, बल्लूपुर, डोईवाला फिर डोईवाला से वापस होते हुए महाराणा प्रताप चौक से थानो रोड की तरफ निकला। गाड़ी थानो रोड पर सोड़ा सरोली से एक रास्ता बांये की ओर जाता है, वहां पर जंगल जाने वाले रास्ते पर उसने गाड़ी लगा ली।

(Premi-Premika ki Hatya) पहले से ही श्रेया को जान से मारने की योजना के तहत एक हथौड़ा और एक टॉयलेट क्लीनर सीट के पीछे रख लिया था। श्रेया अत्यधिक शराब के नशे में गाड़ी में शारीरिक सम्बन्ध बनाने को कह रही थी। इसी बीच रामेन्दु ने कार की पिछली सीट में रखे हथौड़े से श्रेया के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार किया। वह नशे में थी जिसके कारण वह अपना बचाव नहीं कर पाई।

(Premi-Premika ki Hatya) जिसके बाद आरोपित रामेंदु गाड़ी को थोड़ा और आगे ले गया और उसने मुख्य सड़क के किनारे श्रेया को फेंक दिया। इतना ही नहीं गाड़ी में रखा टॉयलेट क्लीनर उसके मुंह पर डाल दिया। श्रेया के शव को ठिकाने लगाकर हथोड़ा थानो रोड पर सड़क किनारे फेंक दिया। उसके बाद वापस आकर गाड़ी क्लेमनटाउन के स्टोर में छुपा दी। लेकिन रात के अंधेरे में बेहर शातिर तरीके से की गयी इस वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है और आरोपित को सींखचों के पीछे धकेल दिया है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें (Premi-Premika ki Hatya) : शादीशुदा प्रेमी निकला हत्यारा

नवीन समाचार, चंपावत, 18 मई 2023 (Premi-Premika ki Hatya)। चंपावत की 22 वर्षीय बबीता हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि बबीता की हत्या हुई थी और मृतका की हत्या उसके प्रेमी ने की थी। यह भी कि हत्यारा प्रेमा पहले से शादीशुदा था। बबीता हत्यारोपित गौरव पांडे पर शादी के लिए दबाव बना रही थी, इसीलिए गौरव ने उसकी हत्या कर दी।

(Premi-Premika ki Hatya) Champawat News:चंपावत के चौकी गांव में गला घोंटकर युवती की हत्या - Girl  Murdered By Strangulation In Chowki Village Of Champawat - Champawat News
मृतका

(Premi-Premika ki Hatya) उल्लेखनीय है बुधवार सुबह चंपावत जिला मुख्यालय के पास फूंगर गांव के नजदीक तामली रोड पर खेत में बबीता नाम की 22 वर्षीय युवती की लाश मिली थी। एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा ने गुरुवार को दावा किया कि युवती की हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने गौरव पांडे नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो मृतका का प्रेमी है।

(Premi-Premika ki Hatya) चम्पावत: गौरव बोला बबीता बन गई थी गले की फांस...इसलिए घोंट दिया गला
हत्यारोपित गौरव

(Premi-Premika ki Hatya) पुलिस के अनुसार दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि युवती गौरव पांडे पर शादी के लिए दबाव बना रही थी, लेकिन गौरव उससे शादी नहीं करना चाहता था, क्योंकि वह पहले से ही शादीशुदा था। इसीलिए उसने बबीतासे पीछा छुड़ाने के लिए उसके दुपट्टे से ही गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मृतक का परिजनों ने भी हत्या की आशंका जाहिर की थी।

(Premi-Premika ki Hatya) पुलिस के अनुसार आरोपित गौरव पांडे ने हत्या की बात कबूल कर ली है। उसने बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा है। इसीलिए वह बबीतासे छुटकारा पाना चाहता था। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल दुपट्टा और बबीता का मोबाइल भी बरामद कर दिया है और आरोपित गौरव पांडे को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। 

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग कौन हैं रीवा जिन्होंने आईपीएल के फाइनल मैच के बाद भारतीय क्रिकेटर के पैर छुवे, और गले लगाया… चर्चा में भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना
%d bloggers like this: