‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां भी तेज, 12 जिलों में सात अक्टूबर से होगा निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण

खंडपीठ ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अगली सुनवाई के लिए 17 दिसंबर की तिथि निर्धारित की है। इस दौरान सरकार से इस निर्णय पर विस्तृत जवाब देने की अपेक्षा की गई है।

नवीन समाचार, देहरादून, 6 अक्टूबर 2024 (Preparations for 3-tier Panchayat Election in UK उत्तराखंड राज्य के सभी जनपदों (जनपद हरिद्वार को छोड़कर) में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल नवंबर 2024 में समाप्त हो रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया है। इसके तहत निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही, पंचायतीराज निदेशक ने 12 जनपदों के ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की अधिसूचना भी राज्य निर्वाचन आयोग को सौंप दी है।

निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम (Preparations for 3-tier Panchayat Election in UK

Chunav, Preparations for 3-tier Panchayat Election in UK,राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने पंचायत निर्वाचक नामावलियों के विस्तृत पुनरीक्षण के लिए निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्य उत्तर प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचक रजिस्ट्रीरकण) नियमावली-1994 के अनुकूलन एवं उपान्तरण आदेश-2002 के प्राविधानों के तहत किया जाएगा। पंचायत निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024-25 के अनुसार, 7 से 9 अक्टूबर तक क्षेत्र पंचायतवार नोडल अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। इसके बाद, 10 से 13 अक्टूबर तक ग्राम पंचायतवार विस्तृत पुनरीक्षण के लिए संगणकों-पर्यवेक्षकों की नियुक्ति होगी।

प्रमुख तिथियां और कार्यवाही

  • 14 से 19 अक्टूबर: कार्यक्षेत्र आवंटन और संबंधित जानकारी प्राप्त करना, प्रशिक्षण देना और सर्वेक्षण से संबंधित आवश्यक सामग्री प्रदान करना।
  • 20 अक्टूबर से 16 नवंबर: घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण का कार्य।
  • 17 से 20 नवंबर: प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की पाण्डुलिपियां तैयार करना।
  • 21-22 नवंबर: पाण्डुलिपियां पंचास्थानि चुनावालय में जमा करना।
  • 23 नवंबर से 22 दिसंबर: प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की डेटा इंट्री और फोटो स्टेट प्रति तैयार करना।
  • 25 दिसंबर: निर्वाचक नामावली के आलेख्य का प्रकाशन।

निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन

निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 13 जनवरी 2025 को किया जाएगा। इसके लिए 26 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 तक निरीक्षण व दावे-आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। 2 से 5 जनवरी 2025 तक इन दावों-आपत्तियों की जांच और निस्तारण किया जाएगा।

नए मतदाताओं के लिए अवसर

निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के दौरान, 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी योग्य नागरिकों के नाम पंचायत निर्वाचक नामावली में दर्ज किए जाएंगे। इस कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए सभी जिलों में व्यापक सूचना अभियान चलाया जाएगा, जिसमें समाचार पत्रों, ग्राम पंचायतों के सूचना पटों और संबंधित सरकारी कार्यालयों का उपयोग किया जाएगा।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Preparations for 3-tier Panchayat Election in UK, Uttarakhand News, Panchayat Chunav, 3-tier Panchayat Election, Preparations for three-tier panchayat elections in Uttarakhand, Preperations in full swing, revision of electoral rolls will be done in 12 districts from October 7,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page