नवीन समाचार, रामनगर, 2 मार्च 2024 (Preparations to remove Encroachment in Ramnagar)। नैनीताल में शनिवार को हल्द्वानी के बागजाला के बाद अब वन विभाग रामनगर में वन भूमि पर हुए अतिक्रमण को खाली कराने की तैयारी में है। इस हेतु वन विभाग द्वारा मुनादी करा दी गयी है, इससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है और खासकर वामपंथी संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता अतिक्रमणकारियों के समर्थन में आ गये हैं।
उपजिलाधिकारी रामनगर को ज्ञापन सोंपा (Preparations to remove Encroachment in Ramnagar)
रामनगर में वन विभाग द्वारा वन भूमि पर बसे लोगों को अतिक्रमणकारी मानते हुए उन्हें भूमि खाली करने की चेतावनी दिए जाने पर छात्र संगठन आइसा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आज विरोध करते हुए उपजिलाधिकारी रामनगर की अनुपस्थिति में वरिष्ठ प्रशाशनिक अधिकारी सुनीता को ज्ञापन सोंपा। इस दौरान आइसा के रामनगर अध्यक्ष सुमित ने कहा कि वन विभाग के रामनगर के गांवों व वन गांवों को खाली करने की घोषणा से हजारों की आबादी के सामने बेघर होने का संकट खड़ा हो गया है।
इससे यहां की जनता काफी परेशान और असहाय महसूस कर रही है। कहा कि रामनगर के वन गांवों पुछड़ी और नई बस्ती को उजाड़ने की घोषणाएं उत्तराखंड में गरीबों को बेघर करने की कोशिश हैं। वहीं उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रभात ध्यानी ने कहा कि भाजपा की राज्य सरकार का उत्तराखंड में गरीबों, भूमिहीनों को उजाड़ना ही प्राथमिकता हो गया है। अच्छा होता कि सरकार इतनी ही तत्परता से इन गांवों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराती। (Preparations to remove Encroachment in Ramnagar)
आइसा नेता शबनम ने कहा कि रामनगर के वन गांवों पुछड़ी, और अन्य गांवों को उजाड़ने की कोशिश बंद की जाये, और दशकों से पूछड़ी में रह रहे लोगों को उनके घरों का मलिकाना हक दिया जाना चाहिए। इस दौरान रुखसाना अंसारी, चिंता राम, अनीता देवी, गुंजन देवी, पूनम् देवी, आरती, रिंकी देवी, डॉली देवी, किशन पाल, शकीना, फरजाना, आशा, चंद्र पाल, मतलूब हुसैन, निजामुद्दीन, वीरपाल, सावित्री देवी, प्रेमलता देवी, ममता, शांति देवी, गोपाल, रवि चंद्र, जिशान व मो. फैजान आदि लोग मौजूद रहे। (Preparations to remove Encroachment in Ramnagar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Preparations to remove Encroachment in Ramnagar)