जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में विभिन्न पदों के लिये अर्हता तय
नवीन समाचार, नैनीताल, 3 जून, 2024 (Qualifications fixed for Posts for Bar Elections)। जिला बार एसोसियेशन नैनीताल के आगामी 13 जून को प्रस्तावित चुनाव के लिये घोषित चुनाव समिति ने विभिन्न पदों के लिये अर्हता तय कर दी है। बताया गया है कि अध्यक्ष पद के लिए 15 वर्ष की वकालत अनिवार्य होगी। यानी 15 वर्ष से वकालत कर रहे अधिवक्ता ही अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिये पात्र होंगे। यह भी पढ़ें : जिला बार एसोसिएशन नैनीताल का चुनाव कार्यक्रम घोषित… राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में समन्वयन पर बोले राज्यपाल…
यह होगी अर्हता (Qualifications fixed for Posts for Bar Elections)
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नीरज शाह, सहायक चुनाव अधिकारी दीपक रुवाली, अनिल कुमार, राजेंद्र बोरा व गौरव भट्ट के हस्ताक्षरों से जारी सूचना के अनुसार इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिये 7 वर्ष, सचिव पद के लिये 10 वर्ष, संयुक्त सचिव पद के लिये 3 वर्ष, एक्जिक्यूटिव मैम्बर के एक वरिष्ठ पद के लिये 25 वर्ष एवं कनिष्ठ सदस्य के पद के लिये 10-15 वर्ष की वकालत अनिवार्य होगी। वहीं एक सदस्य महिलाओं के लिय एवं 2 पद सामान्य सदस्यों के लिये भी होंगे। इन पदों के लिये वकालत की अवधि की कोई बाध्यता नहीं रखी गयी है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (District Bar Association, District Bar Association Elections, Qualifications, Qualifications for various posts in the elections of District Bar Association)