हल्द्वानी से चोरगलिया, कालाढुंगी-रामनगर, रानीखेत-अल्मोड़ा, बागेश्वर जाना हुआ कठिन, हुए दूर.. मिली थोड़ी राहत…
नवीन समाचार, नैनीताल, 7 जुलाई 2024 (Rain-Weather and Roads condition in Nainital)। पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग को शेर नाला व सूर्या नाला में जलस्तर बढ़ने के कारण वाहनों के आवागमन के लिये बंद कर दिया गया है। जबकि हल्द्वानी और कालाढुंगी के बीच चकलुवा के पास एक पुलिया का 4 मीटर का हिस्सा बह जाने से हल्द्वानी व कालाढुंगी के बीच वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है। वाहनों को रुद्रपुर, गदरपुर के रास्ते भेजा जा रहा है। देखें वीडिओ :
इससे हल्द्वानी से चोरगलिया, कालाढुंगी-रामनगर जाना कठिन हो गया है। इन स्थानों के लिए अधिक दूरी तय करनी पड़ रही हैं। इधर गौला नदी में काठगोदाम स्थित बैराज से 20,700 क्यूसेक पानी छोड़ना पड़ा है। इसके दृष्टिगत गौला नदी से सटे हुए शांतिपुरी इलाके तक लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिये गये हैं। गौला नदी में 24840, कोसी में 10570 व नंधौर में 7425 क्यूसेक पानी बह रहा है।
दो ओर से कटा था रानीखेत, 12 घंटों के बाद एक ओर से मिली राहत
बारिश के कारण रामनगर से रानीखेत को जोड़ने वाला अल्मोड़ा जनपद में स्थित मोहान पुल बह गया है। इससे यह मार्ग अवरुद्ध हो गया। इसके अलावा दूसरी ओर भवाली से क्वारब के बीच मार्ग पर गरमपानी से पहले मेंढक पत्थर के पास लगातार पहाड़ी से पत्थर आने के कारण वाहनों का आवागमन रोक दिया है और वाहनों को रामगढ़ के रास्ते भेजा जा रहा था। इस कारण भवाली की ओर से भी रानीखेत जाना मुश्किल हो गया था।
अलबत्ता भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को 12 घंटे बाद दो मशीनों से मलबा हटाने के बाद यातायात सुचारू कर दिया गया है। जिससे अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, डीडीहाट, रानीखेत, द्वाराहाट, धारचूला और हल्द्वानी की तरफ आने जाने वाले यात्रियों को राहत मिली। खैरना पुलिस ने सड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की कतार को बारी-बारी से छोड़ा। कैंची धाम के एसडीएम वीसी पंत ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से इस मार्ग का यातायात डायवर्ट कर दिया गया था। अब हाईवे खुलने से यातायात को बहाल किया गया है।
सोमवार से खुल सकता है मौसम (Rain-Weather and Roads condition in Nainital)
नैनीताल। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का सिलसिला सोमवार से रुक सकता है। खासकर सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के दो मैदानी जिलों-हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में मौसम विभाग की कोई चेतावनी नहीं दी गयी है और इन जिलों को हरे रंग में रखा गया है। जबकि अन्य सभी जनपदों को लाल व नारंगी रंग से पीले रंग में ले आया गया है। अलबत्ता यहां कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर चलने की बात कही गयी है। (Rain-Weather and Roads condition in Nainital)
अन्य मार्गों के यह हाल
इधर नैनीताल को आने वाले मार्ग सभी मार्ग फिलहाल तो खुले हैं, लेकिन बीती रात्रि हल्द्वानी मार्ग पर दोगांव से आगे भेड़िया पखांण और ज्योलीकोट के निकट नलेना के पास व नैना गांव के निकट हनुमान मंदिर के पास पहाड़ी से मलबा आता रहा। इसे हटाकर मार्ग खोला गया है। इसके अलावा जनपद में 5 राज्य मार्ग, 3 प्रमुख जिला मार्ग एवं 25 ग्रामीण मार्ग बारिश के कारण मलबा आने से बंद हो गये हैं। इनमें भवाली-धानाचूली-ओखलकांडा, शहीद बलवंत सिंह मार्ग, भवाली-काफली-धानाचूली, गर्जिया-बेतालघाट व रामनगर-भंडारपानी राज्य मार्ग एवं भुजान-बेतालघाट, लमजाला व घुघुखान-सौड़ प्रमुख जिला मार्ग भी शामिल हैं।
उधर पुलिस ने रामनगर में कोसी नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण नदी किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। इसी तरह हल्द्वानी-काठगोदाम में भी कलसिया व रकसिया नालों के उफनने के कारण पुलिस ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा है।
नैनीताल जनपद में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी, जानें कितनी हुई है बारिश और क्या है सड़कों की स्थिति
मानसून के आगमन के साथ पहाड़ों पर इस पूरे सप्ताह बारिश हुई है। खासकर पिछले बृहस्पतिवार की शाम से यानी पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इधर रविवार को मौसम विभाग के साथ जिला प्रशासन ने भारी से बहुत बारिश होने की चेतावनी दी है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं। नैनीताल पुलिस ने लोगों से नदी-नालों से दूर रहने एवं अनावश्यक यात्रा न करने की अपील की है।
इतनी हुई बारिश
इधर बारिश की बात करें जो जिला मुख्यालय नैनीताल में सर्वाधिक 134 मिलीमीटर, धारी में 105, कोश्या कुटौली में 114 बेतालघाट में 90, कालाढुंगी में 113, रामनगर में 29.2, मुक्तेश्वर में 55.2 एवं चोरगलिया में 67 मिमी बारिश हुई है।
हम आगे भी इस पोस्ट में मौसम एवं सड़कों से संबंधित समाचार अपडेट करते रहेंगे। इसलिये अपडेटेड समाचार देखने के लिये इस लिंक को रिफ्रेश करते रहें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Rain-Weather and Roads condition in Nainital, Nainital, Weather, Nainital Weather, Nainital Mausam, Road Condition, Heavy to very heavy rain warning, Nainital district, Ranikhet, Almora, Ramnagar, Bhowali, Haldwani, Kathgodam)