रामनगर में ‘पति-पत्नी और वो’, विवाहिता ने पति पर लगाए प्रेम प्रसंग में मारपीट और आर्थिक तंगी के आरोप, पुलिस जाँच शुरू

नवीन समाचार, रामनगर, 22 मार्च 2025 (Ramnagar-Pati Patni aur Wo-Woman Accused Husband)। नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में नई बस्ती गुलरघट्टी की एक विवाहिता ने अपने पति के विरुद्ध पुलिस कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने पति पर दूसरी महिला के साथ प्रेम संबंध रखने, शराब पीकर मारपीट करने और घर खर्च न देने जैसे आरोप लगाए हैं। साथ ही उसने मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना का दावा करते हुए कानूनी कार्रवाई की माँग की है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जाँच शुरू कर दी है।
शिकायत का विवरण
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला ने बताया कि उसकी शादी 21 साल पहले हिंदू परंपरा से हुई थी। उसके दो बेटे और एक बेटी हैं। शादी के बाद से ही पति का व्यवहार परेशानी का कारण रहा। वह शराब पीकर अक्सर गाली-गलौज और मारपीट करता है। महिला का कहना है कि पति घर के खर्च के लिए धनराशि नहीं देता, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। हाल ही में सास ने सूचना दी कि पति को रामनगर की एक अज्ञात महिला के साथ नागा बाबा मंदिर वाली गली में देखा गया। जब उसने फोन पर पूछताछ की कोशिश की तो पति ने फोन बंद कर दिया और रातभर घर नहीं लौटा।
प्रेम संबंध और आर्थिक संकट
महिला ने आरोप लगाया कि पति का दूसरी महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। वह उस महिला को उधार में धनराशि भी दे रहा है, जिससे घर की आर्थिक हालत और खराब हुई है। इस कारण वह मानसिक रूप से परेशान है और बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। उसने कहा कि पति की इन हरकतों ने उसे असहाय बना दिया है। सास की सूचना के बाद उसने जवाब माँगा, लेकिन पति की अनदेखी ने उसे कानूनी कदम उठाने के लिए मजबूर किया।
पुलिस की प्रतिक्रिया
पति के व्यवहार से तंग आकर महिला ने रामनगर कोतवाली में शिकायत दर्ज की। उसने पति और अज्ञात महिला के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की माँग की है। कोतवाली पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सभी तथ्यों की पड़ताल की जा रही है। पति को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा और महिला के बयान न्यायाधीश के समक्ष दर्ज होंगे। यह भी जाँचा जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के दावे में सच्चाई है या नहीं।
सामाजिक पृष्ठभूमि
रामनगर में वैवाहिक विवाद हाल के समय में बढ़े हैं। जानकारों का कहना है कि शराब की लत, बाहरी संबंध और आर्थिक दबाव परिवारों में तनाव पैदा कर रहे हैं। गुलरघट्टी जैसे क्षेत्रों में रोजगार की कमी भी इन समस्याओं को बढ़ाती है। कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि परामर्श से ऐसे विवाद सुलझाए जा सकते हैं। इस मामले ने परिवारों में आपसी विश्वास की कमी को उजागर किया है।
कानूनी दृष्टिकोण
महिला की शिकायत में घरेलू हिंसा और आर्थिक उत्पीड़न के आरोप हैं, जो घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के तहत अपराध हैं। यदि प्रेम प्रसंग और मारपीट सिद्ध होती है तो पति को सजा और जुर्माना हो सकता है। महिला को गुजारा भत्ता और बच्चों की देखभाल के लिए सहायता भी मिल सकती है। पुलिस ने कहा कि जाँच पूरी होने पर उचित कदम उठाया जाएगा।
क्षेत्र की स्थिति
रामनगर में पहले भी वैवाहिक विवाद सामने आए हैं। पिछले महीने एक महिला ने दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की थी। यह घटना परिवारों में संवाद और जिम्मेदारी की जरूरत को दर्शाती है। महिला ने कहा कि वह बच्चों के लिए मजबूत रहना चाहती है और इसलिए कानून का सहारा लिया।
विशेषज्ञों का मत (Ramnagar-Pati Patni aur Wo-Woman Accused Husband)
मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि शराब और बाहरी संबंधों से निपटने के लिए संवाद जरूरी है। परामर्श से रिश्ते बचाए जा सकते हैं। इस मामले में पुलिस और सामुदायिक संगठन मिलकर समाधान निकालने की कोशिश कर सकते हैं। (Ramnagar-Pati Patni aur Wo-Woman Accused Husband)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Ramnagar-Pati Patni aur Wo-Woman Accused Husband, Nainital News, Ramnagar News, Vivahettar Sambandh, Extra Marital Affiair, In Ramnagar, Husband, Wife, Husband-Wife and She’, Married Woman accused Husband of beating and financial difficulties in love affair, police investigation started, Ramnagar News, Married Woman, Husband Affair, Domestic Violence, Mental Harassment, Financial Strain, Police Complaint, Investigation Started, Love Affair, Alcohol Abuse, Family Dispute, Legal Action, Social Issues, Community Concern, Women Safety, Marital Tension, Economic Hardship, Regional Incident, Counseling Need, Justice Demand, Parivarik Jhagde,)