हद हो गई, सरे राह चलते युवती को झाड़ियों में ले जाकर टूट पड़ा युवक, दांतों से भी नोंच डाला….
नवीन समाचार, लालकुआं, 16 मार्च 2023। समाज में हवश इस कदर बढ़ गई है ? साइकिल से ड्यूटी कर घर लौट रही एक युवती को सरे राह चलते अज्ञात युवक ने रास्ते में रोक लिया और उसे झाड़ियों के पीछे ले जाकर उस पर दुष्कर्म करने के लिए बुरी तरह से टूट पड़ा। उसके शरीर पर जगह-जगह दांत भी गढ़ा दिया। लड़की ने हिम्मत दिखाकर बमुश्किल खुद को उससे बचाया और पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने मामले में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें :
पीड़िता द्वारा की गई शिकायत के आधार पर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता निवासी युवती हल्द्वानी में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है। मंगलवार रात वह लालकुआं से अपनी साइकिल में हल्द्वानी स्टोन कंपनी के रास्ते भगवती मंदिर की ओर अपने घर जा रही थी। आरोप है कि इस बीच पीछे से मोटरसाइकिल से आया एक अन्जान युवक उसे जबरन रोककर सड़क किनारे झाड़ियों में ले गया और उसे डरा-धमका कर दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा। उसने शोर मचाने पर गला दबाकर जान से मारने की धमकी भी दी। यह भी पढ़ें :
इस दौरान हवस में पागल आरोपित युवक ने युवती के शरीर को बुरी तरह से दांतों से नोंचना भी शुरू कर दिया। गनीमत रही कि लड़की के शोर मचाने पर कुछ स्थानीय लोग आ गए। इस पर युवक अपनी मोटरसाइकिल पर भाग गया, अलबत्ता युवक की चप्पल मौके पर भी छूट गई। युवती ने आरोपित की बाइक का नंबर भी नोट कर लिया और कोतवाली में पहुंची युवती ने पुलिस को तहरीर दी। यह भी पढ़ें :
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। उसकी तलाश में क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं और इनसे पुलिस को आरोपित के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग भी हाथ लगे हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।