
मृतका इरम खान
-तीन चिकित्सकों द्वारा कराए गए पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में मृत्यु का कारण साफ नहीं, बिसरा रखा सुरक्षित, 3 बच्चों के पिता के साथ ही उसकी 3 सहयोगी महिलाओं पर है हत्या करने का आरोप
नवीन समाचार, नैनीताल, 5 अगस्त 2023 (Follow up)। पर्यटन नगरी नैनीताल के तल्लीताल स्थित एक होटल में बीते मंगलवार शाम एक महिला का शव मिला था। इस मामले में महिला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस मृतका की मौत के कारणों पर कोई स्पष्ट राय नहीं बना पा रही है, लिहाजा इस मामले में जांच किसी निर्णायक दिशा की ओर नहीं जा पा रही है। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने इस मामले में मृतका को होटल में लाने वाले तीन बच्चों के पिता के साथ ही तीन युवतियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया था निकाह
हमारे मुरादाबाद प्रतिनिधि ने इक्स्क्लूसिव खुलासा किया है कि मृतका इरम व गुलजार दोनों आपस में पति-पत्नी ही थे। मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के रहमत नगर करूला गली नंबर चार निवासी इरम की तीन वर्ष पूर्व 2021 में गुलजार से मुलाकात हुई थी। गुलजार की पंडित नगला में लकड़ी की फैक्ट्री है। यह भी बताया जा रहा है कि दोनों ने आपस में निकाह कर लिया था। निकाह से पहले गुलजार की पहली पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। वहीं इरम ने भी अपने अमरोहा निवासी पति को छोड़ दिया था।
लेकिन निकाह के बाद भी दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। निकाह के बाद इरम और मुहम्मद गुलजार के बीच विवाद होने लगा था। मुरादाबाद के स्थानीय लोगों के अनुसार करीब तीन माह पूर्व इरम ने अपने पति के खिलाफ मुगलपुरा कोतवाली में दुष्कर्म और आईटी एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें उसने बताया था कि मुहम्मद गुलजार से वर्ष 2020 में लॉकडाउन के दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र के टाउन हाल में मुलाकात हुई थी।
उस दौरान आरोपित ने मदद करने के बहाने उसका मोबाइल नंबर ले लिया था। इसके बाद आरोपित ने निकाह का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान आरोपित ने कुछ अश्लील वीडियो भी बनाए। इनको वायरल करने की धमकी देकर आरोपित ने निकाह कर लिया था। इरम का आरोप था कि निकाह के बाद विवाद होने पर आरोपित ने उसके कई अश्लील वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिए थे। इस मामले में बाद में समझौता हो गया था, जिसके बाद गुलजार और इरम साथ रहने लगे थे।
लेकिन बाद में दोनों समझौता करके एक साथ रहने लगे थे। हालांकि इस समझौते के बाद भी दोनों के रिश्ते सामान्य नहीं थे। ऐसे में आशंका है कि गुलजार बहाने से पत्नी इरम को नैनीताल घुमाने ले गया हो, इसके बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में मृतका की मां जुबेदा खातून और छोटी बहन फरहीन वारसी ने कहा था कि मो. गुलजार निवासी गली नंबर चार गुलामी रसूल मस्जिद, मुरादाबाद उत्तर प्रदेश इरम का पति नहीं बल्कि रिश्ते के फूफा का लड़का और पहले से न केवल विवाहित बल्कि तीन बच्चों का पिता था।
मृतका के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों के अनुसार वह इरम पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। उसने इरम के न मानने पर उसे तीन युवतियों अधिवक्ता नेहा, सिमरन व आसमां की मदद से अपहरण कर नैनीताल लाकर शीतल पेय में कुछ पिलाकर हत्या कर दी। इस पर पुलिस ने आरोपित मो. गुलजार के साथ ही नेहा, सिमरन व आसमां को सह अभियुक्त बनाते हुए उनके विरुद्ध नामजद गैर इरादतन हत्या के आरोप में अभियोग पंजीकृत कर दिया था।
अलबत्ता इस बीच आरोपित गुलजार अधिवक्ता नेहा के साथ स्वयं पुलिस के पास पहुंच गया और उसने स्वयं को निर्दोष बताया। पुलिस उसके बयान ले रही है। इधर पुलिस को पता चला कि मृतका का मोबाइल सहित कुछ सामान नगर के हनुमानगढ़ी के पास स्थित कूड़ा खड्ड में फेंका गया था। उसे तलाशने के लिए पुलिस ने वहां सर्च अभियान भी चलाया, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा।
दूसरी ओर मृतका की तीन चिकित्सकों के द्वारा किए गए पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में भी पुलिस के हाथ कुछ स्पष्ट नहीं लगा है। तल्लीताल के थाना प्रभारी रोहताश सिंह सागर ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट न बताते हुए बिसरा सुरक्षित रख जांच के लिए भिजवाया जा रहा है।
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : Follow up : नैनीताल के होटल में मृत मिली 1 महिला को साथ लेकर आया आरोपित खुद पहुंचा पुलिस के पास, पर खुलासे में अभी देरी….
नवीन समाचार, नैनीताल, 3 अगस्त 2023 (Follow up)। पर्यटन नगरी नैनीताल के तल्लीताल स्थित एक होटल में मंगलवार शाम एक महिला का शव मिला था। पहले माना जा रहा था कि मृतका इरम जिस युवक के साथ आई थी वह उसका पति था और उसकी हत्या कर फरार हो गया था, लेकिन मामले में मृतका की मां जुबेदा खातून और छोटी बहन फरहीन वारसी ने खुलासा किया था।

कहा था कि उसे साथ लेकर आया युवक मो. गुलजार निवासी गली नंबर चार गुलामी रसूल मस्जिद, मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी उसका पति नहीं बल्कि रिश्ते के फूफा का लड़का और पहले से न केवल विवाहित बल्कि तीन बच्चों का पिता था। यह भी पढ़ें : नैनीताल-बड़ी घटना : होटल के कमरे में मृत मिली महिला, पति फरार

वह इरम पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। उसने इरम के न मानने पर उसे अपहरण कर नैनीताल लाकर उसे शीतल पेय में कुछ पिलाकर उसकी हत्या कर दी है। इस पर पुलिस ने आरोपित मो. गुलजार के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या के आरोप में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। यह भी पढ़ें : नैनीताल के होटल में महिला की संदिग्ध मौत मामले में परिजनों के आने के बाद बदल गई कहानी, नहीं थी पत्नी, मुकदमा दर्ज
इधर इस मामले में ताजा अपडेट यह है कि आरोपित मो. गुलजार पुलिस की पकड़ में आ गया है। बल्कि बताया गया है कि आरोपित स्वयं ही और बुधवार को ही पुलिस के पास आ गया था। वह खुद को निर्दोष बता रहा है और संभवतया वह दावा कर रहा है कि इमरत की मौत प्राकृतिक मौत हुई है।
दूसरी ओर पुलिस अभी इस मामले में आरोपित से पूछताछ करने की बात कर रही है। अब सवाल यह है कि पिछले आखिर पिछले करीब 24 से अधिक घंटों से आरोपित से क्या पूछताछ कर रही है और कार्रवाई का खुलासा क्यों नहीं हो रहा है। इसका शायद कारण यह है कि अब तक पुलिस को चिकित्सकों के पैनल द्वारा किए गए मृतका के पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट अभी पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है।
तल्लीताल के थाना प्रभारी रोहताश सिंह सागर ने बताया कि आरोपित बुधवार शाम स्वयं ही पुलिस के पास आ गया था। वहीं सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि पुलिस अभी आरोपित से पूछताछ कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से, हमारे टेलीग्राम पेज से और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें। हमारे माध्यम से अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें।