‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 24, 2024

भाजपा नेता मुकेश बोरा पर दुष्कर्म का अभियोग दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

FIR Abhiyog Mukdama Darj Navin Samachar

नवीन समाचार, लालकुआं, 05 अगस्त 2024 (Rape case filed against BJP leader Mukesh Bora)। अल्मोड़ा के बाद अब नैनीताल जनपद की लालकुआं कोतवाली में भी एक भाजपा नेता पर दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद पुलिस ने अभियोग दर्ज कर लिया है। भाजपा नेता और नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर एक महिला ने दुष्कर्म और शारीरिक शोषण का गंभीर आरोप लगाया है।  

प्रशासक पद से हटाया

उधर निबंधक दुग्ध सहकारी समितियां उत्तराखंड ने मुकेश बोरा पर लगे आरोपों के बाद नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड लालकुआं के अध्यक्ष के बतौर उत्तराखंड सहकारी डेरी फेडरेशन लिमिटेड हल्द्वानी के प्रशासक पद से हटा दिया है और उनकी जगह डेरी विकास उत्तराखंड हल्द्वानी नैनीताल को नया प्रशासक नियुक्त कर दिया है।

Rape case filed against BJP leader Mukesh Bora Mukesh Bora (@MukeshB06809156) / Xप्राप्त जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता के कार रोड निवासी एवं नैनीताल दुग्ध संघ में वर्ष 2021 से दैनिक वेतनभोगी के रूप में कार्यरत 25 वर्षीय विधवा महिला ने पुलिस कप्तान को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि भाजपा नेता ने उसे नियमित करने के नाम पर 10 नवंबर 2021 को फोन कर काठगोदाम के नारीमन चौराहे स्थित एक होटल में बुलाया और वहां उससे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाये। वह रोने लगी तो उसे दैनिक वेतन भोगी के पद से भी हटाने की धमकी दी। महिला का कहना है कि अपने 2 बच्चों और लोकलाज के कारण डरकर चुप रही।

आरोप लगाया कि इसके कुछ दिन बाद पुनः आरोपित ने उसे अपने कार्यालय में बुलाया और गलत जगह पर छुवा और विरोध करने पर पूर्व की अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने व नौकरी से निकालने की धमकी दी। इसके बाद पुनः 26 दिसंबर 2021 को पुनः उसे उसी होटल में बुलाकर बिना अनुमति के शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया। साथ ही अपने चालक से भी धमकी दिलवाई। लिहाजा महिला ने आरोपित नेता से स्वयं की जान को खतरा बताते हुए एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई थी।

इस मामले को लेकर शनिवार को पीड़िता एक महिला अधिवक्ता के साथ लालकुआं कोतवाली पहुंची थी और वहां महिला उप निरीक्षक ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर उसके कलमबद्ध बयान दर्ज किए। इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी आंदोलन किया और बताया जा रहा है कि कई अन्य राजनीतिक लोग भी इस मुद्दे पर मुखर हैं।

लालकुआं की पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर रविवार को मुकेश बोरा व उनके चालक के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 376(02)(द) और 506 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आगे जांच के दौरान सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मुकेश बोरा का पक्ष (Rape case filed against BJP leader Mukesh Bora)

नैनीताल। इस मामले में नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने ‘नवीन समाचार’ से बात करते हुए आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है। कहा है कि लालकुआं, बिंदूखत्ता, हल्दूचौड़ व गौलापार के कुछ नेता जो दुग्ध संघ के चुनाव में उनके विरुद्ध थे, और नैनीताल दुग्ध संघ की छवि को खराब करने में पहले से संलग्न हैं, उन्हें नैनीताल दुग्ध संघ की उन्नति नहीं पच रही है।

वह ऐसे लोगों के विरुद्ध कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगे और जरूरत पड़ी तो दुग्ध उत्पादकों को साथ लेकर राजनीतिक लड़ाई भी लड़ेंगे। कहा कि यदि वह गलत हैं तो उन्हें फांसी दे दी जाये, उन्हें कोई गुरेज नहीं होगा। सवाल उठ रहा है कि 3 वर्ष पुराने मामले इतने वर्षों के बाद क्यों उठ रहे हैं। (Rape case filed against BJP leader Mukesh Bora)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  (Rape case filed against BJP leader Mukesh Bora, Nainital Dugdh Sangh Adhyaksh, Nainital News , Crime Against Women, Lalkuan News, Rape case filed against BJP leader Mukesh Bora, police starts investigation, BJP Leader Accused for Rape)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page