‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.30 करोड़ यानी 23 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

February 3, 2025

खुशखबरी : उत्तराखंड पुलिस में जल्द आरक्षियों के 2000 पदों पर भर्ती के लिये शुरू होगी प्रक्रिया

good News sarkari Naukari Jobs Employment Navin Samachar

नवीन समाचार, देहरादून, 28 अगस्त 2024 (Recruitment of 2000 Constables in Uk Police soon)। उत्तराखंड में पुलिस विभाग में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने 2,000 नए आरक्षियों पदों की भर्ती की योजना को मंजूरी दे दी है। माना जा रहा है कि इस कदम से पुलिस बल में कर्मियों की कमी दूर होगी, साथ ही प्रदेश के युवाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा।

(Recruitment of 2000 Constables in Uk Police soon)प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड पुलिस में आरक्षी से लेकर उप-निरीक्षक तक लगभग 2,500 पद रिक्त हैं, जिनमें से 2,000 पदों के लिये भर्ती प्रक्रिया के लिए आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी। भर्ती अभियान में सिविल पुलिस, प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी), और अग्निशामक सेवाओं के विभिन्न विभाग शामिल होंगे।

पिछले साल की रिक्तियां और नए पद

बताया गया है कि पिछले वर्ष हुई भर्ती प्रक्रिया में लगभग 1,700 पद भरे गए थे, लेकिन करीब 200 पद अभी भी खाली हैं। ये रिक्तियां उन उम्मीदवारों के कारण हुई थीं जिन्होंने नौकरी छोड़ दी थी या नौकरी मिलने के बाद भी नहीं आये। इस नए भर्ती अभियान में इन खाली पदों को भी शामिल किया जाएगा।

उप निरीक्षक भर्ती की प्रक्रिया भी जारी (Recruitment of 2000 Constables in Uk Police soon)

उत्तराखंड पुलिस में सब-इंस्पेक्टर यानी उप निरीक्षक-नागरिक पुलिस और अभिसूचना के पदों के लिए भर्ती पहले ही शुरू हो चुकी है। इस भर्ती के लिए अधिसूचना जनवरी 2024 में जारी की गई थी, जिसमें कुल 108 पदों को भरने के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 जनवरी से 20 फरवरी 2024 तक चली थी। आवेदन पोर्टल को 16 मार्च 2024 को फिर से खोला गया था और अंतिम तिथि 22 मार्च 2024 थी। इसके लिए लिखित परीक्षा 15 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।

उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि इस नई भर्ती से पुलिस बल को काफी मजबूती मिलेगी, जिससे अधिक प्रभावी और कुशल सेवा सक्षम हो सकेगी। भर्ती में सिविल पुलिस, प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) और अग्निशमन सेवाओं सहित विभिन्न इकाइयां शामिल होंगी। इससे राज्य के निवासियों को बेहतर पुलिस सेवा और सुरक्षा प्रदान की जा सकेगी। (Recruitment of 2000 Constables in Uk Police soon)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  (Recruitment of Constables in Police, Uttarakhand Police, Employment, Good news, Jobs in Uttarakhand Police, Government Jobs, Jobs in Uttarakhand, Police, Jobs in Uttarakhand Police, Uttarakhand Police,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page