डीएसबी परिसर के शोध विद्यार्थी बने सहायक प्राध्यापक, मिल रहीं बधाइयां
नवीन समाचार, नैनीताल, 2 जुलाई 2024 (Researchers of DSB became Assistant Professors)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में कार्यरत डॉ. शाहिद हुसैन व एसएसजे परिसर में कार्यरत डॉ. शैली तथा शोध छात्र भागवत जोशी व रागिनी राघव का चयन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से अंग्रेजी विषय में सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ है। इस पर कूटा यानी कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ सहित विश्वविद्यालय के उच्चाधिकारियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
बताया गया है कि भागवत जोशी व डॉ. शैली प्रो. एलएम जोशी के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे हैं। जबकि डॉ. शाहिद एवं रागिनी डॉ.हरिप्रिया पाठक के निर्देशन में शोध कार्य कर चुके हैं।
इन्होंने दी बधाई (Researchers of DSB became Assistant Professors)
उनके चयन पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीएस रावत, डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा, पूर्व निदेशक प्रो. एलएम जोशी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.संजय पंत, कार्यकारी कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, कूटा के अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी, महासचिव डॉ.विजय कुमार, डॉ.संतोष कुमार, प्रो.नीलू लोधियाल, प्रो.सुषमा टमटा, प्रो.अनिल बिष्ट, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.दीपिका पंत, डॉ.सीमा चौहान, अंग्रेजी विभाग की डॉ.हरिप्रिया पाठक, डॉ.शिवांगी चनियाल, डॉ.दीपिका पंत, डॉ.दीपाली जोशी, डॉ.ऋचा पांडे, कुमाऊं विश्वविद्यालय के पुरातन विद्यार्थी सेल के डॉ.बीएस कालकोटी व डॉ.एसएस सावंत आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Researchers of DSB became Assistant Professors, Research, DSB campus, Nainital, Assistant Professors, Uttarakhand Lok Seva Ayog, Researchers)