गर्भाशय के कैंसर के उन्मूलन के लिये कार्य करेगा रोटरी क्लब
-नाविकों को छाते और बाइक टैक्सी चालकों को हेलमेट भेंट किये
नवीन समाचार, नैनीताल, 11 जुलाई 2024 (Rotary Club will elimination of Cervical cancer)। रोटरी क्लब महिलाओं में सर्वाइकल यानी गर्भाशय के कैंसर के उन्मूलन के लिये कार्य करेगा। क्लब के डिस्ट्रिक्ट प्रेजीडेंट नीरव निमिश ने गुरुवार को नगर के बोट हाउस क्लब में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकार वार्ता में ‘नवीन समाचार’ द्वारा पूछे गये प्रश्न पर यह जानकारी दी। बताया कि इसके लिये परीक्षण की ढांचागत सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।
साथ ही प्रतिरोधक वैक्सीन लगाने एवं प्रसूति विशेषज्ञ चिकित्सकों, एएनएम व आशा कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित करने की व्यवस्था की जाएगी। इस तरह रोटरी क्लब का उद्देश्य सर्वाइकल कैंसर के मामलों को 80 प्रतिशत तक कम करना है। साथ ही छाती के केंसर की मेमोग्राफी जांच के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसके लिये क्लब सहायता करेगा।
वहीं स्थानीय शाखा के अध्यक्ष मनोज लांबा ने पूछे जाने पर बताया कि नगर के कैनेडी पांर्क में बनाये गये खुले जिम में लगातार उपकरणों के खराब होने को देखते हुए इसे एक बार पुनः पुर्नजीवित किया जाएगा। साथ ही कहा कि नैनीताल होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन की सहयोग से पार्क में सुरक्षा हेतु गार्ड की तैनाती तथा सीसीटीवी लगाए जाएंगे। इस अवसर पर क्लब की ओर से 5 नाविकों को छाते और 5 बाइक टैक्सी चालकों को हेलमेट भेंट किये गये। संचालन विक्रम स्याल ने किया। इस अवसर पर नरेंदर लांबा, जेके शर्मा व सुमित जेठी सहित बड़ी संख्या में रोटरियन मौजूद रहे।
सेंट मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज का इंटरेक्ट क्लब सम्मानित (Rotary Club will elimination of Cervical cancer)
इस दौरान नगर के सेंट मैरी कॉन्वेंट कॉलेज के इंटरैक्ट क्लब को प्रशस्ति पत्र पुरस्कार प्राप्त करने के लिए और चेष्टा अधिकारी को रोटरी समारोह के दौरान पर्यावरण समिति अध्यक्ष (2024-25) के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नीरव निमिश के हाथों सम्मानित किया गया। इस पर इंटरेक्ट क्लब की ओर से कहा गया कि इस सम्मान से उनकी समुदाय में सकारात्मक प्रभाव डालने की प्रतिबद्धता मजबूत होगी। (Rotary Club will elimination of Cervical cancer)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Rotary Club will elimination of Cervical cancer, Rotary Club, Rotary Club Nainital, Cervical cancer, Rotary Club, Rotary Club Nainital, Cervical cancer, work for the elimination of Cervical cancer, Uterine Cancer, Cancer,)