‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 15, 2024

नैनीताल में अब ‘भगवा जैकेट’ होंगे पर्यटन गाइडों की पहचान, फड़ वालों और चालकों का सत्यापन हुआ अनिवार्य, जीवन रक्षक तकनीक और व्हाइट वाटर कयाकिंग के लिए आवेदन आमंत्रित

Nainital Navin Samachar

-43 गाइडों को दिया गया ‘सॉफ्ट स्किल’ व्यवसायिक प्रशिक्षण
नवीन समाचार, नैनीताल, 14 नवंबर 2024 (Saffron Jacket will be Identity of Tourist Guide) नैनीताल में पर्यटन गाइड अब भगवा रंग की ओवरकोट-जैकेट में नजर आयेंगे। बुधवार को नैनीताल नगर पालिका में पर्यटन गाइडों के लिये आयोजित चार दिवसीय सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह के दौरान प्रशिक्षण में शामिल 43 पंजीकृत गाइडों को पुलिस अधीक्षक-अपराध एवं यातायात हरबंश सिंह की उपस्थिति में जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने यह जैकेट और प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस दौरान पहली बार गाइड इस नयी जैकेट में नजर आये।

(Saffron Jacket will be Identity of Tourist Guide)
भगवा जैकेटों की नयी पहचान में पर्यटन गाइड प्रशिक्षण के प्रमाण पत्रों के साथ।

इस दौरान श्री भंडारी ने कहा कि यह जैकेट ड्रेस कोड के रूप में गाइडों की पेशेवर पहचान के प्रतीक है और उनकी छवि को बेहतर बनाने में सहायक होंगे। बताया गया कि इस 4 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान गाइडों को संचार कौशल, ग्राहक संतुष्टि, व्यक्तित्व विकास, पर्यटकों की सुरक्षा, पेशेवर छवि, टीमवर्क और नैतिकता जैसे विषयों पर प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षकों में सॉफ्ट स्किल विशेषज्ञ सोहन चौधरी, होटल प्रबंधन संस्थान रामनगर के प्राचार्य डॉ. संजय सिंह और पूर्व पर्यटन निदेशक डॉ. आनंद कुमार सिंह शामिल रहे। इस अवसर पर पूर्व पर्यटन निदेशक आनंद सिंह, समर्पित मीडिया सोसाइटी के पंकज शर्मा, जिला पर्यटन कार्यालय के पंकज और नगर पालिका से शिवराज सिंह भी उपस्थित रहे।

नैनीताल में फड़ व्यवसायियों और चालकों के दस्तावेजों का सत्यापन अनिवार्य (Saffron Jacket will be Identity of Tourist Guide)

नैनीताल। नगर पालिका परिषद नैनीताल क्षेत्र में सभी फड़ व्यवसायियों, नाव चालकों, घोड़ा चालकों, टैक्सी चालकों और बाइक चालकों के व्यवसाय से संबंधित दस्तावेजों के सत्यापन को अनिवार्य घोषित किया गया है। इस हेतु नगर पालिका के सर्वे टीम के माध्यम से 18 नवंबर से 30 नवंबर के बीच चरणबद्ध तरीके से सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

संयुक्त मजिस्ट्रेट IAS वरुणा अग्रवालसंयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने बताया कि 18 से 23 नवंबर तक फड़ व्यवसायियों का सत्यापन किया जाएगा जबकि 25 से 30 नवंबर तक नाव मालिकों और चालकों, घोड़ा मालिकों और चालकों तथा टैक्सी और बाइक चालकों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सत्यापन के लिए सभी व्यवसायियों और चालकों को आधार कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, क्षेत्रीय निवास प्रमाण, वैधानिक कार्यवाही नहीं होने का शपथ पत्र, पुलिस सत्यापन, नगर पालिका की भूमि पर अतिक्रमण नहीं होने, आय के श्रोत पत्र और व्यवसाय से संबंधित सक्षम सरकारी विभाग द्वारा निर्गत प्रारूप पर शपथ पत्र जमा करना अनिवार्य होगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सत्यापन के दौरान यदि किसी प्रकार की अवैधता या शिकायत पाई गई तो संबंधित व्यक्ति की पात्रता तत्काल निरस्त कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

जीवन रक्षक तकनीक और व्हाइट वाटर कयाकिंग कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित

नैनीताल। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद देहरादून ने राष्ट्रीय जल क्रीड़ा संस्थान (एनआईडब्लूएस) गोवा के सहयोग से 25 दिवसीय जीवन रक्षक तकनीक और व्हाइट वाटर कयाकिंग कोर्स ऋषिकेश में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है। इस कार्यक्रम में नैनीताल सहित सभी जिलों से एक-एक प्रशिक्षु का चयन किया जाएगा। (Saffron Jacket will be Identity of Tourist Guide)

जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि प्रशिक्षुओं का चयन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थियों के लिये उत्तराखंड का मूल निवासी होना, आयु सीमा 18-28 वर्ष के बीच होना, कयाकिंग का आधार ज्ञान होना और 100 मीटर तैराकी अधिकमत 3 मिनट में करने में सक्षम होना व उसके पास शारीरिक रूप से स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी 16 नवंबर 2024 की शाम 4 बजे तक जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय नैनीताल में संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Saffron Jacket will be Identity of Tourist Guide, Nainital News, Tourism News, Nainital, tourism guides, Saffron Jacket, soft skills training, verification, stall vendors, boat operators, horse riders, taxi drivers, bike drivers, white water kayaking, life saving techniques, Uttarakhand Tourism Development Council, Rishikesh, skill development, Nainital Municipal Corporation, Atul Bhandari, Harbansh Singh, professional identity, certification, safety training, Kayaking course, youth development, tourist safety, professional image, Now ‘saffron jackets’ will be the identity of tourist guides in Nainital, verification of stall traders and drivers has become mandatory in Nainital, applications invited for life saving techniques and white water kayaking,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page