सैलूनों के संचालन व होटलों पर कर्मचारियों के उत्पीड़न को लेकर उठाये भाजपाइयों ने सवाल
नवीन समाचार, नैनीताल, 01 जून 2020। नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर में सैलून व ब्यूटी पार्लरों के संचालन पर सवाल उठाते हुए एसडीएम को ज्ञापन सोंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि कुछ सैलूनों व ब्यूटी पार्लरों के द्वारा तय दिशा-निर्देशों के अनुरूप अपने यहां आने वाले लोगों के नाम, पते व फोन नंबर नोट करने, शारीरिक दूरी, सैनिटाइजर, मास्क, ग्लब्स आदि का पालन न करने तथा वर्तमान तय मूल्य से अधिक मूल्य वसूलने का आरोप लगाया है, और इनमें रेट लिस्ट लगवाने व नियमों का पालन सुनिश्चित करने को कहा है। इसके साथ ही एक अन्य ज्ञापन में उन्होंने कोरोना की महामारी व लॉक डाउन के दौरान कुछ होटल व्यवसायियों के द्वारा कर्मचारियों को वेतन न देने व उन्हें नौकरी से निकालने का भी आरोप लगाया है। ज्ञापन सोंपने वालों में नगर मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, अरविंद पडियार, भूपेंद्र बिष्ट, राहुल पुजारी, दयाकिशन पोखरिया, सोनू साह, दीपिका बिनवाल, किशन पांडे व विक्की राठौर आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
चित्र परिचयः 01एनटीएल-3ः नैनीताल: एसडीएम विनोद कुमार को ज्ञापन सोंपते भाजपा कार्यकर्ता।