
नवीन समाचार, हल्द्वानी, 26 फरवरी 2024 (Salman Khan HYCs Instagram ID Blocked)। बनभूलपुरा में मुस्लिम समुदाय के लोगों को छह लाख रुपये बांटने वाले सलमान खान पर कानून का शिकंजा कस गया है। इंस्टाग्राम ने उसकी आइडी हटा दी गई है। जिस आइडी को हटाया है, उसमें सलमान के तीन मिलियन यानी 30 लाख फालोअर थे।
नये अकाउंट भी बना दिये हैं (Salman Khan HYCs Instagram ID Blocked)
अलबत्ता उसने इसके बाद भी इंस्टाग्राम पर कम से कम 4 नये अकाउंट बना दिये हैं और उन पर नये वीडियो डालने शुरू कर दिये हैं। साथ ही ट्विटर पर एक पोस्ट डालकर कहा है कि हम जरूरतमंदों के लिये अपना काम जारी रखेंगे और जल्द अपनी आईडी भी हासिल कर लेंगे।
उल्लेखनीय है कि आठ फरवरी को बनभूलपुरा उपद्रव के बाद से सलमान खान एचवाइसी नाम का एक हैदराबाद का रहने वाला युवक लगातार इंस्टाग्राम आइडी पर पोस्ट कर रहा था। उसने बनभूलपुरा उपद्रव में मारे गए लोगों की मदद के लिए रुपये जमा करने के लिए बार कोड भी शेयर किया था। इसके बाद 16 फरवरी को उसने अपने एक दोस्त के साथ बनभूलपुरा आकर रुपये बांटे थे, जिसमें वह लोगों से कह रहा था कि अल्लाह ने उसे भेजा है।
वीडियो प्रसारित होने के बाद 17 फरवरी को पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए पकड़ा था और बाद में छोड़ दिया था। पूछताछ में सलमान ने बताया था कि वह हैदराबाद के एक एनजीओ से जुड़ा है और लोगों की मदद करता है। भारी मात्रा में रुपये बांटने पर पुलिस का शक गहरा गया था। (Salman Khan HYCs Instagram ID Blocked)
पुलिस ने उसके एनजीओ की डिटेल खंगाली और आइडी ब्लॉक कराने की तैयारी की। शनिवार को सलमान की तीन मिलियन फालोअर वाली आइडी इंस्टाग्राम से हट गई है। इसके अलावा पुलिस ने उसकी एनजीओ के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही लोगों से ऐसी एनजीओ को मदद न करने की अपील करते हुए कार्रवाई के प्रति चेताया है। (Salman Khan HYCs Instagram ID Blocked)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Salman Khan HYCs Instagram ID Blocked)