स्कूल के लिए निकली नाबालिग छात्रा होटल में लड़के के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिली, अश्लील पॉर्न वीडियो बनाए जाने की संभावना
School ki jagah hotel men porn video, Minor girl student left for school found in objectionable position with boy in hotel, possibility of making obscene porn videos, skool ke lie nikalee naabaalig chhaatra hotal mein ladake ke saath aapattijanak sthiti mein milee, ashleel porn veediyo banae jaane kee sambhaavana
नवीन समाचार, बाजपुर, 13 मई 2023। जीवन में जरा सी गलती पूरी जिंदगी खराब कर सकती है। ऊधमसिंह नगर के बाजपुर में एक नाबालिग छात्रा को एक युवक पर भरोसा करना भारी पड़ गया। स्कूल के लिए निकली लड़की स्कूल जाना छोड़ लड़के के पास पहुंच गयी और लड़का उसे एक होटल में ले गया। यह भी पढ़ें : बड़ा राजनीतिक विश्लेषण: कर्नाटक विधान सभा चुनाव परिणाम का सबसे बड़ा संदेश, गांधी परिवार के लिए बजी खतरे की ‘जोर की घंटी’
इस बीच पुलिस ने होटल में छापेमारी कर दी। इस दौरान पुलिस को नाबालिग छात्रा और उसका दोस्त होटल में आपत्तिजनक स्थिति में मिले। जांच में यह बात भी सामने आ रही है कि युवक नाबालिग छात्रा के साथ नग्नावस्था में अश्लील पॉर्न वीडियो बना रहा था। पुलिस ने मामले में यूपी के रहने वाले एक युवक सहित तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। होटल के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। यह भी पढ़ें : भाजपा के लिए जरूरी थी कर्नाटक की हार
एंटी हृयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी बसंती आर्य ने बताया कि उन्होंने गड़बड़ी की शिकायत पर बाजपुर के दोराहा रोड स्थित कहलो रेस्टोरेंट एंड बार में पुलिस बल के साथ छापा मारा। इस दौरान कमरे की तलाशी ली तो वहां एक युवक और छात्रा आपत्तिजनक हालत में मिले। युवक ने अपनी पहचान 20 वर्षीय मोहनीश निवासी मुडिया पिस्तौर बाजपुर मूल निवासी उत्तर प्रदेश बतायी। वहीं लड़की नाबालिग और एक स्कूल की छात्रा निकली। यह भी पढ़ें : ‘द हल्द्वानी स्टोरी’ पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान, धर्म-नाम छुपाकर लड़की से दुष्कर्म करने के आरोपित के मोबाइल में मिली कई लड़कियों के अश्लील वीडियो…
इस मामले में नाबालिग को कमरा देने के आरोप में होटल के कर्मी परविंदर निवासी मुजफ्फरनगर तथा प्रीतपाल निवासी जसपुर खुर्द को भी हिरासत में लिया है पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में अभियोग दर्ज कर लिया है। एएचटीयू प्रभारी बसंती आर्य ने बताया कि कमरे में छात्रा का आपत्तिजनक स्थिति का पॉर्न वीडियो बनाने की बात भी सामने आई है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।