Astha Crime Rape

‘द हल्द्वानी स्टोरी’ पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान, धर्म-नाम छुपाकर लड़की से दुष्कर्म करने के आरोपित के मोबाइल में मिली कई लड़कियों के अश्लील वीडियो…

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, नैनीताल, 12 मई 2023। हल्द्वानी में ‘द केरल स्टोरी’ की तर्ज पर अपनी धर्म-नाम की पहचान छुपा कर एक युवती को लिव-इन में साथ रखकर लगातार दुष्कर्म करने के मामले में महिला आयोग ने संज्ञान लिया है, और नैनीताल जिला प्रशासन को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। वहीं इस मामले में यह खुलासा भी हुआ है कि पुलिस की जांच में आरोपित के मोबाइल से कई लड़कियों के नंबरों के साथ कई लड़कियों के नग्न फोटो, और अश्लील सेक्स वीडियो भी हाथ लगे हैं। यह भी पढ़ें : तिहरे हत्याकांड में एक और शव मिला, चौथा शव भी महिला का, अनाथ हो गए हत्यारोपित के डेढ़ व तीन वर्षीय बच्चे

उल्लेखनीय है कि नैनीताल जिले में हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में रहने वाले मूलतः बाजपुर निवासी फरमूद नाम के युवक ने अनमोल बनकर अपनी सहकर्मी युवती से दोस्ती का जाल फेंककर और उसे कथित प्यार के झांसे में फंसा कर कई बार दुष्कर्म किया। यह भी पढ़ें : नैनीताल: दुर्घटना में 18 वर्षीय युवक के सीने के आर-पार हुआ 5 सूत का सरिया

इस मामले में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कड़ा रुख अख्तयार किया है। उन्होंने कहा है कि देवभूमि में ऐसा प्रकरण सामने आना दुर्भाग्यपूर्ण और अत्यंत चिंता का विषय है। इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए कंडवाल ने नैनीताल जनपद के एसएसपी से फोन पर वार्ता कर मामले में जानकारी ली और इस मामले में सख्ती से कार्यवाही के निर्देश दिए। यह भी पढ़ें : युवकों एवं पुलिस कर्मी के बीच मारपीट, अवैध वसूली के आरोप भी, एसपी ने सोंपी जांच…

बताया गया है कि एसएसपी ने आयोग अध्यक्ष को बताया कि मामले के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला आयोग ने पुलिस को नौकरी पेशा, रेहड़ी ठेली वालों समेत सभी बाहरी लोगों का सत्यापन करने और बाहर से रहने आने वाले लोगों की गतिविधियों पर निगरानी रखने को कहा है। यह भी पढ़ें : बड़ा राजनीतिक विश्लेषण: कर्नाटक विधान सभा चुनाव परिणाम का सबसे बड़ा संदेश, गांधी परिवार के लिए बजी खतरे की ‘जोर की घंटी’

आयोग ने कहा है कि यदि किसी भी धर्म की आस्था के प्रतीकों का इस्तेमाल करते हुए अपनी पहचान छुपा कर किसी भी महिला के साथ गलत होगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में अब सख्त धर्मांतरण कानून भी बना है। देवभूमि को दूषित करने वाले ऐसे अपराधियों को बिल्कुल नही छोड़ा जाएगा। साथ ही उन्होंने अपील जारी की है कि परिवारों को आवश्यकता है कि वो अपने बच्चों पर नजर रखे कि उनके संपर्क में कौन लोग हैं। यह भी पढ़ें : चार बच्चों के पिता-व्यवसायी ने शादी-बच्चों की बात छुपाकर युवती से 4 वर्ष तक किया दुष्कर्म

लग्जरी कार और बुलेट लेकर घूमता था मामूली प्राइवेट नौकरी करने वाला आरोपित

स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपित युवक हल्द्वानी के एक मॉल में महज 15 हजार की नौकरी करता था, लेकिन उसके पास लग्जरी कार और महंगी बुलेट है। आरोपित अपनी शान-औ- शौकत से लड़कियों को झांसे में लेता था। आरोप है कि वह करीब 10 लड़कियों के संपर्क में था। जांच में सामने आया है कि आरोपित मुखानी थाना क्षेत्रांतर्गत एक स्थानीय व्यक्ति के मकान में डेढ़ साल से बिना सत्यापन कराये किराए पर रह रहा था। यह भी पढ़ें : नैनीताल: ढाबे की आढ़ में शराब पिलाने वाला गिरफ्तार, खुले में पीने वाले 6 शराबियों पर भी कार्रवाई

पुलिस ने सत्यापन न कराने पर मकान मालिक का चालान भी काटा है। सभी मकान मालिकों को कोई भी किरायेदार रखने से पहले सत्यापन कराने की हिदायत दी है। बताया है कि आरोपित का मोबाइल और आधार कार्ड पुलिस के कब्जे में हैं। मोबाइल को जांच के लिए भेजा गया है। मामले की तफ्तीश की जा रही है। मजिस्ट्रेट के सामने 164 के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply